एक साल में 2 बड़ी हिट देने को तैयार तब्बू, बनीं बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस स्टार
तब्बू की फिल्मों की लिस्ट देखें तो 'मकबूल' और 'माचिस' से लेकर, 'हैदर' और 'अंधाधुन' तक
उनके खाते में तमाम ऐसी फिल्में हैं, जिनमें उनकी परफॉरमेंस की तारीफ़ करते हुए क्रिटिक्स के पास शब्द कम पड़ गए
अपनी सॉलिड परफॉरमेंस से तब्बू ने कितने ही किरदारों में जान भरी है
लेकिन जब बॉक्स ऑफिस की बात होती है तब उनका नाम नहीं लिया जाता. मगर एक ऐसे साल में जब बड़े बड़े
बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्में थिएटर्स में दर्शकों के लिए तरसती दिखीं, तब तब्बू के खाते में एक बड़ी हिट है और दूसरी आने को तैयार है
2015 में आई 'दृश्यम' में अपने दमदार काम से अजय देवगन को तगड़ी टक्कर देतीं तब्बू को लोगों ने खूब पसंद किया था
इस साल जब वो 'दृश्यम 2' में फिर से लौटीं तो अजय देवगन के साथ ही, तब्बू को देखने जाना भी दर्शकों के फिल्म देखने की वजह बना
इस साल मई में जब 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई, तो फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हुई
मगर हर रिव्यू में एक बात कॉमन थी कि तब्बू ने इस हॉरर-कॉमेडी में बेहतरीन काम किया है
Learn more