20 करोड़ फीस लेकर 5cr का कलेक्शन देने वाले एक्टर्स पर भड़के करण जौहर

बॉलीवुड फिल्मों को पिछले साल थिएटर्स में जनता से काफी फीका रिस्पॉन्स मिला. बड़ी फिल्मों के कमजोर बिजनेस के 

बाद हर तरफ लोग इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिक्कत क्या है 

मास्टर्स यूनियन पॉडकास्ट पर नजर आए करण जौहर ने कहा कि बॉलीवुड को लेकर वो बहुत इमोशनल हैं, मगर ये उनकी फेवरेट इंडस्ट्री नहीं है 

करण बोले, 'मुझमें बहुत इमोशन हैं (बॉलीवुड के लिए). मेरा दिल हिंदी सिनेमा में बसता है. लेकिन आप अगर एक बिजनेस पर्सन 

के तौर पर मुझसे पूछेंगे, तो मुझे लगता है तेलुगू ज्यादा फायदेमंद इंडस्ट्री है.' जब करण से पूछा गया कि इंडस्ट्री में पैसे कमाता कौन है? 

 तो उन्होंने कहा, 'ये बहुत दुख की बात है लेकिन अगर आपको 5 करोड़ की ओपनिंग मिल रही है 

और फीस आप मुझसे 20 करोड़ मांग रहे हैं, ये कैसे सही है? भ्रम एक ऐसी बिमारी है जिसकी कोई वैक्सीन नहीं होती 

करण जौहर ने ये भी बताया कि आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च करने वाली उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हिट थी 

फिर भी उन्हें नुकसान हुआ था. करण ने बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें कहा था 'फिल्म कभी फेल नहीं होती, बजट फेल होता है