Bal Ko Colour kaise Kare | How to Colour Hair
Contents
Bal Ko Colour kaise Kare
Bal Ko Colour kaise Kare: दरअसल आपको बता दूं कि सभी लोग चाहते हैं कि उनके बाल हमेशा के लिए काले रहे लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि आजकल इतना केमिकल प्रोडक्ट चल गया है जो बालों को बहुत हानिकारक पहुंचाता है और बाल बहुत ही जल्द ही सफेद हो जाते हैं और टूटने लगते हैं आज हम आपको बाल को काला करने के घरेलू उपाय बताएंगे जिसके जरिए आप अपने बाल को आसानी से ध्यान रख सकते हैं और आपके बाल हमेशा के लिए काले रह जाएंगे।
आपको बता दूं कि आप कल बिना डाई और मेहंदी के बाल काले करने के कई तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने बाल आसानी से काला कर सकते हैं जी हां आपको बता दूं कि आप अपने बाल डाई से काले करते हैं तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक होता है
इसका असर कुछ दिनों में ही खत्म होने लगता है और फिर आपका बाल सफेद नजर आने लगती है डाई में काफी केमिकल होते हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए लोग बालों को काला करने के लिए सिर्फ डाई का प्रयोग ना करें अगर आपको डाई के बिना भी बाल काला करना है
तो आप नेचुरल चीज से अपना बाल को काला कर सकते हैं आपको बता दूं कि बहुत से लोगों को गाय के बजाय बालों को काला करने के लिए मेरी का प्रयोग भी करते हैं या काफी हद तक बालों को काला करने में मदद करता है बालों को काला करने के लिए और भी कई तरीके हैं।
बिना डाई किए बाल काला करने के इन तरीकों से
1.आंवला से करें बाल काले
सफेद बालों को काला करने के लिए आप आंवला को एक हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप साबुत आंवला कुचकर या रस का प्रयोग कर सकते हैं। आप आंवला या आंवला के रस को किसी भी हेयर ऑयल में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। 4-5 घंटों के लिए छोड़ दें और शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इसे बालों में लगा सकते हैं, इससे बहुत फायदा मिलेगा।
2. प्याज के रस से करें बाल काले
प्याज रस बालों की की कई समस्याओं को दूर करने में बहुत लाभकारी है। यह सफेद बालों को काला करने में भी लाभकारी है। आप सीधे तौर पर बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं या फिर सरसों या नारियल तेल आदि में मिलाकर भी इसका प्रयोग कर सकते है। तेल को थोड़ा गर्म कर लें और इसमें नींबू या आंवला भी मिलाएं। इससे तेजी से बाल काले होंगे। सप्ताह में 2-3 बार बालों में 3-4 घंटे के लिए जरूर लगाएं, उसके बाद शैंपू से धो लें।
3. अंडा लगाएं
प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सरसों, नारियल या जैतून के तेल में अंडे का सफेद भाग डालकर मिलाना है। आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। अच्छी तरह मिलाएं और इस मिश्रण को सप्ताह में 2-3 बार लगाएं। आप इसे 20-25 मिनट, 4-5 घंटे या रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं।
4. एलोवेरा और तेल लगाएं
आप नारियल, सरसों, अरंडी या जैतून के तेल में एलोवेरा मिलाकर, इस मिश्रण को बालों में अप्लाई कर सकते हैं। आप इसमें नींबू और आंवला का रस भी मिला सकते हैं, इससे सफेद बालों से जल्द छुटकारा मिलेगा। इसे भी 3-4 घंटो के लिए बालों में लगाएं और शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
5. सब्जियों का जूस पिए
सुबह खाली पेट गाजर, चुकंदर, आंवला, नींबू आदि का साथ में जूस निकालकर आप इसका सेवन कर सकते हैं। यह बालों को अंदर से काले, मजबूत और शाइनी बनाने में मदद करेगा।
6. करी पत्ता
आपको बता दूं कि बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ाता है और आपको जरूरी पोषक तक देता है करी पत्ता के युद्ध से आप बालों को काला और मजबूत कर सकते हैं सबसे पहले आप कडीपत्ता को नारियल के तेल में डालकर गर्म कर ले इसके बाद इसे छाले और इसके बाद बालों की मालिश करें करीब 30 मिनट के बाद बाल को धूल इस प्रक्रिया के बाद आप 2 हफ्ते में अपने बाल को आसानी से काला कर पाएंगे।
7. चाय या कॉफ़ी
चाय या कॉफी बालों को प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करता है इसके लिए आपको पानी में चाय की पत्तियां कॉफी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक गर्म कर ले उसके बाद अपने बालों को रंग काला बनाए रखने के लिए चाय की पत्ती का प्रयोग करें और भुरा बनाए रखने के लिए आप कॉफी पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं।
8. काला तिल
काला तिल आपके सफेद बालों को काला बनाने के लिए काफी मददगार साबित होता है इसको आप हर रोज खाली पेट कच्चे तेल के बीजों को पानी के साथ खाना फायदेमंद होता है इससे आपके बाल बहुत ही काले हो जाएंगे।
9.चोलाई
आपको बता दूं कि यह आपके बालों को काला रंग वापस लाने में बहुत अधिक मदद करता है और साथ ही बालों के विकास में भी मदद करता है इसको आप पत्तियों को पीस लें और इस का पेस्ट बनाकर अपने सिर पर लगभग 30 मिनट रखें उसके बाद अपने बालों को धो ले उसके बाद आपके बालों में लगभग दो-तीन हफ्ते के बाद ऐसा करने के बाद आपके बालों में फर्क देखने को मिलेगा आपके बाल नेचुरल ली काला हो जाएगा।
आपको बता दूं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपको नेचुरली बाल काला करने में काफी मदद मिल सकती है इसके अलावा आपको संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है क्योंकि शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्व की कमी के कारण भी बाल सफेद होने की समस्या होती है इसलिए आपको पोषक तत्व से भरपूर आहार ले साथी सफेद बालों की समस्या किसी मेडिकल कंडीशन के कारण भी हो सकती है इसलिए आप डॉक्टर का परामर्श भी ले सकते हैं