बिना शादी किए मां बनीं, छलका नीना गुप्ता का दर्द, क्र‍िकेटर से प्यार पर हुआ पछतावा!

नीना गुप्ता को वेस्टइंजीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था 

दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं 

बिना शादी के ही नीना ने बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और समाज के सवालों का अकेले सामना भी किया 

नीना और विवियन रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे. एक्ट्रेस ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की 

नीना गुप्ता ने अब बिन ब्याही मां बनने पर बात की है. नीना ने कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया उसके बारे में कभी प्लान नहीं किया था 

टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीना ने कहा- मैंने ये प्लान नहीं किया था कि मैं ऐसे इंसान से प्यार करूंगी 

जिसके साथ मैं कभी रह भी नहीं सकती हूं और ऐसे शख्स के साथ बच्चा करूंगी 

मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इतना बहादुरी का कोई काम करूंगी 

मैंने बस उन हालातों का सामना किया, जो ईश्वर ने मुझे दिए, नीना गुप्ता ने आगे कहा- मैंने कभी हार नहीं मानी