शादी करते ही वरुण ने साइन की 'भेड़‍िया', बताया बीवी का क्या था रिएक्शन?

25 नवंबर को बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब एक्टर वरुण धवन सिल्वर स्क्रीन पर भेड़िया बनकर धमाल मचाने वाले हैं 

एक्टर की हॉरर कॉमेडी मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वरुण धवन मूवी में इच्छाधारी भेड़िया का रोल कर रहे हैं 

वरुण धवन से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे भेड़िया में अपने रोल की तैयारी की, तो एक्टर ने मजेदार खुलासा किया 

वरुण ने कहा- मेरी पत्नी थोड़ा सरप्राइज हो गई थी. क्योंकि तभी हमारी शादी ही हुई थी 

जब मैंने भेड़िया साइन की थी. मैं शीशे में देखकर या पत्नी को देख अजीबोगरीब मुंह बनाता था 

 मुझे एनिमल फ्लो इंस्ट्रक्टर ने ट्रेन किया. मैंने काफी क्लासेज ली थीं. मैं मूवी में रोड़ कॉन्ट्रैक्टर का रोल कर रहा हूं 

मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था इस फिल्म की आत्मा को पकड़ना. जिसे मैंने पकड़ा भी 

फिल्म भेड़िया को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. मूवी में वरुण की जोड़ी कृति सेनन संग बनी है 

फिल्म के ट्रेलर और वरुण  के लुक पोस्टर्स को लोग खूब पसंद कर रहे  हैं. मूवी का गाना ठुमकेश्वरी चार्टबीट में टॉप पर है