Online Shopping se Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए?

Online Shopping se Paise Kaise Kamaye? दरअसल आपको बता दूं कि आजकल ऑनलाइन Shopping App Se Paise Kaise  कमा सकते हैं आप  हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है, लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए. यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके साथ 3 ऐसे तरीके शेयर किये हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Also Read: Gali Disawar main Kya Aaya hai?

ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कमाने वाले ऐप

आपको बता दूंगी आजकल ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन की जरूरत होती है जिसमें की आपका नेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए उसके बाद फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग आराम से कर सकते हैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको दिए गए ऐप से आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग App का नाम

1.Meesho

2.Shopsy

3.CashKaro

4.GoPaisa

5.CouponDunia

6.Amazon

7.Flipkart

शॉपिंग से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं आपको हम बताते हैं

आप सभी के पास मोबाइल फोन में कोई ऑनलाइन शॉपिंग ऐप जरूर होगा आप उस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की मदद से अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए जैसे कि

1.Shopping करके Cashback प्राप्त करें

दरअसल आपको बता दूं कि आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, इसलिए मार्केट में अनेक सारे ऐसे E-Commerceकंपनियां आ चुकी हैं जो लोगों को अपने प्लेटफ़ॉर्म से Shopping करने पर अच्छा कैशबैक देती हैं.

ये कंपनियां दुनिया की बड़ी – बड़ी E-Commerce कंपनियों के साथ साझेदारी करके उन्हें अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट करवा लेती है और जब यूजर इन कंपनियों के द्वारा किसी भी E-Commerce वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो ये यूजर को कैशबैक देती हैं. भारत में शॉपिंग करके कैशबैक देने वाली कुछ बेस्ट कंपनियां निम्नलिखित हैं.

CashKaro App पर Shopping करके आप  अधिक से अधिक रुपया कमा सकते हैं

आपको बता दूं कि CashKaro एक बहुत ही Amazing शॉपिंग करके पैसे कमाने वाली भारतीय एप्लीकेशन है.CashKaro की साझेदारी 2000 से भी अधिक E-Commerce वेबसाइट के साथ है. अगर आप CashKaro के द्वारा इन 2000 में से किसी भी E-Commerce कंपनी से कुछ प्रोडक्ट खरीदते हैं तो CashKaro आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक देता है.

यह कैशबैक आपके CashKaro के Wallet में Add हो जाता है और जब आपके वॉलेट में न्यूनतम 200 रूपये हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं. CashKaro पर आपको दुनिया की सबसे लोकप्रिय E-Commerce कंपनी मिल जायेंगीं जहाँ से आप रोजाना शॉपिंग करते हैं. जैसे कि Amazon, Flipkart, Myntra आदि।

GoPaisa पर Shopping करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं आप

आपको बता दूं कि GoPaisa भी एक लोकप्रिय कैशबैक वेबसाइट है जो अपने यूजर को विशेष कूपन छूट, ऑफ़र और कैशबैक डील प्रदान करती है. GoPaisa की मदद से आप 450 से भी अधिक ऑनलाइन स्टोर पर खरीददारी करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं जिसमें Amazon, Flipkart, Jabong जैसे स्टोर मौजूद हैं.यूजर कैशबैक को को रिचार्ज और वाउचर के लिए रिडीम कर सकते हैं, इसके अलावा वे इस कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं।

CouponDunia पर शॉपिंग आप अधिक रुपया कमा सकते हैं

आपको बता दूं कि CouponDunia कैशबैक देने वाली लोकप्रिय वेबसाइट है जो यूजर को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट वेबसाइट से शॉपिंग करने पर विशेष छुट और कैशबैक प्रदान करती है. यूजर इसके पार्टनर वेबसाइटों से शॉपिंग करके कैशबैक, वाउचर और पुरस्कार जीत सकते हैं. आप इस कैशबैक को या तो मोबाइल या DTH रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इन्हें अपने बैंक अकाउंट और डिजिटल वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

मीशो एप्प ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमा सकते हैं आप

Meesho भारत की एक सबसे लोकप्रिय और बेस्ट Reselling App है, जिसकी मदद से भारत की अनेक सारी महिलायें घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रही हैं. Meesho App से पैसे कमाने के लिए पहले आप इसमें एक अकाउंट बना लेंगे , उसके बाद अपने पसंदीदा प्रोडक्ट के कैटलॉग को सोशल मीडिया पर अपना मार्जिन Add करके शेयर करें ।

आपके किसी Friends को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपको आर्डर देते हैं, और आप उस प्रोडक्ट को Meesho से आर्डर कर सकते हैं. Meesho जब वह प्रोडक्ट डिलीवर कर देता है तो आपका मार्जिन आपके Meesho अकाउंट में Add हो जाता है जिसे कि आप बाद में बैंक ट्रान्सफर कर सकते हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि Meesho पर Reselling का काम करके बहुत सारे लोग महीने के 20 से 25 हजार रूपये की कमाई कर रहे हैं।

Shopsy एप से ऑनलाइन पैसे कमाए।

दरअसल आपको बता दूं कि Shopsy App फ्लिपकार्ट  की ऑफिसियल ऐप है जिसकी मदद से आप Reselling का कम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. Shopsy से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट और इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है. जिस प्रकार से आप Meesho App पर पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी प्रकार से Shopsy ऐप से भी पैसे कमा सकते हैं. Shopsy ऐप में आपको हर एक प्रोडक्ट का कमीशन भी मिलता है जो कि आपको Shopsy के डैशबोर्ड पर देखने को मिल जायेगा।

Shopping App को Refer करके पैसे कमाए

अनेक सारी Shopping ऐप अपने यूजर की संख्या को बढाने के लिए Best Refer And Earn App प्रोग्राम का विकल्प प्रदान करती है. इस विकल्प की मदद से यूजर जब ऐप को अपने दोस्तों, परिवार या सोशल मीडिया पर शेयर करता है तथा उसके दोस्तों, फॉलोवर या परिवार के सदस्य उसकी Referral लिंक से ऐप में अपना अकाउंट बनाते हैं तो ऐप ईनाम के तौर पर यूजर को रूपये देती है जिसे कि वह अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकता है।

Meesho App को दोस्तों के साथ Refer करें और पैसे कमाए

आपको बता दूं कि Meesho एक बेस्ट Refer And Earn वेबसाइट है, इसका Referral प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है. जब आप Meesho ऐप को अपने दोस्तों के साथ Refer करते हैं तो आपको उनके पहले 5 आर्डर पर बिक्री का 20 प्रतिशत कमीशन मिलेगा. इसके साथ ही आपको उनके पहले 6 महीने की बिक्री पर 5 प्रतिशत कमीशन और 18 महीनों की बिक्री का 1 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

CashKaro App को Refer करके पैसे कमा  सकते हैं आप

आपको बता दूं कि CashKaro के Refer And Earn प्रोग्राम से जुड़कर  पैसे कमा सकते हैं.  CashKaro App को अपने दोस्तों के साथ Refer करेंगें और आपका दोस्त आपकी Referral लिंक से CashKaro में अपना अकाउंट बनाता है तो उसकी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा आपको कमीशन के रूप में लाइफटाइम मिलता रहेगा।

Read More About: Meesho se paise kaise kamaye? 

Leave a Comment