Vaishali Takkar Suicide: शादीशुदा राहुल पड़ा था वैशाली के पीछे
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले ने टीवी इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है
वैशाली ने 30 साल की उम्र में अपनी जान ले ली. इसका दोषी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को ठहराया है
राहुल, वैशाली को पिछले 2.5 साल से परेशान कर रहा था. एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार सदमे में है
उन्होंने इंसाफ की मांग की है. जानते हैं सुसाइड मामले में वैशाली के परिवार का क्या कहना है
वैशाली के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा- वो लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था
पूरी जीवन गाथा वैशाली ने डायरी में लिखी थी. अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा था. वो लोग भी घूमने फिरने गए होंगे वहां फोटो खिंचवाई होंगी
राहुल धमकी देता था कि मैं फोटो सबको दिखा दूंगा. तेरा घर नहीं बसने दूंगा
अभी वैशाली की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल मैसेज करता था कि इस लड़के से बात मत कर, सगाई मत कर
वैशाली जिस सीरियल में काम करती थी वो खत्म हो गया था. तो हमने इंदौर बुला लिया
Learn more