जब करीना ने परिवार के नाराज होने का रिस्क लेकर की फिल्म, आ गई बंद होने की नौबत

करीना कपूर ने जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो एक सीरियस टाइप की फिल्म थी 

अगर करीना की फिल्मों की लिस्ट देखें तो 'चमेली' ऑलमोस्ट वो फिल्म है, जो सबसे अलग नजर आती है. इसके कई कारण थे 

एक तो ये फिल्म छोटे बजट में बनी थी, ऊपर से इसमें बॉलीवुड के किसी टॉप फिल्म डायरेक्टर का नाम नहीं था 

उनके साथ फिल्म में कोई टॉप स्टार या पॉपुलर यंग एक्टर नहीं था, राहुल बोस लीड रोल में थे जो आर्ट टाइप की फिल्में करने के लिए ज्यादा जाने जाते थे 

करीना जिस परिवार से आती हैं वो बॉलीवुड का टॉप परिवार है. और 90s से पहले इस कपूर परिवार की 

बेटियों ने फिल्मों में काम नहीं किया था. सिवाय शशि कपूर और जेनिफर की बेटी संजना के. लेकिन शशि कपूर इस मामले में ट्रेडिशनल कपूर थे भी नहीं, 

उनकी सिनेमाई और सोशल सोच अलग थी. मेन कपूर परिवार में 90s में जब करिश्मा ने एक्टिंग में कदम रखा तभी जनता चौंक गई थी 

लेकिन करीना तो सीधा सेक्स वर्कर का किरदार करने की सोच रही थीं, जो बहुत ज्यादा अलग था. सीधा रिस्क ये था कि परिवार नहीं मानेगा 

22 साल की उम्र में जब करीना को 'चमेली' ऑफर हुई तो उन्होंने अपने पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता कपूर से बात की