जया बच्चन बचपन में बेटी श्वेता की क्यों करती थीं पिटाई?
जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के बेहद करीब हैं. दोनों मां-बेटी की जोड़ी को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है
श्वेता कई बार अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती हैं
इतना ही नहीं, बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' पर भी जया और श्वेता को साथ देखा और सुना जाता है
हालांकि एक समय ऐसा भी था जब श्वेत बच्चन ने मां जया को पक्षपाती बताया था
एक समय था जब बच्चन परिवार- अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन,
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के शो में साथ शिरकत की थी
Rendezvous With Simi Garewal नाम के शो पर सभी ने ढेरों बातें की थीं. इस दौरान श्वेता बच्चन से
सिमी ने पूछा था कि अभिषेक और उनके बीच में उनके मां-बाप ने पक्षपात किया था. इसपर श्वेता ने कहा था कि जया
हमेशा अभिषेक का साथ देती थीं. इस बात पर दोनों मां-बेटी हंस भी पड़ी थीं. जया ने कहा था कि श्वेता हमेशा से यही कहती आई हैं
Learn more