Google Opinion Rewards 2023 में पैसे कमाए इस तरह
Google Opinion Rewards 2023 Se Paise Kaise Kamaye: “पैसे कैसे कमाए” तो गूगल प्ले स्टोर में अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो पैसे कमाने का दावा करते हैं लेकिन सभी एप्लीकेशन Real नहीं होती हैं. कुछ एप्लीकेशन Fake भी होती हैं।
जो यूजर से काम करवा लेती हैं और पैसे नहीं देती है आजकल आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐप आ गए हैं जो अपने ऐप को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही फ्रॉड का काम करते हैं वे कहते हैं कि आप इस ऐप में यूज कीजिए और आपको बहुत सारा इनाम मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है ऐप को यूज करने के बाद कस्टमर को रुपया नहीं किया जाता है लेकिन लेकिन गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में ऐसा कुछ नहीं है आप इसे यूज करके कृपया आसानी से कमा सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी भरोसेमंद पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर आप काम करके वास्तव में पैसे कमा सकते हैं, हम बात कर रहे हैं Google Opinion Rewards एप्लीकेशन की. यह गूगल का ही एक एप्लीकेशन है जिसमें गूगल यूजर को कुछ आसान सर्वे का जवाब देने पर पैसे देता है.
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है
ओपिनियन का मतलब होता है- राय और रिवॉर्ड यानी इनाम। इस तरह Google Opinion Rewards का आसान भाषा में मतलब बनता है- “आप गूगल को अपनी राय (opinion) दीजिए और उसके बदले गूगल आपको कुछ इनाम (rewards) देगा । अगर आप राय अपनी अच्छी देते हैं तो गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स आपको आपको अच्छी राशि इनाम देगी ।
ओपिनियन रेवार्डस से पैसे कैसे कमाते हैं।
अब शायद आपने से कई सारे लोगों के मन में सवाल उठ सकता हैं कि हमें गूगल को किस तरह की राय देनी होती है? और आखिर गूगल जैसे कम्पनी को हमारी राय की जरूरत ही क्यों है।
गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसका सारा कारोबार ही Advertisement यानी ads पर टिका हुआ है यानी आसान शब्दों में कहा जाए तो गूगल सबसे ज्यादा पैसा जो है वो विज्ञापनों से कमाती है।
अच्छे ad दिखाने के लिए गूगल के पास आपकी पसंद-नापसंद की सटीक जानकारी होनी चाहिए, तभी वह आपको अच्छे विज्ञापन दिखा सकते हैं। यानी कि अगर किसी इंसान को किताबे पसंद हैं तो उसको किताबों का ही ऐड दिखाया जाए; इससे हो सकता है कि वो उन किताबों को खरीद भी दे।
ऐसा ना हो कि किसी इंसान का fashion से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और आप उसे बस फैशन के ही ad दिखाते जा रहे हैं!! ऐसा करने से सामान के बिकने के गुंजाइश ना के बराबर होगी।
गूगल अपने opinion rewards के जरिये आपको कुछ Google Purchasing Credit देकर आपसे पर्सनल पसंद-नापसंद के कुछ आसान से सवाल पूछता है, जिनका आपको उसे सही-सही जवाब देना होता है, क्योंकि जिस तरह की जवाब आप दोगे, उसी तरह के Ads आपको गूगल की सारी सर्विसेज (Youtube, Gmail और Websites) पर देखने को मिलेंगे।
गूगल ओपिनियन रेवार्ड अकाउंट कैसे बनाएं
सबसे पहले आपको Play Store से Google Opinion Rewards को डाउनलोड कर देना है।
इसको इंस्टॉल कर देने के बाद जब आप opinion rewards को खोलते हैं तो आपके सामने कुछ instructions आते हैं। आपको उन्हें पढ़कर skip करते रहना है और आखिर में DONE कर देना है।
इसके बाद आपके फोन में जो Gmail IDs खुली होती हैं वो आपको सामने दिख जाती है। जिनमें से आपको कोई भी एक आईडी select कर देनी है।
इसके बाद गूगल आपके बारे में कुछ personal जानकारी लेने के लिए कुछ सवाल पूछता है। जैसे- Do You accept term and condition? (I understand); Your Gender; Age; Postal Code (PIN), Languages, Annual Average Income. आपको इनका बिल्कुल सही-सही जवाब भर देना है।
इसके बाद आपको Opinion Rewards का Dashboard दिख जाता है जहां पर आपको ₹ 0.00 लिखा हुआ नजर आ जाता है।
इसके बाद आपको ऊपर दिए हुए नीले कलर के ANSWER SURVEY लिंक पर चले जाना है। फिर वहां पर International मुद्दों पर आप की राय जानने के लिए कुछ सवाल दिए होते हैं, जिनका जवाब आपको देना होता है।
जैसे ही survey खत्म होता है, वैसे ही आपके Google Account में कुछ Play Credit आ जाता है, जिसे आप Google Play Store से कोई भी paid service खरीदने में खर्च कर सकते हैं।
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye, 2023 का नया तरीका।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड को कैसे उपयोग करें।
आपको बता दूं कि पहला survey पर्सनल नहीं होता.. इसके बाद जो भी सर्वे आपके पास आते हैं, वो या तो personal होते हैं या फिर उन जगहों से रिलेटेड होते हैं जहां आप कभी भी गए हैं। (जैसे- Restaurant, Picnic Spot, College)
सर्वे आने का कोई fix time नहीं होता। वो कभी भी आ सकते हैं। अपने फोन की लोकेशन ON रखने पर सर्वे के आने की संभावना ज्यादा होती है।
सर्वे मे पूछे जाने वाले सवालों का जवाब सही-सही दे। जवाब गलत होने पर आपको कम क्रेडिट मिल सकते हैं।
आप सर्वे से मिलने वाले क्रेडिटो को जमा करके 1 साल के अंदर प्लेस्टोर से कोई भी paid item फ्री में खरीद सकते हैं। याद रहे एक साल बाद आपके credits अपने आप खत्म हो जाते हैं।
Google Opinion Rewards से मिले पैसे PayPal खाते में कैसे ट्रांसफ़र करूं?
जब भी आपके Google Opinion Rewards खाते में 2.00 डॉलर जमा हो जाएंगे, तब Google Opinion Rewards आपके Google Opinion Rewards के ईमेल पते से जुड़े PayPal खाते में पैसे भेज देगा.
अगर आप Google Opinion Rewards और PayPal के लिए एक ही ईमेल पते का इस्तेमाल करते हैं, तो ये पैसे अपने-आप PayPal खाते में जमा हो जाएंगे।
अगर आप Google Opinion Rewards और PayPal खाते के लिए अलग-अलग ईमेल पते इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 30 दिन में Google Opinion Rewards के ईमेल को अपने PayPal खाते से जोड़ना होगा।
इसके बाद पहली बार पैसे स्वीकार करने होंगे. पहली बार पैसे स्वीकार करने और खाते में फ़ंड ट्रांसफ़र होने के बाद, आगे के ट्रांसफ़र अपने-आप होते रहेंगे (लेकिन, आपको सूचना वाले ईमेल मिलते रहेंगे).
उपयोगकर्ताओं को अपने paypal खाते में google opinion rewards से पैसे मिलने की पुष्टि करनी चाहिए. अपने पैसे प्रबंधित करने का तरीका जानने के लिए, कृपया paypal की साइट पर जाकर देखें। यहां आप पैसे खर्च करने या उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफ़र करने का तरीका जान सकते हैं।