बढ़ते हुए प्रदूषण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।(शहर में प्रदूषण की समस्या )
Shahar me Pradushan ki Samasya par Chinta prakat karte hue Sampadak ko Patra “शहर प्रदूषण की समस्या के प्रति चिंता प्रकट करते हुए पर संपादक को पत्र”, Hindi Letter for Class 6, 7, 8, 9, 10 and 12.
सेवा में,
संपादक महोदय,
मुख्य कार्यालय,
मोहन गार्डन,
नई दिल्ली।
विषय- मोहल्ले में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को बताते हुए पत्र
महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से जनता तथा सरकार का ध्यान शहर में बड़ते हुए प्रदूषण की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। शहर में फैले प्रदूषण के कारण सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वो आम आदमी हो या कोई vip सभी को इससे बोहोत सी परेशानी आ रही है ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि ने शहर के तमाम वासियों की जीवन शैली को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है गाड़ियों तथा कारखानों से निकलने वाले धुंए से सभी लोगो का स्वास्थ बिगड़ रहा है और वायु की भी प्रदूषण की वजा से बुरी हालत है। जिससे लोगों को खुली हवा में भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रदूषण कि इस गंभीर समस्या की वजह से लोगो की जान जा रही।
Read also about Hindi Barakhadi
इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य, लाउडस्पीकर, वाहनों का शोर, कारखानों से होने वाला शोर इत्यादि से लोग तनाव ग्रस्त होने लगे हैं। जो उनकी मोत का कारण बन रही है शोर के कारण लोग आराम तथा शांति से सो नहीं पाते और ना ही जी पाते है। जिसके चलते मानसिक तनाव की स्थिति पैदा होने लगी है और लोग डिप्रेशन में जाने लगे है। यदि यह प्रदूषण सामान्य दर से अधिक गुना अधिक होता चला गया तो अंतिम समय में इस पर नियंत्रण कर पाना असम्भव होगा। और एक दिन ऐसा आएगा की दुनिया के सभी लोग अस्पताल में होंगे प्रदूषण से होने वाली बीमारियों का इलाज करने के लिए |
भारत में सभी लोगो और कंपनी मालिकों के लिए सख्त से सख्त कानून जल्द से जल्द बनाने चाहिए (प्राधिकरण द्वारा प्रदूषण की रोकथाम पर जल्दी ही सख्त कानून बनाने चाहिए।) इसके साथ ही जनता का यह कर्तव्य है कि वह उचित दायरे में रहकर अपनी गतिविधियों को बढ़ावा दे। नदी, तालाबों, कुंए आदि का पानी गंदा ना करे, कूड़ा- कचरे को कूड़े वाली गाडी या कूड़े घर में ही कूड़े को फेंके। शोर को सुरक्षित सीमा के अंदर ही रखा जाना चाहिए।
हमारी सरकार से अपील है की वह हमारे शहर दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाने का कार्य शुरू करे | जिससे हमारे शहर दिल्ली और उसके पास के राज्यों समस्या को कम या ख़तम किया जा सके | जिससे हमारे देश के नागरिको को स्वास्थ रखा जा सके |
Read more about pradushan par patra with other sources
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त विचार अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
भवदीय,
तेज कुमार,
उत्तम नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक….