एक सीरियल रेपिस्ट की कहानी, जिसे मारने का दावा 200 औरतों ने किया- Indian Predator 3
By Nishita Sahoo
नेटफ्लिक्स की इंडियन प्रिडेटर सीरीज में तीसरा सीजन आने वाला है जिसका नाम है 'मर्डर इन अ कोर्टरूम'
इससे पहले 'द बुचर ऑफ दिल्ली' चंद्रकांत झा की कहानी पर था जिसने खूंखार हत्याओं से दिल्ली को दहला कर रख दिया था
जबकि दूसरे सीजन 'द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' में उत्तर प्रदेश के सीरियल किलर 'राजा कोलंदर' की कहानी थी
फिक्शन से भी ज्यादा खतरनाक, रियल अपराधों की कहानी दिखाने वाले इस डाक्यूमेंट्री
स्टाइल शो में तीसरी कहानी ऐसी है, जो भयावहता की हर हद से परे है
इस बार कहानी में जो अपराधी है वो सिर्फ एक सीरियल किलर नहीं, सीरियल रेपिस्ट भी है
ये कहानी है भरत कालीचरण उर्फ अक्कू यादव की- नागपुर, महाराष्ट्र के कस्तूरबा नगर स्लम में अक्कू यादव का नाम किसी बुरे सपने की तरह है
रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो सिर्फ गैंगस्टर या सीरियल किलर या वसूली करने वाला ही नहीं था. वो एक सीरियल रेपिस्ट भी था
ऐसा आरोप है कि उसने 40 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया और कहा जाता है कि उसने इतने रेप किए थे कि कस्तूरबा नगर स्लम के हर दूसरे घर में उसकी एक विक्टिम थी