Pathaan Box Office Collection Day 9: नहीं रुकेगा ‘पठान’, 9वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, 800 करोड़ कमाने की ओर
Pathaan Box Office Collection Day 9: पठान का जोरदार कलेक्शन जारी है. पठान का 9वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 20 करोड़ रुपये हो सकता है. पठान ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 746 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर कर चुकी है. पठान शाहरुख की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है.
Pathaan Box Office Collection Day 9
8 दिन में पठान ने कितने कमाए
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 8वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. उनके मुताबिक, पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. शाहरुख-दीपिका स्टारर मूवी का 8 दिनों का इंडिया कलेक्शन 348.25 करोड़ हो गया है. पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार (पहले दिन) को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार को 58.50 करोड़, सोमवार को 25.50 करोड़, मंगलवार को 22 करोड़ कमाए. अब बुधवार को भी मूवी का मूवी का दमखम जारी है. 7वें दिन के मुकाबले कमाई में हल्की सी गिरावट देखी गई है. बावजूद इसके पठान का कलेक्शन जोरदार है.