'मौत सर पर थी मैं वीडियो बना रहा था', यूट्यूबर की जिद ने उसे बनाया स्टार

सोशल मीडिया के जमाने में टैलेंटेड लोग अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं. बस जरूरत थोड़ी सी हिम्मत और जिद की होती है 

अगर मन में ठान लें, तो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता 

यूट्यूबर रचित रोझा की कहानी भी कुछ ऐसी है. रचित के अंदर कुछ कर गुजरने की जिद थी 

जिसकी बदौलत आज वो सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. जानते हैं कि रचित ने कम समय में 0 से मिलियन्स सब्सक्राइबर कैसे बनाए 

दिल्ली के रहने वाले रचित IIT की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो ये नहीं करना चाहते हैं 

रचित बताते हैं, 'मेरे पापा चाहते थे कि मैं इंजीनियर बनूं. पर मुझे पता था कि मैं ये नहीं कर सकता 

एक इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रचित बताते हैं, 'मेरी जिंदगी में एक डार्क स्टेज आया 

मेरी दादी को टीबी थी, उनसे मुझे टीबी हुई. बच गया बस. मर भी सकता था. अगर इलाज महंगा होता, तो नहीं बच सकता था 

टीबी होने के बावजूद मैं वीडियोज बनाता रहा. मैं दिखने में भी बहुत बदसूरत हो गया था. टीबी के वक्त 42 किलो का हो गया था