Google Search History Ko Delete Kaise Kare | कैसे करें अपने गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट, कहां स्टोर होती है आपकी एक्टिविटी

Google Search History Ko Delete Kaise Kare

Google Search History Ko Delete Kaise Kare: दरअसल आपको बता दूं कि आप सभी के मन में यह बात आती होगी की गूगल से अपनी सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें तो आपको बता दूं कि गूगल पर आपको सभी एक्टिविटी रिकॉर्ड की जाती है ध्यान से आप सिर्फ अपने अकाउंट को सर्च कर उसे डिलीट कर सकते हैं।

आपको बता दूं कि आपके मन में जितने भी सवाल आते हैं वह सभी सवाल आप गूगल पर सर्च(Google Search) करते हैं कई बार आप गूगल पर ऐसी बातें सर्च करते हैं जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आप से अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट या मैनेज का तरीका आपको पता नहीं होता है गूगल पर आपने क्या सर्च किया है उसे देख सकते हैं आप चाहे तो इसे डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं आपको सर्च के आधार पर गूगल आपको दूसरा सर्च रिजल्ट भी दिखाता है आज हम आपको गूगल सर्च हिस्ट्री एक्सेस करने और डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं।

  • आप सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट से गूगल पर लॉगिन करें।
  • अब आपको लगे कि गूगल पर माय एक्टिविटी लिखकर इंटर करना है पहला सर्च रिजल्ट आ जाएगा आपके सामने
  • अब यह आपको माय एक्टिविटी google.com या एक्टिविटी वेबसाइट पर ले जाएगा
  • जब आप इस ऑप्शन पर होंगे तो आपके पेज पर माय एक्टिविटी देखेगा
  • अब आपको नीचे सर्च क्वींस और रिजल्ट दिखाई देगा
  • इस के लेफ्ट में आइटम मैं आपकी एक्टिविटी एक-एक करके दिखेगी वही डबल व्यू में आपके टोकरी के हिसाब से अपनी सर्च एक्टिविटी देख सकते हैं
  • सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स है जहां आप अपनी एक्टिविटी सर्च कर सकते हैं
  • इसके साइड में आपको 3dot नजर आएंगे जिसे हैम बर्गर आइकॉन भी कहते हैं
  • अब आप इस विकल्प को क्लिक करने के बाद आप डेट के हिसाब से एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं
  • आपको लगेगी डिलीट एक्टिविटी बाय का ऑप्शन मिलेगा इसे क्लिक करके आपको गूगल की हर सर्विस की लिस्ट दी जाएगी
  • अगर आप इन जगहों पर आपकी कुछ एक्टिविटी रिकॉर्ड होती है आप चाहे तो सिलेक्ट करके इन्हें हर जगह से डिलीट कर सकते हैं
  • आप की एक्टिविटी सभी जगह से डिलीट हो जाएगी

ऐसा करने के बाद आप सिर्फ अपने फोन की हिस्ट्री आईटीबीटी डिलीट कर रहे हैं यह सिर्फ आपके अकाउंट से डिलीट की जा रही है गूगल के सर्वर पर अभी भी आप की एक्टिविटी स्टोर ही रहेगी।(Google Search History Ko Delete Kaise Kare)

Google Search History Ko Delete Kaise Kare
Google Search History Ko Delete Kaise Kare

Read Also 

डिलीट के बाद भी यहां स्टोर होती है आपकी एक्टिविटी /Google Search History Ko Delete Kaise Kare

Google Search History Ko Delete Kaise Kare: आपको बता दूं कि जब आप अपने गूगल अकाउंट से एक्टिविटी अ सर्च हिस्ट्री को डिलीट करते हैं तो उसके बाद गूगल अपना काम शुरू करता है गूगल के मुताबिक यूजर के द्वारा सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद कंपनी भी अपने स्टोरों से कुछ डाटा डिलीट कर देती है

