Mobile Track kaise kare
Mobile track kaise kare: दरअसल आपको बता दूं कि अक्सर आपके और हमारे साथ कई बार ऐसा होता हैं जब किसी अनजान नंबर से कॉल या मिस कॉल आती है और फोन उठाने के बाद सामने से कोई रिस्पांस नहीं मिलता।
ऐेसे ही अनजान नंबर से मैसेज आते है लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिलता। इनसे हम बहुत परेशान हो जाते है और कॉल या मैसेज करने वाले के बारे मे जानना चाहतें हैं। मैं यहाँ आपको जो मोबाइल नंबर ट्रैक करने का तरीका बताने जा रहा हूं ।
उसके बारे मे जानने के बाद अगर आपको फ्यूचर मे किसी अंजन नंबर से कॉल या मैसेज आए तो आप मोबाइल नंबर कॉल ट्रैकिंग एप या फोन नंबर लोकेशन फाउंडर वेबसाइट से उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हों। और मे आपको ए भी बताऊँगा की आप कैसे पता करे उस सिम कार्ड का असली ओनर कौन हैं ।
हमे बार बार फोन करके या मैसेज करके परेशान करता है तो उसके बारे मे पता करना जरूरी हो जाता है। कई बार अनजान कलर के बारे मे जानने के लिए पुलिस कॉम्पेइन्ट करवानी पड़ती हैं ।
लेकिन अब आप खुद ही आसानी से किसी भी मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसकी सिम कार्ड की डिटेल्स पता कर सकते हों।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें : कई बार आपको unknown नंबर से कॉल आते होंगे। ये phone number idea, airtel, jio, bsnl, vodafone या किसी भी Operator के हो सकते है।
बार बार कॉल आने से कई बार तो हम बहुत परेशान हो जाते है। अगर आप अपने मोबाइल में truecaller एप्प या अन्य caller id का इस्तेमाल करते हो तब उसमें उस phone number की लोकेशन दिखाई देती है।
लेकिन अधिकांश लोग प्राइवेसी रीज़न के कारण कॉलर आई एप्प का उपयोग नहीं करते है। ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन mobile number से location track कर सकते है। इसके लिए 2 बढ़िया वेबसाइट उपलब्ध है। तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते है।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें ऑनलाइन ?
फ़ोन नंबर की लोकेशन ट्रैक करने के लिए जिस वेबसाइट के बारे में हम बताएँगे उसका नाम है bharatiyamobile इस वेबसाइट के जरिये घर बैठे किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन को trace किया जा सकता है। चलिए इसे डिटेल में जानते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिये। इसके बाद trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट में जाइये।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Trace Indian Mobile Location & Operator हैडिंग के नीचे बॉक्स दिखाई देगा। इसमें उस नंबर को लिखें जिसका लोकेशन आप चेक करना चाहते है। फ़ोन नंबर लिखने के बाद Trace (खोज) बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही फ़ोन नंबर एंटर करके ट्रेस करेंगे, स्क्रीन पर उस नंबर की लोकेशन दिखाई देगा। जैसे – Location : MADHYA PRADESH & CHHATTISGARH इसके साथ ही Operator की जानकारी भी मिलेगा।
- bharatiyamobile वेबसाइट की तरह एक और location tracing वेबसाइट है जिसका नाम है – bmobile इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए गूगल एड्रेस बार में bmobile.in टाइप करके एंटर कीजिये।
- वेबसाइट खुल जाने के बाद Trace Indian Mobile Number के सामने बॉक्स में मोबाइल नंबर को लिखें। इसके बाद Trace बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही नंबर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर उसका लोकेशन दिखाई देगा। जैसे – Location: HIMACHAL PRADESH यहाँ भी Operator की डिटेल मिलेगा।
मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करने की 5 बेस्ट ऐप्स
1. Truecaller
Truecaller best Caller ID and spam blocking app है, जिसको 50 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिले हुए है। इस एप्प के जरिये आप ना सिर्फ मोबाइल नंबर को लोकेशन चेक कर पाएंगे बल्कि telemarketers and other unwanted कॉल को भी ब्लॉक कर सकेंगे।
2. Mobile Number Tracker & Locator
कोई भी मोबाइल नंबर की location trace करने के लिए इस मोबाइल नंबर ट्रैकर ऐप का उपयोग करें। मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्प किसी भी भारतीय मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी प्रदान करता है। इसमें ऑपरेटर, जीएसएम या सीडीएमए, राज्य आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
3. Mobile Number Locator
ये एप्प भी एक बहुत बढ़िया लोकेशन बताने वाला एप्प है। इसके द्वारा आप देख सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर रहा है ? इसके साथ ही उसके शहर के नाम, ऑपरेटर, राज्य का नाम की जानकारी मिलेगा। इसके द्वारा unknown इनकमिंग कॉल की पहचान कर सकते है ।
4. Live Mobile Number Tracker
मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर एप्प एक ऐसा टूल है, जिसके माध्यम से आप कॉल करने वाले सेल फोन नंबर के साथ उस समय सभी वर्तमान लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। ये एक बहुत ही सरल ऐप है जो आपको जीपीएस मैप और टेक्स्ट फॉर्मेट में अपने खुद के लाइव लोकेशन को ट्रैक करने में भी मदद करता है ।
5. Mobile Number Location
ये फोन कॉल लोकेटर फ्री ऐप आपको बिना इंटरनेट के मोबाइल नंबर, मोबाइल लोकेटर, एसटीडी और आईएसडी कोड सर्च करने में मदद करता है। Unknown Numbers का लाइव कॉलर ID Name, एसटीडी आईएसडी कोड, शहर का नाम और राज्य ऑफ़लाइन दिखाता है ।
मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैक करने के लिए trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट को ओपन करें। फिर ट्रेस विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर स्क्रीन में उस मोबाइल की लोकेशन डिटेल्स दिखाई देगा। इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकते है।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें, इसके लिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप जानकारी बताया है। आप ऑनलाइन सर्विस का उपयोग कर सकते है। या आप चाहे तो बताये गए 5 tracing एप्प में से किसी भी एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
अगर आप एप्प का यूज़ करना चाहे तब हम आप Truecaller एप्प का उपयोग करने की सलाह देंगे। उम्मीद है ये जानकारी आपको उपयोगी लगा होगा।