दरअसल आपको बता दूं कि वोडाफोन सिम(Vodafone) की कॉल डिटेल कैसे निकाले जी हां दोस्तों आपको बता दूं कि वोडाफोन नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल कैसे प्राप्त करें इसके लिए आपको वोडाफोन के प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको वोडाफोन कॉल डिटेल का नया गाइड पसंद आएगा आपको इसमें हम आपको कॉल डिटेल की पूरी जानकारी देंगे
कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री क्या होता है
आपको बता दूंगी किसी भी मोबाइल फोन का कॉल हिस्ट्री को कॉल डिटेल या कॉल लॉग के रूप में भी जाना जाता है जिसमें इनकमिंग आउटगोइंग और मिस कॉल का एक विस्तृत विवरण रिकॉर्ड होता है
कॉल हिस्ट्री से आप बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि कॉलर का नाम मोबाइल नंबर किसी देश का कोड कॉल का प्रकार सभी सटीक जानकारी इसके अलावा सही दिनांक और कॉल की समय जान सकते हैं कि कौन आदमी कितना देर तक बात किया है और किस समय
वोडाफोन(Vodafone) की कॉल डिटेल क्यों निकालें
आपको बता दूं कि कई बार हमारे बीच दुविधा उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से हम किसी भी मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकालने के लिए बहुत शख्स जरूरी हो जाता है ऐसी भी बहुत परिस्थिति आती है जिसमें वोडाफोन(Vodafone) कॉल और s.m.s. डिटेल की ऑनलाइन जांच करने की जरूरी हो जाती है।
- आप अपने परिवार या दोस्तों की कॉल गतिविधि पर नजर रखने के लिए आपको जरूरी पड़ सकता है या अपने जीवनसाथी
- आपके अपने बच्चों का कॉल विवरण ट्रैक करने के लिए यह बहुत जरूरी है
- या आपको कोई भी डायल नंबर निकालना हो या भूल गए नंबर या कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए उस नंबर को आप देख सकते हैं
- इसके अलावा यदि आपके किसी व्यक्ति को अपना वोडाफोन मोबाइल दिया है और आप जाना चाहते हैं कि किसी नंबर पर आपके मोबाइल से कॉल तो नहीं आई है
- पुलिस केस या क्राइम सिचुएशन क्रिएट हो जाए तो कॉल ट्रैकिंग करना बहुत जरूरी होता है इससे पता चलता है कि कौन आदमी क्राइम किया है क्योंकि इससे मैं सारी जानकारी उपलब्ध रहती है कहां से फोन किया गया है कितने बजे किया गया है
आज हम आपको बताते हैं कि वोडाफोन सिम(Vodafone) की कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं आप आसानी से
आपको हम वोडाफोन(Vodafone) मोबाइल की कॉल डिटेल पता करने के लिए 2 तरीके बता रहे हैं यदि आपके पास कीपैड मोबाइल है तो आप सिर्फ यूएसएसडी कोड डायल करके किसी भी वोडाफोन(Vodafone) नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं
आपको बता दूं कि अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप कॉल डिटेल निकालने वाला एप के द्वारा कॉल लॉग बैकअप ले सकते हैं या restore फैसिलिटी के साथ कॉल लॉग बैकअप ले सकते हैं और अन्य किसी डिवाइस में restore कर सकते हैं अगर आपके पास डायल रिसीविंग मिस कॉल का बैकअप ले सकते हैं या पूर्ण लॉक कॉल लॉग ले सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका उपयोग आप कर सकते हैं।
वोडाफोन(Vodafone) प्रीपेड नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता कर सकते हैं आप
वोडाफोन सेल्फ सर्विस कोड -*199#
आपको बता दें कि अगर आप अपने प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर से *199#डायल करके आप अपने मोबाइल फोन के विवरण को आसानी से जान सकते हैं अगर वोडाफोन(Vodafone) प्रीपेड नंबर*199#डायल करें तो उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जब आप पहली बार इस कोर्ट का डायल करेंगे तो आपको सबसे पहले अपनी भाषा चुन्नी होगी
