Amazon Se Mobile Recharge Kaise Kare | Amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
Contents
Amazon Se Mobile Recharge Kaise Kare
दरअसल आपको बता दूं कि अमेजॉन(Amazon) मोबाइल रिचार्ज के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं भारत में अमेजॉन का इस्तेमाल केवल खरीदारी के लिए किया जाता है। परंतु अमेजॉन इंडिया मोबाइल ऐप पर बहुत सारे फैसिलिटी है जिसमें से एक है अमेजॉन मोबाइल रिचार्ज जिससे आप एयरटेल, जिओ, वोडाफोन ,आइडिया के साथ-साथ किसी भी डीटीएच का रिचार्ज कर सकते हैं और आसानी से आप अपने घर पर बैठकर यह सब रिचार्ज कर सकते हैं।
आपको बता दूं कि Amazon दुनिया का एक अकेला ऐसा plateform है जिसके पास एक छोटे से mobile user से लेकर space तक की technologies है. लेकिन यहाँ पर हम इसके सभी गुणों का बखान नहीं करने वाले है बस हमारे लिए अभी जरुरी है इसका एक feature Amazon mobile recharge और हम जानेंगे की कैसे Reliance, Jio, Airtel, Vodafone, BSNL prepaid recharge कर सकते है।
अमेजॉन(Amazon) पे क्या है।
आपको बता दूंगी कि सरल भाषा में amazon.pay एक ऑनलाइन payment processing services है जो कि 2007 में लांच किया गया था लेकिन यह भारत में बहुत अधिक दिनों के बाद आया और अभी भारत के हर कोने कोने में अपना जगह बना लिया है अमेजॉन पर के माध्यम से अभी मोबाइल रिचार्ज ,डीटीएच रिचार्ज ,इलेक्ट्रिसिटी, क्रेडिट कार्ड ,इंसुरेंस ,प्रीमियम ,इंटरनेट ब्रॉडबैंड ,और वीडियो streaming app का पेमेंट हम आसानी से कर पाते हैं।
इतना ही नहीं आप अमेज़न pay के माध्यम से bus, train और flight का ticket booking करा सकते है और साथ में अगर आपको गिफ्ट कार्ड खरीदना हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट से रिलेटेड कोई भी काम करना हो आप इसके माध्यम से कर सकते है।
चुकी Amazon pay, shopping का हिस्सा है तो इसकी वजह से इसमें बहुत से cashback और discount offer भी आपको मिलते है जो कही और नहीं मिलेगा शायद आपको इसमें एक पॉपुलर store offer section होता है जिसमे आपको सबसे बेहतर शॉपिंग फीचर्स और ऑफर्स मिलते है।
Amazon Pay Account कैसे बनाये?
अगर आपके पास smartphone है तो आपके पास Amazon shopping app जरूर होगा और आपको इसके लिए अलग से अकाउंट बनाने के की जरुरत नहीं है. आपके पास अमेज़न शॉपिंग का जो अकाउंट है उसी को आप इस्तेमाल कर सकते है. बाकि के shopping categories की तरह ही आपको Amazon pay का भी option slide में मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप डायरेक्ट इसके page पर जा सकते है. जो की दूसरे किसी mobile application से बहुत आसान और easy से कर सकते हैं
Amazon से Recharge कैसे करे?
अगर अपने कभी Paytm, PhonePe जैसे mobile recharge apps का इस्तेमाल करके phone का रिचार्ज किया है तो आपको बताने की भी जरुरत नहीं है. प्रोसेस एक जैसा नंबर add करिये, प्लान सेलेक्ट करिये और आपका पेमेंट processing होने के बाद रिचार्ज हो जायेगा. लेकिन अगर आप पहली बार Amazon mobile recharge का इस्तेमाल कर रहे है तो एक इसके बारे process के बारे में बताना होगा और और अगर आपका कोई सवाल होगा तो प्रोसेस को देख कर समझ में आपको आ जाएगा।
- सबसे पहले आप अमेजॉन वेबसाइट या फिर आपको ओपन कर ले और उसके बाद अमेजॉन पे ऑप्शन पर क्लिक करें
- अमेजॉन पे पर क्लिक करते हैं आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करें
- अब आपको जिस नंबर पर आप प्रीपेड रिचार्ज करना है उसका फोन नंबर लिखें और ऑपरेटर या सर्किल खुद से आ जाएगा लेकिन अगर अपने वोट किया है सिम को एक बार चेक करके मेन्यूलीस इलेक्शन करें फिर आप रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करें और पे बटन पर क्लिक कर दें।
- जब आप पेमेंट करने के लिए तैयार हो जाएंगे तो आपके सामने यूपीआई वॉलेट और बैंक किसी भी माध्यम से आप अपना पेमेंट कर सकते हैं कोई भी मेथड सिलेक्ट करें।
- पेमेंट करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आपके फोन में मैसेज के द्वारा मोबाइल रिचार्ज के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी इस तरीके से आप बड़े आसानी से अमेजॉन मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से फोन का रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन आपके दिमाग में शायद एक सवाल आ रहा होगा कि अगर आपके मोबाइल रिचार्ज करना है तो इसके लिए अमेजॉन ही क्यों
अमेजॉन(Amazon) रिचार्ज के फायदे।
- Amazon small business day sale अभी कुछ दिन पहले ही गया है और पूरे साल इसी तरह के mega sale आते है. ऐसे में अगर आप अमेज़न पे का इस्तेमाल करते है रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए तो आपको cashback और discount offers मिल सकते है.
- Amazon app पर बहुत से quiz game होते रहते है जिनके माध्यम से recharge cashback, free mobile recharge card के साथ मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच जैसे कोई चीज़ जीत सकते है इनमें बहुत सारे ऑफर रहते हैं।
- रिचार्ज करने में बहुत बार अपने देखा होगा पेमेंट कट जाता है लेकिन रिचार्ज नहीं होता है लेकिन अमेज़न से बहुत कम चांस होता है रिचार्ज फेल होने का और इसका प्रोसेसिंग भी काफी फ़ास्ट है और इसमें तुरंत रिचार्ज हो जाता है
- अमेज़न मोबाइल रिचार्ज का इस्तेमाल आप कम इंटरनेट पर अच्छे से कर सकते है क्योकि यह हर इंटरनेट स्पीड पर दूसरे apps से बेहतर काम करता है.
- अगर आपका अकाउंट अमेज़न पे पर होगा तो आप इसके store offer का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको रिचार्ज के साथ-साथ बहुत से cashback offer मिलते है.
- अमेजॉन से आप किसी भी फोन का रिचार्ज तुरंत कर सकते हैं जैसे एयरटेल, बीएसएनल ,जिओ ,वोडाफोन किसी भी फोन का रिचार्ज करके आप डिस्काउंट और ऑफर और कैशबैक आसानी से पा सकते हैं और दूसरे बेनिफिट और फीचर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।