स्क्रिप्ट में 'वजन' है, खुद की कुंठा से लड़ने की बात कहती है Double XL

बात में लोगों को हमेशा वजन चाहिए, मगर मजाल है लोगों को वजनदार लोग पसंद आए 

आज से कुछ दशक पहले बॉलीवुड में वजनदार एक्टर्स को एक कॉमिक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है 

Double XL- फिल्म की कहानी शुरू होती है मेरठ की रहने वाली राजश्री त्रिवेदी(हुमा कुरैशी) के सपने से 

जहां राजश्री शिखर धवन संग डांस करती हैं, वहीं बीच में सपने को आकर तोड़ने वाली मां (अल्का कौशल) की परेशानी है 

 कि बेटी 30 की हो चुकी है लेकिन अब तक शादी के लिए लड़का नहीं मिला है, जिसका मूल कारण वो अपनी बेटी का मोटा होना मानती हैं 

हालांकि राजश्री के सपने अलग हैं, उसे क्रिकेट रिप्रेजेंटेटर बनना है

वहीं दूसरी ओर संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती सायरा खन्ना फैशन डिजाइनर बनने का सपना देखती हैं

हालांकि अपने वजन की वजह से उसे भी कई ताने सुनने को मिलते रहे हैं. इन दोनों को ही सोसायटी उनके प्रोफेशन के लिए उन्हें मिस-फिट मानती है 

एक अच्छी नीयत से सेंसेटिव टॉपिक पर बनी इस फिल्म को एक मौका जरूर दिया जा सकता है. कुछेक सीन्स को छोड़कर फिल्म आपको कहीं से बोर नहीं करेगी