(What is Cred App)क्रेडिट एप क्या है क्रेडिट एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है

CRED APP: दरअसल आपको बता दूंगी क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का इस्तेमाल करके आप मंथली ईएमआई को जमा करने की परेशानी को खत्म कर सकते हैं क्रेडिट एप आपको अपने क्रेडिट कार्ड(Credit Card) केबी का ऑटोमेटिक भुगतान करने के फीचर प्रदान करता है इसके अलावा जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड  एप से बिल का भुगतान करते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे कैशबैक भी मिलता है

जिनको आप अपने क्रेडिट कार्ड के next बिल पेमेंट में यूज कर सकते हैं। क्रेडिट एप एक प्रकार का ऑनलाइन डिजिटल भुगतान ऐप है जो किसी यूजर के क्रेडिट कार्ड के सभी बिल का भुगतान दिनांक पर ऑटोमेटिक रूप से कर देता है आपको बता दूं कि क्रेडिट ऐप की मदद से आप ऐसे यूजर को काफी फायदा होता है

आपको बता दूं कि जब आप बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड काफी फायदा पहुंचा सकता है कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके पास रुपैया नहीं होता है क्रेडिट एप आपकी काफी मदद कर सकता है और आपको काफी पैसे भी बचा सकता है

आपको बता दूं कि CRED App को कुणाल शाह द्वारा develop किया गया है और यही इस समय इस CRED कंपनी के CEO है। CRED App Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए एप्प स्टोर पर available है। अपने Bill का CRED App द्वारा भुगतान करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको अपने हर Bill के भुगतान पर कैशबैक भी मिलेगा।

अगर आप भी CRED App को यूज़ करना चाहते है तो आपको बता दूँ कि CRED App को सिर्फ वही यूजर यूज़ कर सकते है जिनका Credit स्कोर 750 या इससे अधिक है। CRED App ने फीचर्स की वजह से यूजर्स के बीच में काफी फेमस हो रहा है और इस कारण अभी तक इस एप्प के 10 मिलियन से active यूजर है और आये दिन इसके यूजर बढ़ते जा रहे है।

CRED App के ऐसे कई फायदे है जिसके कारण यूजर्स इस एप्प को इतना पसंद कर रहे है।

CRED App की मदद से आप अपने Credit Card के Bill का भुगतान समय पर कर सकते है और लगने charges से बच सकते है।

जब भी आप CRED App द्वारा अपने Bill का भुगतान करते है, CRED App द्वारा आपको कैशबैक मिलता है जिनका यूज़ आप अपने अगले Bill के भुगतान में कर सकते है।

CRED App से आप अपने सभी Credit Card को एक ही एप्प में मैनेज कर सकते है।

इसके साथ ही आप अपने Credit Card पर लगने वाले सभी charges के बारे में भी जान सकते है।

अपने Bill का भुगतान करने के लिए आपको सभी पेमेंट method (Debit Card, UPI और Net Banking) मिल जाते है जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपने Bill का भुगतान कर सकते है।

CRED App पर आप अपने Credit Card के आने वाले Bill के notification भी मिल जाते है जिससे आप समय पर अपने Bill का भुगतान कर सकते है।

CRED App पर आप अपने Credit Card के स्कोर को भी पता कर सकते है।

Read Also 

CRED App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं? |

अगर आप CRED App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आप नीचे दिए गये प्रोसेस को पढ़कर CRED App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते है।

CRED App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एप्प स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करना होगा, या फिर आप CRED App को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

CRED App क्या है? | CRED App से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करे?

अब आपको इस एप्प को ओपन करना होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा, याद रहे आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक खाते या Credit Card पर रजिस्टर है।

इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी भरने हो कहा जायेगा और इसके बाद CRED App द्वारा आपका Credit स्कोर (Cibil Score) चेक किया जायेगा, अगर आपका Credit Card स्कोर अच्छा है, तो सभी नियमो के तहत CRED App द्वारा आपके खाते को स्वीकार कर लिया जायेगा।

अब इसके बाद आपको अपने Bank अकाउंट पर रजिस्टर नाम और Email को फिल करना होगा और नीचे दिये गये Proceed के आप्शन पर क्लिक करन होगा।

अब आपको अपने Credit Card को ऐड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर के साथ वेरीफाई करना होगा और जैसे ही आपका वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा CRED App द्वारा आपके Credit Card में 1 रूपए Deposit कर दिया जायेगा।

इसके बाद आपका CRED अकाउंट का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और अब आप CRED App के साथ अपने Credit Card का भुगतान कर सकते है।

CRED App द्वारा Bill का भुगतान कैसे करे? । How to Pay Bill by CRED App

अगर आप CRED App के द्वारा अपने किसी Bill का भुगतान करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको CRED App को डाउनलोड करके उसपे अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने Credit Card को ऐड करना होगा, आप चाहे तो ऊपर बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।

अब इसके बाद आपको ऐप में दिए गए Card के आप्शन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके समाने आपके द्वारा ऐड किये गये सभी Card की लिस्ट आ जाएगी।

अब इनमे से आपको वो Card सेलेक्ट करना होगा जिसके Bill का आप भुगतान करना चाहते है।

Card सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए गये Pay के बटन पर क्लिक कर देना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट करने के कई आप्शन आ जायेगे जैसे Net Banking, UPI, Gpay, Paytm।

आप जिस भी पेमेंट method का यूज़ करना चाहते है आपको वो आप्शन सेलेक्ट करना होगा और नीचे दिए गये Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको पिन डालकर अपना पेमेंट को कम्पलीट करना होगा, जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा आपके Credit Card के Bill का भुगतान हो जायेगा और साथ ही आपको CRED App की तरफ से कैशबैक भी मिल जायेगा।

अगर आप CRED App द्वारा मिले गये कैशबैक को चेक करना चाहते है तो आप My Cart के आप्शन पर क्लिक करके पता कर सकते है।

CRED App क्या है?

CRED App एक ऑनलाइन डिजिटल भुगतान ऐप है जो किसी यूजर के Credit Card के सभी Bill का भुगतान देय दिनांक पर automatic रूप से करने का फीचर प्रदान करता ह

Read More

Leave a Comment