शाहरुख खान निभाने वाले थे किन्नर का किरदार, फिर क्यों नहीं बनी बात?
फिल्म 'दरमियां' में एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी थी जिसकी संतान किन्नर पैदा होती है
ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में ये राज खुलने के बाद होने वाली चीजों को सोचकर घबरा जाती है और दुनिया को बताती है कि ये असल में उसका छोटा भाई है
दरमियां' में इस किन्नर किरदार का नाम था इम्मी और ये किरदार शाहरुख खान निभाने वाले थे
पहले कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स आईं कि शाहरुख इस किरदार को निभाने में हिचक रहे हैं और
सोच रहे हैं कि करियर के इस स्टेज पर ये रिस्क लेना सही रहेगा या नहीं
लेकिन शाहरुख ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया है कि असल में हुआ क्या था
उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने मना नहीं किया था. असल में मैंने उनको फोन कर के कहा था कि मुझे वो रोल करना है
मैंने उन्हें कलकत्ता में फोन किया, उनका नंबर ढूंढा अनुपम खेर से मांग कर और उनको फोन किया
और उनको बोला कि मैं ये रोल करना चाहता हूं अगर आप मुझे इस काबिल समझें तो
Learn more