उर्वशी ने कान पकड़कर किसे कहा 'राजाजी'? इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई धूम

इन दिनों उर्वशी रौतेला कई वजहों से सुर्खियों में हैं. पहली वजह ऋषभ पंत संग उनका अफेयर है 

 दूसरी वजह उनका लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. ये थोड़ा नामुमकिन सा लगता है, पर यही सच है 

Meet Bros ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल MB पर नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है 

गाने का नाम 'एक डायमंड का हार लायदा यार हमरे राजाजी…' है 

कमाल की बात ये है कि भोजपुरी गाने की उर्वशी रौतेला भी नजर आ रही हैं 

'राजाजी' गाने में उर्वशी रौतेला म्यूजिक वीडियो की लीड एक्ट्रेस की सहेली का रोल अदा करती दिख रही हैं 

 वेडिंग सीजन में उर्वशी रौतेला का ये गाना लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर रहा है 

भोजपुरी सॉग्ग में उर्वशी के एक्सप्रेशन और लटके-झटके देखने वाले हैं

उर्वशी ने अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से आग लगा दी है