Sim kiske naam pe hai kese pata kare: Hindi me
Official App से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें?
यदि आप आधिकारिक ऐप के माध्यम से सिम के मालिक को निर्धारित करने के लिए इस पद्धति का उपयोग करना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि आप सिम के मालिक हैं, बशर्ते कि मोबाइल नंबर से सही नाम निर्धारित किया जा सके। आप चाहें तो यह पता लगाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Official App से सिम किसके नाम पर है यह पता करने के लिए आपके पास जिस भी telecom company की sim card है उसका Official App install करें। उसके बाद उस नंबर से आप उस ऐप में लॉग इन करें।
हम अपनी बात jio की सिम को लेकर शुरू करते है |(Sim kiske naam pe hai kese pata kare: Hindi me)
Official App से सिम किसके नाम पर है या पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile phone में My Jio App को Google Play store से install करें।
- My Jio App इंस्टॉल करने के बाद इसे लॉन्च करें। यह ऐप अब आपसे कुछ आवश्यक अनुमतियां मांगेगा; उन सभी को अनुदान दें। फिर अपना “मोबाइल नंबर दर्ज करें” लेबल वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और “ओटीपी जनरेट करें” का चयन करना होगा। अब जब ओटीपी जनरेट हो गया है, तो इसे तुरंत सत्यापित करे |
- उसके बाद अब Left-Side दिखाई 3 line पर click करें। उसके बाद यहां पर ऊपर में सिम किसके नाम पर है उसका नाम दिखाई देने लगेगा।
- वैकल्पिक रूप से, आप तीसरी पंक्ति पर क्लिक करके सबसे नीचे सेटिंग विकल्प का चयन कर सकते हैं। जहां नाम और सिम प्रकार (प्रीपेड/पोस्टपेड) प्रदर्शित होते हैं।
- दोस्तों Edit Profile में जाकर आप सिम Owner के बारे में details से जान सकते है। जैसे उस सिम के मालिक की Date of Birth, name और address आदि।
Mobile Number Trace Apps
- Truecaller
- Mobile Number
- Locator Phone Tracker By Number
- Mobile Number Locator
- Famisafe App
मोबाइल नंबर के बारे में ज्यादा जानकारी कैसे प्राप्त-जाने (Sim kiske naam pe hai kese pata kare: Hindi me)
क्या आप जानते है की ये एक प्रसिद्ध अप्प है जो हमको मोबाइल ट्रेस करने में मदद करता है | इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे | तथा इसको ओपन करके इसने sign in करे | अपने नंबर से
इससे हम आने वाली सभी कॉल्स को लाइव ट्रेस कर सकते है इससे हमको बोहोत ही ज्यादा फायदा मिलेगा | आने वाले सभी कॉल की लोकेशन के साथ उसकी सभी जानकारी देख सकते है |
1.True Caller Website से Phone कैसे number trace करे?
- Truecaller की मदद से मोबाइल का नंबर ट्रेस करने के लिए सबसे पहले आपको app की ओफ्फिसाल वेबसाइट पे जाना होगा | www.truecaller.com
- ओफ्फिसाल वेबसाइट पे जाने के बाद एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा | जिसमे आपको वो नंबर डालना होगा जिसकी location या और महत्वपूर्ण जानकारी आप जानना चाहते है
- जैसे ये सब आप करोगे तो ये आपको लॉगिन करने के लिए बोलेगा | अगर यहाँ आपका कोई भी पहले से अकाउंट नहीं है तो आप भी आसानी से अपने गूगल अकाउंट या और जो भी अकाउंट का वह option दियो हो उससे आप इसको लिंक कर सकते हो |
- दोस्तों जैसे ही आप truecaller app में Sign in करेंगे, वहा पर आप को उस मोबाइल नम्बर की Location और Name और अन्य जानकारी भी दिखाने लग जायेगी।
Mobile Number Tracker Website से Phone कैसे number trace करे?
- सब से पहले आप को Mobile Tracker के Official Website www.mobilenumbertracker.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा वहां पे आपको जिस नंबर के बारे में आपको जानना है वो दर्ज करना होगा |
- दोस्तों आप को Mobile Number डालने के बाद आप को Locate पर Click करना है।
Mobile Number se location Trace Websites
- bestcaller.com
- trace.bharatiyamobile.com
- mobilenumbertracker.com
ये कुछ वेबसाइट है जो लोकेशन ट्रेस करने की फ्री में सर्विस देती है आप इन सभी वेबसाइट की मदद से अपनी ज्यादातर ऐसी सभी समासियाओ का समाधान कर सकते है | जैसे कि address, name, state, location, city, sim service provider, telecom company name पता कर सकते है ।