जिसने इंडियन आइडल को किया था एक्सपोज, वही सिंगर गेस्ट बनकर लौटा
इंडियन आइडल की बुराई करने वाले सिंगर अमित कुमार एक बार फिर शो में गेस्ट बनकर नजर आने वाले हैं
किशोर कुमार ट्रिब्यूट एपिसोड का वे हिस्सा बने हैं. अमित कुमार की झलक दिखाता शो का प्रोमो सामने आया है
अमित कुमार की मौजूदगी को दिखाते प्रोमो सामने आने के बाद यूजर्स हैरान हैं. उन्हें शो की सच्चाई पर फिर शक हो रहा है
कई लोगों ने शो को बायकॉट करने की मांग करते हुए इसे फेक बताया है
यूजर ने लिखा- मैं ये फेक चीजें देखकर थक गया हूं. शख्स ने लिखा- अमित कुमार ने ही पिछले सीजन विवाद पैदा किया था
डियन आइडल 12 में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में अमित कुमार गेस्ट बनकर आए थे
शो ऑनएयर होने के बाद कई यूजर्स ने कंटेस्टेंट्स की गायिकी पर कमेंट किया था और ये भी कहा कि उन्होंने किशोर कुमार के आइकॉनिक गानों को बर्बाद किया
अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि मेकर्स ने उनसे जबरन कंटेस्टेंट्स की तारीफ करवाई थी
जबिक उन्हें उनके गाने सुनकर मजा नहीं आया था. उन्होंने तो पैसों की वजह से शो किया था. अमित कुमार के इस बयान पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी
Learn more