रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के स्टार्स, अब कहां हैं?

फाल्गुनी पाठक की आवाज में 'मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा ओ हरजाई ' 

गाना बहुत पॉपुलर हुआ था, गाने की ऑडियो के साथ इसकी वीडियो को भी दर्शकों ने अपना बेशुमार प्यार दिया है 

 इस गाने में दिख रहे एक्टर और एक्ट्रेस रियल लाइफ में एक कपल हैं 

पायल है छनकाई गाने में एक्टर विवान भटेना नजर आए थे.

गाने में उनके साथ दिखने वाली एक्ट्रेस विवान की रियल लाइफ पत्नी हैं 

विवान की बात करें तो बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने करियर में काफी ज्यादा ग्रो किया है 

एक एक्टर के तौर पर विवान अपनी खास पहचान बना चुके हैं. 

टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक, विवान ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिल जीते हैं. 

दूसरी ओर विवान की वाइफ और 'मैंने पायल है छनकाई' गाने की एक्ट्रेस Nikhila Palat एक Entrepreneur हैं