सिद्धार्थ-कियारा की आज होगी शादी, यहां जानें कपल की शादी की हर अपडेट
सिद्धार्थ-कियारा की आज होगी शादी, यहां जानें कपल की शादी की हर अपडेट
पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के शादी कि चर्चा बी टाउन में हो रही थी।आखिर कार अब वो घड़ी आ ही गई जब दोनो एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं बोला जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के एक रॉयल पैलेस में होने वाली है।अभी सूत्र के हिसाब से सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान में जैसल में सूर्यगढ़ होटल में शादी करेंगे| इनकी शादी की तारीख 7 फरवरी को है और सूर्यगढ़ होटल में सिक्योरिटी का बड़ा ध्यान रखने वाला है।
पुरा होटल में सीसीटीवी कैमरों का बंदोबस्त होने वाला है। फैन्स ने इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया है। सोशल मीडिया पर इनके पोस्ट शादी के न्यूज के बाद वायरल होने लगे हैं और लोगो को वो बहुत पसंद आते हैं| कियारा और सिद्धार्थ एक साथ काम करते प्यार में पड़ गए | कुछ लोगो का यह मन ना है की दो शेर शाह फिल्म की शूटिंग के दौरों प्यार में पड़े और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं
ये बॉलीवुड के सितारे पाहुंच गए हैं शादी में
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के सितारे राजस्थान में पहचान गए हैंउनके करण जौहर और जूही चावला जैसे बड़े नाम शामिल हैं | कियारा और जूही चावला के संबंध बहुत अच्छे माने जाते हैं | जूही चावला इनकी शादी से बहुत खुश है | इसके साथ शादी में आने के लिए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जैसे का और सेलिब्रिटीज भी राजस्थान पहचान चुके हैं | बॉलीवुड के लगबाग हर शादी में डीजे गणेश को बुलाया जाता है | कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।
बड़े बॉलीवुड सितारों को म्यूजिक के बीट पर डांस करने वाले डीजे गणेश अब कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में हाजिर हुए हैं। डीजे गणेश ने आजतक के 30 से ज्यादा देशों में परफॉर्म किया है। सारे सेलेब्स की तरह सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के बारे में बात नहीं की है। लेकिन फिरभी न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी से जुड़े अपडेट्स जोरदार वायरल हो रहे हैं। अफवाहें के चलते अभी ये भी सुने में आरा है कि शादी में प्री वीडिंग कार्यक्रम भी शुरू हो चुके है |शादी से पहले कार्यक्रम भी राजस्थान के राजगढ़ के रॉयल पैलेस में हो रहे हैं | और दोनों कियारा और मल्होत्रा परिवार वहा पाहोच गए हैं |
राजस्थान में नहीं तो और कहा होती शादी?
कुछ खबरों ने यह भी बताया कि, ‘ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों पहले गोवा में शादी करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा का पंजाबी परिवार है और इस वजह से सिद्धार्थ ने गोवा का आइडिया ड्रॉप कर दिया।’ और कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ और किएरा की शादी पर एक और खबर सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि सिद्धार्थ और किएरा अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सिद्धार्थ और कियारा 2023 अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे।
लेकिन इसके बाद दोनों की शादी दिसंबर में होने का दावा करने वाली रिपोर्ट सामने आई थी, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम ने लगे। संगीत कार्य क्रम के दौरा सिद्धार्थ और कियारा का डांस वीडियो अभी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है | उस वीडियो में कियारा एक खूबसूरत ड्रेस में दिख रही है | कुछ लोगो के आया कहना था कि ये इनकी सहेली के शादी का वीडियो था लेकिन दरसल वो वीडियो इनके दोस्तों की शादी का था वहा पे सिद्धार्थ और कियारा डांस करते हुए नजर आए | कियारा और सिद्धार्थ की शादी का फंक्शन काफी दिनों का है तो सूर्य गढ़ पैलेस को जैसे किसी शाही महल के तरह सजा गया है |
वही आने वाले महमानों का मनोरंजन करने के लिए क्या सारे स्टॉल लग चुके है जिस्मे चूड़ी और साड़ी और हैंड क्राफ्ट स्टॉल जैसी कई स्टॉल है| शादी में कियारा का मेकअप एक बहुत फेमस मेकअप आर्टिस्ट स्वर्ण लेखागुप्ता करने वाली है | बॉलीवुड में होने वाली लगबाग हा शादी में वही मेकअप करती है | कियारा और सिद्धार्थ के शादी में अवधी और रॉयल राजपूताना खाना रखा गया है। और साथ में पंजाबी खाने भी होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि शादी में लगबाग दोसो से ज्यादा तरह के खाना होने वाला है तो मेहमानो की तो दावत होने वाली है।
कियारा के भाई ने उनके लिए एक गाना तैयार किया
कियारा के भाई ने उनकी शादी के लिए एक गाना तैयार किया है जो संगीत के रस्म में सबको सुनाया जाने वाला था | वही कियारा की दादी एयरपोर्ट पर बहुत खुश दिखी वो संगीत के कार्यक्रम के लिए बहुत खुश थी |किआरा और ईशा अंबानी बचपन के दोस्त हैं और उनकी शादी के लिए ईशा और आनंद भी पहचान चुके हैं। ईशा की जब शादी हुई थी तब कियारा ने उनको सोशल मीडिया पर अभिनंदन किया था | शादी की तयरिया राजस्थान एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ पैलेस तक दिखाती है | कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मीडिया के कर्मियों को सूर्यगढ़ पैलेस से दूर रखा गया है
हम आपको बताते हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं और कई रिलेशनशिप के चर्चे काफी दिनो थी लेकिन अब इसी साड़ी खबरों को आखिरी अपना जवाब मिलचुका है दोनों शादी में बंधन में बंद हो गए हैं | एक साक्षात्कार के दौरन कियारा से पूछा गया कि वो पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा से कब मिली तो उन लोगों ने कहा कि वो पहली बार शेर शाह फिल्म दौर नहीं बाल्की नेटफ्लिक्स के एक लस्ट स्टोरीज नमक प्रोजेक्ट के दौरा मिले द जहां करण जौहर ने उनको मिलाया था
शादी के बुरे सिद्धार्थ और उनकी पत्नी कियारा सी फेसिंग बैंग्लो में रहने वाले हैं | और ऐसा कहा जरा है कि इसमें बंगला उनको शादी का गिफ्ट के तोर पर देने वाले है | कॉफ़ी विद करण के शो पर जब साहिद और कियारा जब आए तब साहिद ने कहा कि वो कियारा की शादी में डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे | बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान, बामन इरानी, विंदु दारा सिंह और नरगिस फाखरी सहित कई सेलेब्स ने कपल को शुभकानाएं दी हैं और आने वाली नई जिंदगी के लिए साड़ी बधाई दी है|
सूर्यगढ़ पैलेस शाही शादी यो केलिए जाना जाता है। या हा शादी करने का खर्चा 1.50 करोड़ से चालू होता है। ऐसा बोला जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में 7 करोड़ का खर्चा होने वाला है। वो शाही शादी करने वाले हैं। और इधर पढ़े