'नहीं तोड़ा कानून', सरोगेसी केस में नयनतारा-विग्नेश को क्लीनचिट

साउथ स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की सरोगेसी मामले में तमिल नाडू सरकार की जांच पूरी हो गई है 

सरकार ने कहा है कि दोनों ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है 

नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए अक्टूबर के महीने में अपने जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है 

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के पांचवें महीने में ही जुड़वा बच्चों का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया था 

यहां तक कि सरकार को भी इस मामले में दखल देना पड़ा था. क्योंकि भारत में जनवरी से ही कमर्शियल सरोगेसी बैन है 

इसी वजह से हर किसी को ये डाउट था, ऐसा क्या हो गया जो स्टार कपल को  

शादी के बाद इतनी जल्दी बच्चे का डिसीजन लेना पड़ा, मामले को तूल मिलता देख स्टेट गवर्मेंट को भी दखल देना पड़ा था 

जांच के लिए तमिल नाडू सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से तीन सदस्यी पैनल का गठन किया 

पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है