अगर आप इंग्लिश के लिए भाषा सुनेंगे तो आपको रिप्लाई में एक टाइप करना होगा यदि हिंदी चुनेंगे तो उसके लिए आपको दो टाइप करना होगा फिर आपको निम्न प्रकार के एक सूची मिलेगी जिन्हें आप चुनकर सभी ऑफर के बारे में जान सकते हैं कि आपके मोबाइल में क्या ऑफर दिया गया है जैसे कि
- 1.My offers
- 2.Balance & validity
- 3.Manage account
- 4.Go digital
- 5.Recharge true balance
- 6.Language & more
आपको बता दूं कि अगर आप अपने अकाउंट की डिटेल जानने के लिए आपको मैनेज अकाउंट को चुनना है तो आप मैनेज अकाउंट के नंबर 3 पर दिखाई देगा इसलिए आपको तीन टाइप करके सेंड करना होगा उसके बाद वोडाफोन अकाउंट की जानकारी आपको मिल जाएगी।
नोट : अगर आप विकल्प नंबर बदलना चाहते हैं तो कभी भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको मैंने अकाउंट कितने नंबर हैं आपको वहीं नंबर टाइप करके सेंड करना होगा।
वोडाफोन(Vodafone) पोस्टपेड नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता करें।
आपको बता दें कि पोस्टपेड के लिए आपको*199#डायल करना होगा इसके बाद आपके स्क्रीन पर 8 विकल्प की एक सूची मिलेगा जिसके बाद आप उनमें से जिसका उत्तर जानना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं ।
- Your best fit plan
- My tariff plane and usage
- Manage account billing & payment s
- Go digital
- Learn more
Sms के द्वारा वोडाफोन(Vodafone) कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं आप
आपको बता दूं कि आप s.m.s. के द्वारा भी वोडाफोन की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं यह तरीका एंड्रॉयड स्मार्टफोन और कीपैड मोबाइल यूजर दोनों के लिए काम आ सकता है आपको बता दूं कि वोडाफोन मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करें या फिर लिखें EBIL महीने के पहले तीन अक्षर और इसके बाद 199 पर सेंड कर दे। इसके बाद आपको अपनी सीडीआर कॉपी और आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दे जाएगी।
वोडाफोन(Vodafone) ऐप से कॉल हिस्ट्री चेक करें इस प्रकार
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर वोडाफोन ऐप डाउनलोड करें
- फिर वोडाफोन ऐप को खोलें और अपना वोडाफोन सिम नंबर डालें
- फिर उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी टाइप करके उसे सम्मिट पर क्लिक करें
- वोडाफोन एप्प रजिस्टर करने के बाद आप माय अकाउंट पर जाएं और वहां कॉल हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप वोडाफोन की कॉल डिटेल जान सकते हैं
वोडाफोन(Vodafone) कॉल डिटेल निकालने के लिए आप सॉफ्टवेयर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
जी हां आपको बता दूं कि कॉल डिटेल निकालने वाला एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर की बात करें तो इंटरनेट पर आपको कई सॉफ्टवेयर मिल जाएगा जो कॉल डिटेल को निकालने का दावा करता है लेकिन वह सभी अच्छे से काम नहीं करता इसलिए हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं
गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री में अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आप लगभग सभी चीजों को पीडीएफ बैकस्पेस ले सकते हैं जैसे कॉन्ट ,कॉल लोगो, s.m.s., बैकस्पेस कॉल लोगों स्टैटिक्स एसएमएस स्टिक्स अब तुरंत वोडाफोन की कॉल डिटेल बैक आपको अपनी ईमेल पर भेज सकते हैं गूगल ड्राइव और टॉप बॉक्स में सेव कर सकते हैं
कॉल डिटेल निकालने वाली इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं खास बात यह है कि वोडाफोन कॉल हिस्ट्री सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं इसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा