YouTube में वीडियो अपलोड कैसे करें।
दरअसल आपको बता दूं कि आप लोग सभी जानते हैं कि यूट्यूब(YouTube) पर वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है पर हम इसके बाद भी आपको कई तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं हम आपको अपने मोबाइल से और कंप्यूटर दोनों से वीडियो अपलोड करने के बारे में आसानी जानकारी देंगे जिससे कि आपको किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करने के बहुत ही आसानी से कोई भी वीडियो आप अपलोड कर पाएंगे।
इस समय सभी लोग यूट्यूब(YouTube) का इस्तेमाल जरूर करते हैं पर वह आप सभी को पता है कि विश्व का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है इसमें आपको कई सारे अलग-अलग वीडियो देखने को मिल जाता है इसमें हम कभी भी बहुत ही आसानी तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं पर आप चाहे तो इसके ऊपर खुद के वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं और आप इसे बहुत ही कम समय में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं यूट्यूब के माध्यम से आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रख सकते हैं इसके साथ ही आप यहां पर जो भी वीडियो अपलोड करते हैं।
उसको पूरा विश्व देख सकता है इसके साथ ही अगर आपक वीडियो पर अच्छे view देखने को मिलता है तो आपको उसके बाद आप हर दिन यूट्यूब(YouTube) पर वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं आजकल के जमाना इंटरनेट का है और आप इसमें जल्द से जल्द अपनी बात लोगों के पास आसानी से पहुंचा सकते हैं
अगर आपके पास टैलेंट है तो आप अच्छी-अच्छी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं अब हम आपको इस आपकी के माध्यम से यूट्यूब(YouTube) पर दो तरीके से वीडियो अपलोड करने का तरीका बताते हैं।
मोबाइल से वीडियो अपलोड कैसे करें।
दरअसल आपको बता दूं अगर आपके पास कोई मोबाइल का आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके द्वारा आप कोई भी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको जो प्रोसेस बता रहे हैं उसको आप फॉलो करना होगा उसके बाद आप अपने मोबाइल में यूट्यूब(YouTube) पर वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
1.Open YouTube app
हम आपको बताते हैं कि सभी के मोबाइल फोन में पहले से ही यूट्यूब(YouTube) का एप्लिकेशन इंस्टॉल किया हुआ होता है उस के माध्यम से आप अपने वीडियो को यूट्यूब(YouTube) में अपलोड कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप इस ऐप को खोलें।
2.Login account
उसके बाद आप अपने इस ऐप में लॉग इन करने के लिए विकल्प मिलेगा उसके बाद आप अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले आप जिस आईडी से लॉगिन करते हैं उसी आईडी में आपका वीडियो अपलोड हो होगा।
3. Click + Icon
अब आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो उसके बाद आपको वीडियो अपलोड करने के लिए + का icon दिखाई देगा उसके माध्यम से आप वीडियो अपलोड कर पाएंगे आपको उसपर क्लिक कर देना है इसमें दिखाया गया है bottom आपको वैसा ही + icon दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा.
4. Select Video
अब आपको + पर क्लिक करते ही uplaod a video का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
select video in mobile अब आपको upload a video पर क्लिक करने के बाद उस वीडियो का चयन करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है.
5. Fill Information
जैसे ही आप वीडियो को सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपको वीडियो में जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको जरुरी जानकारी भर लेनी है।
- Video Title – सबसे पहले आपको वीडियो का नाम लिख देना है।
- Description – इसमें आपको अपने वीडियो के बारे में कुछ जानकारी भरनी है।
- Location – इसमें आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है।
- Category – इसमें आपको अपने वीडियो के केटेगरी चुननी है।
- Tags – इसमें आपको अपने वीडियो से रिलेटेड tags डाल देने है।
यह सब करने के बाद आप अपने मोबाइल में वीडियो अपलोड होने की प्रोसेस शुरू हो जाती है व कुछ ही समय में आपका वीडियो यूट्यूब(YouTube) में अपलोड हो जाता है उसके बाद आप कभी भी अपने वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते है।
कंप्यूटर से वीडियो अपलोड करें कैसे
दरअसल आपको बता दूं कि अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप उस के माध्यम से कोई भी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से उसे कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसान प्रोसेस को फॉलो करना होगा उसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं।
- Visit Official Website
सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर में यूट्यूब की official website पर विजिट करना होता है या आप google पर (You Tube) लिखकर इसकी वेबसाइट पर जा सकते है उसके बाद आपको अपनी gmail id से इसमें login कर लेना है।
- Click Upload Video
अब आपको इसकी वेबसाइट में + का icon दिखाई देगा जिससे आप अपना वीडियो यूट्यूब(YouTube) में अपलोड कर सकते है इसके लिए आप + पर क्लिक करें।
- Select Video In Pc
अब आपको वीडियो को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है।
- Fill Video Information
अब आपके सामने एक page open होगा उसमे आपको वीडियो के बारे में जानकारी भरनी होगी इसमें आप वीडियो के बारे में जो भी जानकारी डालना चाहते है वो डाल सक
- Title – इसमें आपको अपने वीडियो का नाम डाल देना है जो भी नाम आप रखना चाहते है
- Description – इसमें आपको अपने वीडियो के बारे में कुछ लाइन लिखनी है अगर आप
- Thumbnail – इसमें आप अपने वीडियो के लिए परफेक्ट thumbnail select कर सकते है
- Playlist – इससे आप अपने वीडियो को अलग अलग play list बनाकर उसमे add कर सकते है
- Tags – वीडियो को वायरल करने के लिए आप इसमें tag का इस्तमाल कर सकते है
यह सब बात को फलों करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर submit पर क्लिक कर देना है उसके बाद कुछ ही समय में आपका वीडियो यूट्यूब(YouTube) पर अपलोड हो जायेगा और अपलोड होने के बाद आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते है।