UKSSC – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Recruitment और Admit Card

UK SSC

ukssc, uk ssc, uksssc, ukssc admit card

नमस्कार ! अगर आप उत्तराखंड से है तो उत्तराखंड में सरकारी पदों पर कितनी जॉब भर्तियां हैं वो जानना जरुरी हैं।

ukssc
UKSSSC

UKSSSC Full Form “Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission” होता है। जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है। UKSSSC की स्थापना साल 2014 में उत्तराखंड की विधानसभा में एक बिल को पास करके की गई थी।

UKSSC क्या हैं

UKSSSC उत्तराखंड वासियो के लिए एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से उत्तराखंड वासी नयी नयी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर ने के लिए UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होता हैं।

Official website

UKSSC की ऑफिसियल वेबसाइट में बोहत सारे विभाग दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से नौकरी के रिलेटेड जानकारिया प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे की नौकरी की भर्ती की जानकारी, एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा के रिजल्ट वगेरा।

UKSSC में रजिस्ट्रशन कैसे करें

UKSSSC में रजिस्ट्रशन करने के लिए सबसे पहले आपको UKSSC की ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होगा। जिसका लिंक निचे दिया गया हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट

  • ऑफिसियल वेबसाइट में राइट साइड में दिए गए OTR (One time ragistration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
ukssc
  • अब नया विंडो खुलेगा।
  • अब यहां पे भी आपको One Time Ragistration ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। जो लाल कलर में लिखा हुआ हैं।
ukssc
  • अब नया विंडो खुलेगा। जिसमे सबसे ऊपर राइट साइड में लॉगिन का बटन दिया हुआ हैं उस पर क्लिक करें।
ukssc
  • अगर आप नए है तो आपको रजिस्ट्रशन करना होगा। यहां पे पिंक कलर लाइन में Candidate ragistration here लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुल आठ चरणों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
ukssc
  • सबसे पहले चरण जिसमे आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को डालना है। जैसे की नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी
  • इसी तरह एड्रेस डिटेल, अन्य डिटेल, योग्यता जानकरी (Qualification detail), नौकरी अनुभव, सर्टिफिकेट अपलोड वगेरा चरण को कम्पलीट करना होगा।

UK SSC Admit Card

UKSSC admit कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी गई वैसी ही प्रक्रिया करनी हैं।

सबसे पहले UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे जिसकी लिंक मेने निचे गई है।

ऑफिसियल वेबसाइट

  • अब राइट साइड में दी गई One Time Ragistration (OTR) पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही नया विंडो ओपन होगा। अब ऊपर दिए गए राइट साइड में लॉगिन का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Download Admit Card का ऑप्शन दिखाई देखा। जहा से आप डाउनलोड और लॉगिन या रजिस्ट्रशन प्रक्रिया भी कर सकते हैं।
ukssc

UKSSC Recruitment

UKSSC Recruitment देखने के लिए सबसे पहले UKSSC की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा जिसका लिंक मेने निचे दिया हैं।

UKSSSC official website

  • लिंक पर क्लिक करते ही ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायगी। अब आपको राइट साइड में दिए गए One time ragistration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन होगा।
  • अब यहां पे आप जॉब vacancy देख सकते हैं। जॉब को अप्लाई करने का और पेमेंट करने के तारीख भी दिए है।
  • आप जिस जॉब में अप्लाई करना चाहते है उस जॉब के सामने दिए गए Apply बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन या रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूर्ण कर के आप अप्लाई कर सकते हैं।

सारांश

उत्तराखंड वासियो के लिए UKSSC पोर्टल बहुत ही अच्छी सुविधा है जिसके माध्यम से घर बैठे जॉब अप्लाई या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक ऊपर दी गई है जिसे आप विजिट कर सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े

  • MPTASS – आदिम जाती कल्याण विभाग योजना

Leave a Comment