Free Fire Ka Baap Kaun Hai | फ्री फायर का बाप कौन है?
Contents
फ्री फायर का बाप कौन है?
Free Fire Ka Baap Kaun Hai? आप सभी के मन में यह बात जरूर आता होगा कि फ्री फायर गेम का बाप कौन है यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हम बताते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया इस पोस्ट को आप अच्छी तरह से पढ़े इसमें पूरी जानकारी दी गई है कि फ्री फायर गेम का बाप कौन है
आप सबको पता ही होगा कि फ्री फायर (Free Fire) गेम बाद में आया है परंतु सबसे पहले बैटल गेम की बात करें तो PUBG की आया था उसके बाद FREE FIRE और भी BGMI Game आए हैं परंतु फ्री फायर के बात की बात करें, आपको बता दूं कि उससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर आज के समय में फ्री फायर (Free Fire) गेम इतना प्रचलित क्यों है।
Also Read: Koo App se paise kaise kamaye
जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया है PUBG Game सबसे पहले आया था उसके बाद PUBG भारत में पूरी तरह से बैन हो चुका था और PUBG के साथ और कुछ समय बाद ही Free Fire Game को लॉन्च कर दिया गया था फ्री फायर में भी आपको PUBG के जैसा ही बैटल रॉयल गेम देखने को मिलता था जिसे बहुत ज्यादा युवा खिलाड़ी खेल रहे थे।
गेम को खेल कर युवा लोग बहुत ही प्रसन्न रहते हैं क्योंकि पब्जी के बंद होने के बाद युवा लोग के पास कोई भी पब्जी जैसा गेम नहीं था लेकिन फ्री फायर गेम लॉन्च होने के बाद पब्जी का खेल वह भूल गए और अब वे फ्री फायर गेम को है खेलने में व्यस्त हैं आगे हम आपको बताते हैं कि फ्री फायर का बाप कौन है।
फ्री फायर का बाप कौन सी game है?
जी हां आप जी हां आपको बता दूं कि Free Fire Ka Baap Kaun Hai? तो हम आपको गेम पहले लॉन्च करने से पहले आपको बता दूं कि बाप के बाद ही बेटा आता है इसलिए फ्री फायर का बाप पब्जी है दोनों गेम पब्जी और फ्री फायर की तुलना करते हैं देखते हैं कि दोनों गेम में बड़े-बड़े मेजर पॉइंट है कि तूने करते हैं और जानते हैं कि आखिर में फ्री फायर का बाप कैसे हैं पब्जी
आपको बता दूं कि पब्जी गेम का शुरुआत 30 जुलाई 2016 को की गई थी वहीं दूसरी तरफ फ्री फायर गेम को भारत में 27 अगस्त 2017 को लांच की गई यानी दोनों गेम में लगभग 1 साल का अंतर है यदि हम दोनों गेम का लांच की बात करें तो फ्री फायर गेम से पहले पब्जी लांच हुआ था परंतु फ्री फायर का बाप पब्जी हैं कल आता है दोनों गेम का साइज अगर हम बात करें तो फ्री फायर का साइज थोड़ा छोटा है वही पब्जी गेम का फाइल साइज फ्री फायर से थोड़ा ज्यादा है जिसके कारण फ्री फायर पब्जी से फास्ट चलता है
दोनों गेम की कमाई
हम आपको बता दें कि पब्जी से ज्यादा कमाई फ्री फायर गेम कंपनी ने की है जबकि फ्री फायर गेम पब्जी के बाद आया था क्योंकि पब्जी को भारत में बैन कर दिया गया है जबकि फ्री फायर गेम अभी भारत में बहुत ही ज्यादा चल रहा है।
दोनों गेम की यूजर की बात करें
अगर हम दोनों गेम के यूजर की बात करें तो सबसे ज्यादा यूजर्स आज के समय में फ्री फायर गेम में है परंतु पब्जी गेम में भारत 7 हो चुका है जिसके कारण पब्जी गेम की यूजर्स की संख्या बढ़ नहीं पा रही है वहीं दूसरी तरफ फ्री फायर गेम में दिनोंदिन यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
दोनों गेम की ग्राफिक्स
अगर हम दोनों गेम की ग्राफिक्स की बात करें तो फ्री फायर गेम की ग्राफिक्स पब्जी गेम के ग्राफिक से काफी अच्छे हैं क्योंकि फ्री फायर में आपको थोड़ा सा कार्टून करैक्टर देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ पब्जी गेम है तब पब्जी में आपको एकदम रियल प्लेयर देखने को मिलता है यानी पब्जी गेम में एकदम रियल का अनुभव देखने को मिलता है पब्जी गेम में अच्छी बात है।
दोनों गेम में बंदूक
अगर हम दोनों गेम की बात करें तो दोनों गेम में बंदूक आपको फ्री फायर में ज्यादा बंदूके देखने को मिलती है वहीं दूसरी तरफ पब्जी की बात करे तू पब्जी में आपको केवल 506 बंदूके मिलती है जोकि पब्जी का एक नकारात्मक पॉइंट है वहीं दूसरी तरफ फ्री फायर गेम में ज्यादा बंदूके देखने को मिलती है यह बहुत अच्छी बात है यदि हम दोनों गेम के यूजर्स की बात करें तो दोनों गेम की यूजेस में मैं फ्री फायर गेम के यूजर्स लगभग 600 m हैं वही पब्जी गेम के यूजर्स 100m हैं जबकि पाबूजी 1 साल पहले ही भारत में आया था।
पब्जी गेम और फ्री फायर गेम दोनों के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए
हम आपको बताते हैं कि अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं या पब्जी गेम खेलते हैं तो दोनों गेम खेलने के लिए आपको कम से कम 4GB का मोबाइल होना चाहिए तब जाकर आप पब्जी गेम अच्छी से खेल सकते हैं वहीं दूसरी तरफ फ्री फायर गेम को खेलने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 2GB वाला फोन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि फ्री फायर गेम का फाइल साइज पब्जी गेम से कम है|
आपको बता दूं कि पब्जी गेम के बहन होने के बाद भारत में अब फ्री फायर गेम बहुत से युवा लोग खेलते हैं आपको बता दूं कि फ्री फायर गेम अब पता नहीं कि भारत में बहन होगा या नहीं परंतु समय-समय पर भारतीय सरकार के द्वारा गेम के डाटा लिंक के कारण बैंक करने का निर्देश दिया जाता है ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि फ्री फायर गेम कभी भी बनना हो तो इसके लिए आप बस आपको उतना ही खेलना है जितने मैं आपको इसकी लत ना लगे ।
बता दूं कि फ्री फायर का बाप पब्जी है इसमें कोई शक नहीं है पर पब्जी और फ्री फायर में कौन सा गेम बेस्ट है इसके लिए हम कह सकते हैं कि पब्जी गेम फ्री फायर से पहले लांच हुआ था इसलिए पब्जी फ्री फायर का से बेहतर गेम माना जा सकता है फ्री फायर गेम की खोज बात की जाए तो इसकी खोज गरेना इंटरनेशनल ने खोज की थी इसकी साइज 129 एमबी है और लगभग इसके यूजर्स एक सौ करोड़ से अधिक हैं और इसकी रेटिंग 4.5 है
Read more about: PUBG ka baap kaun hai?