2014 के बाद से मेरे पिता सुबह जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं 

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंचायत आज तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया 

इस खास आयोजन में राजनीति से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत भी शामिल हुईं 

कंगना ने कार्यक्रम में राजनीति को लेकर अपना विजन शेयर किया 

कंगना ने यह भी कहा कि 2014 से पहले उनका परिवार कांग्रेसी था. लेकिन 2014 के बाद वे राजनीतिक रूप से कन्वर्ट हो गए 

कंगना से पूछा गया कि उनका परिवार कांग्रेस को सपोर्ट करता था. उनके ग्रेट ग्रैंड फादर कांग्रेस 

 की टिकट पर लड़े और जीते भी और अब लग रहा है सभी चेतनाएं 2014 के बाद जगी हैं? इसपर कंगना ने कहा 

लेकिन 2014 में जब मोदी जी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी 

के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कंवर्ट हो गए 

कंगना ने कहा- अब तो मेरे पिता सुबह उठते टाइम जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही बोलते हैं. वो पूरा कंवर्ट हो गए हैं