लेकिन गूगल आपका कुछ डाटा डिलीट करने के बाद भी हमेशा के लिए डाटा रिस्टोर रखता है आपकी सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी गूगल इस बात का डाटा रखता है कि आपने कौन-कौन से दिन क्या डाटा सर्च किया है गूगल का कहना है कि कंपनी बिजनेस पॉलिसी की के लिए भी एक्टिविटी स्टोर की जाती है इसका मतलब है कि अगर आप अपनी सर्सीसी को किसी तरह मैनेज कर लेते हैं तो भी आपका सर्च की गई इंफॉर्मेशन गूगल के सर्वर पर स्टोर हो जाती है जिसे किसी खास परिस्थिति में देखा जा सकता है(Google Search History Ko Delete Kaise Kare)

गूगल पर वीडियो एक्टिविटी डिलीट करें कैसे/ Google Search History Ko Delete Kaise Kare

  • आपको बता दूं कि वीडियो सर्च करने के बाद भी जब आप उसे डिलीट कर देते हैं तो एक्टिविटी डिलीट करने के लिए आपको यहां पर गूगल माय एक्टिविटी पेज पर सर्च यूटिलिटी के नीचे डिलीट बटन का प्रयोग करना है
  • डिलीट पर क्लिक करने के बाद ऑल टाइम पर क्लिक करना है और टाइम पर क्लिक करने के बाद आपको सारे प्रोडक्ट को चेक कर देना है
  • इसके बाद से यहां पर इस कॉल करके नीचे आएंगे और सबसे नीचे आने के दूसरे नंबर पर वीडियो का सर्च  आता है।
  • वीडियो सर्च पर क्लिक करना है यानी चेक बॉक्स चेक कर देना है और नेक्स्ट के  बटन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने  कंफर्म पेज ओपन होगा।
  • जिसमें आपकी एक्टिविटी को डिलीट करने के बारे में आपको इंफॉर्मेशन दी जाएगी और डिलीट नाउ का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • यदि आप यहां से डिलीट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका वीडियो सर्च एक्टिविटी से डिलीट हो जाएगा।
  • आप चाहे तो यहां से इसके बारे में preview more करके और भी जानकारी ले सकते हैं।
  • उसके बाद से डिलीट बटन पर क्लिक कर आप इस विधि से आप गूगल पर वीडियो सर्च(Google Search) एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं।

गूगल पर एक्टिविटी कंट्रोल कैसे करें /Google Search History Ko Delete Kaise Kare

  • आपको बता दूं कि गूगल पर एक्टिविटी कंट्रोल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल माय एक्टिविटी पेज पर बाएं साइड में जो ऑप्शन दिख रहे हैं उसमें एक्टिविटी कंट्रोल पर क्लिक कर सकते हैं अपने मोबाइल में जब आप गूगल को खोलेंगे तो।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में  स्क्रीन पर एक एक्टिविटी कंट्रोल का नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जब आप यहां पर web & app activity पर पर सबसे पहले नंबर दिखाई देगा।
  • अगर आप चाहेंगे तो अपने हिसाब से टर्न ऑन कर सकते हैं या फिर इसको ऑफ कर सकते हैं
  • इसके बाद मान लीजिए कि आप चाहते हैं नहीं है कि गूगल आपक बारे में ज्यादा जानकारी ले तो आप भी अपनी सर्च कर रहे हैं जैसे कि एप्लीकेशन वेबसाइट या फिर अन्य गूगल सर्विस है तो आप यहां से इसको चेक किया अन चेक कर सकते हैं
  • आपको बता दूं कि गूगल इन सारी चीजों पर नजर नहीं रख पाएगा इसके अलावा आप अपने लोकेशन हिस्ट्री को मैनेज कर सकते हैं।
  • आप अपनी हिस्ट्री को ऑफ कर सकते हैं यदि ऑफ है तो ऑन कर सकते हैं
  • इसके अलावा आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री को यहां से मैनेज कर सकते हैं
  • यदि आप चाहते हैं कि यूट्यूब पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री रिकॉर्ड न हो तो आप यहां ऑफ कर सकते हैं
  • इन सब तरीकों के द्वारा आप गूगल पर अपनी एक्टिविटी कंट्रोल आसानी से कर सकते हैं

Read More

Leave a Comment