Dream11 क्या है?
आपको बता दे की Dream11 भारत का सबसे पॉपुलर Fantasy Application हैं, जहां पर आप Cricket, Kabadi,. Football और हांकी जैसे स्पोर्ट्स मैचों का फैंटसी टीम को बनाकर कॉन्टेस्ट को ज्वाइन कर पैसा कमा सकते हैं।
आपको यह मालूम नही हैं की आखिर Fantasy Team बनाना क्या होता हैं। तो आपको हम बताते चले की जब किसी स्पोर्ट्स मैच होता हैं।
किसी फैंटेसी ऐप के माध्यम से उस मैच में खेल रहे खिलाड़ी के Virtual Player को चुनकर एक टीम बनाते हैं। आपके बनाए गए वर्चुअल प्लेयर का संबंध सीधे मैच में खेल रहे Real Player से होता हैं।
उदाहरण के लिए आज कही क्रिकेट मैच हो रहा हैं, जिसमे विराट कोहली खेल रहे हैं। और उस क्रिकेट मैच का कॉन्टेस्ट Dream11 पर चल रहा हैं।
तो आप Dream11 में विराट कोहली के साथ साथ और 10 प्लेयर को चुनना होगा , ( क्योंकि Dream11 में Fantasy Cricket Team बनाते समय आपको कुल 11 Player को चुनना होता हैं ) तो जैसा की हम कह रहे थे की आपने एक टीम बनाया।
जिसमे आपने विराट कोहली के साथ साथ अन्य 10 खिलाड़ियों को शामिल किया, अब इसके बाद अगर रीयल क्रिकेट मैच में विराट कोहली अगर अच्छा खेलता हैं। तो आपके Dream11 में बनाए गए विराट कोहली के भी रैंकिंग बढ़ने लगता हैं।
और आप कॉन्टेस्ट जितने के करीब आते रहते हैं। लेकिन अगर वही रीयल क्रिकेट मैच में विराट कोहली अच्छा नहीं खेल।पाता हैं। तो आपके Dream11 में बनाए गए Team की Ranking घटने लगती हैं।
और आप आप कॉन्टेस्ट हारने के करीब आने लगते हैं। तो कुछ इस प्रकार Dream11 तथा बाकी के Fantasy Application काम करती हैं।
लेकिन सभी Fantasy Application में सबसे ऊपर नाम Dream11 का ही आता हैं। DREAM11 FANTASY Application की दुनिया में कितना पॉपुलर ऐप हैं। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की
2019 के अप्रैल महीने में इसको Unicorn Club में Entry की गई थी , और Dream11 पहला ऐसी Company बनी जो इंडिया के तरफ से पहली बात Unicorn Club में शामिल हुई ।
Dream11 App को कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको हम बता देना चाहते हैं की Dream11 App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, क्योंकि Google Play Store इस तरह के App को अनुमति नहीं देता हैं, जहाँ पर आप पैसा लगाकर पैसे कमाते हैं | इसलिए अगर आप Dream11 App को Download करना चाहते हैं |
- सबसे पहले अपना Browser को Open करें , इसके बाद आप सर्च के आप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप Dream11 को Search करें
- अब इसके बाद आपके सामने Dream11.com एक वेबसाइट आएगी, आप उसे Open कर ले
- इसके बाद आप Dream11 App के Download Page पर पहुँच जायेगे
- अब यहाँ पर आपको Download App का आप्शन मिलेगा, बस Dream11 App को Download करने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में Dream11 App Download हो जायेगा।
- अब यहाँ पर आपको Download App का आप्शन मिलेगा, बस Dream11 App को Download करने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में Dream11 App Download हो जायेगा,
- वैसे अगर आप चाहे तो निचे दिए गए Download के आप्शन पर क्लिक करके भी इस App को Download कर सकते हैं |
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए
Dream11 App को Download कर लिया हैं, तो अब आपको इसपर अपना एक Account बनाना होगा, वैसे तो Dream11 पर एक Account बनाना काफी ज्यादा आसान काम हैं |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किये गए Dream11 App को Install कर लेना, इसके बाद अब आपको Dream 11 App को ओपन करना हैं |
- अब यहाँ पर सबसे पहले Dream11 में आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा, यहाँ पर आपको English. Hindi और Kannada ही भाषा का आप्शन मिलता हैं, इसलिए आपको उन्ही तीनो में से किसी एक भाषा का चुनाव करके Continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
- अब आपके सामने Register का Option आ जायेगा, लेकिन आपको Register के आप्शन पर ना Click करके निचे दिए गए Invited By A Friend के आप्शन पर क्लिक करना हैं, ताकि आपको हमारे तरफ से कुछ Bonus Amount मिल सके।
- अब इसके बाद आपको सबसे ऊपर हमारा Invite Code REDHUS16QR को डाल देना हैं, जैसा की निचे दिए गए Guide Images में दर्शाया गया हैं |
और उसके बाद आपको निचे आकर अपना एक Active मोबाइल नंबर को दे देना हैं, अब ये सब काम करने के बाद आपको निचे आकर Register के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर Dream11 के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आएगा, आपको बस अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को डाल देना हैं, बस इतना करते ही आपका Successfully Dream11 पर एक Account बन जायेगा,
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
आप मुख्य रूप से केवल 2 ही तरीको से Dream11 से पैसा कमा सकते हैं, Dream11 से पैसा कमाने का पहला तरिका हैं एक Fantasy Team बनाना, वही इससे पैसे कमाने का दूसरा तरिका Refer & Earn का हैं।
-
Team बनाकर Dream11 से पैसे कमाए
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया था की Dream11 एक ऐसा App हैं, जहाँ पर आप बहुत सारे स्पोर्ट्स मैचो का Fantasy Team को बना सकते हैं, दरअसल Dream11 App में बहुत सारे Matches के Contest चलते रहते हैं, आपको बस अपने पास से कुछ Entry Fees को लगाकर अपना अनुमान लगाकर एक दमदार Team बनानी हैं |
इसके बाद अगर आपने जिन जिन Pkayer को अपने Team में शामिल किया हैं, वो अगर आप Real Match में अच्छा खेलते हैं, तो आपके Dream11 में बनाये गए उनके Vurtual Player की Ranking बढ़ती हैं, और अगर आपकी Ranking बाकी मेंबर से अच्छी हो जाती हैं | तो आप Dream11 से लाखो यहाँ तक की करोडो रूपए जीत जाते हैं |
-
Dream 11 पर गेम कैसे खेले?
दोस्तों Dream 11 पर गेम खेलना भी बहुत आसान है, Dream 11 पर गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले तो Dream 11 में अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आपको Dream 11 एप्लीकेशन ओपन करनी है।
फिर आपके सामने बहुत सारे खेल दिख जाएंगे, जैसे क्रिक्रेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि, आप उनमें से किसी भी खेल को सिलेक्ट कर लीजिए।
उसके बाद आपको अपना मनपंसद मैच चुनना है, उसके बाद आपको ऊपर बताए गए तरीके से टीम बनानी है।
उसके बाद आपको कॉन्टेस्ट का सेक्शन दिखेगा, आपको कॉन्टेस्ट के सेक्शन में जाना है और अपने मनपसंद कॉन्टेस्ट को जॉइन कर लेना है, फिर आप My contest के सेक्शन में जाकर अपने गेम की रैंकिंग देख सकते हैं।