Koo App Se Paise Kaise Kamaye – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Koo App Se Paise Kaise Kamaye – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Koo App Se Paise Kaise Kamaye: दरअसल आपको बता दूंगी आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐप आ गए हैं लेकिन आपको बता दूं कि पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका आज हमारे पास है जिसे हम आपको बताएंगे कि रुपया कैसे कमाया जा सकता है जी हां koo app की मदद से आप आसानी से रुपया कमा सकते हैं।
Koo app के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Koo App एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसे साल 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka के द्वारा बनाया गया है. इस एप्लीकेशन के Feature लगभग Twitter की तरह ही हैं इसलिए भारत में Koo एप्लीकेशन को Twitter के Alternative के रूप में देखा जा रहा है. शायद भविष्य में Koo एप्प का इस्तेमाल भारत में Twitter से अधिक किया जाएगा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान Koo App को इस्तेमाल करने के लिए कहा था. दरसल Twitter ने जब भारतीय पॉलिसी को मानने से इनकार कर दिया था तो भारत ने Koo App को लांच किया।
Koo App में आप फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं, दुसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके Koo को लाइक, कमेंट, शेयर कर सकते हैं, लोगों से मैसेज में बात कर सकते हैं. Koo App में पोस्ट को ही Koo कहा जाता है।
Koo एप्लीकेशन का इस्तेमाल भारत के प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियाँ कर रही हैं और दिन – प्रतिदिन Koo एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप भी आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आपको Koo App को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।
आप अपने मोबाइल में कू ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है आपके पास अगर एंड्राइड मोबाइल सेट है या आईफोन है तो आसानी से इसे आप कू एप्लीकेशन पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
आपके पास अगर एंड्राइड मोबाइल से है तो कू ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और अप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Koo app मैं आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं जानिए ।
Koo app को डाउनलोड करने करने के हूई बाद आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं अगर आप अन्य कोई सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो इस ऐप की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं लेकिन जब भी आपको कोई समस्या आए तो नीचे गए जानकारी को अच्छी तरह से देख ले।
Chingari App से पैसे कमाने का आसान तरीका।
- Koo App को डाउनलोड करने के बाद इसे Open करें और अपनी भाषा सेलेक्ट करके Next करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. यहाँ पर आप अपना ऐसा मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसका इस्तेमाल आप अभी भी कर रहे हैं, या जो आपके मोबाइल में लगा हुआ है।
- इसके बाद आप द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करके Next वाले Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी एक अच्छी Profile Pic डालकर Next पर क्लिक करें।
- आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार के लोगों को फॉलो करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करके आप Next पर क्लिक करें. और अपने पसंदीदा हस्तियों को Follow करके दुबारा Next पर क्लिक करें।
6.आपका अकाउंट Koo एप्लीकेशन पर बन जाएगा, अब आपको नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करने होंगे और Koo App पर Follower को बढ़ाना होगा फिर आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं जानिए ।
आपको बता दूं कि इस ऐप की मदद से आप बहुत सारे रुपया कमा सकते हैं जी हां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह फुलवाड़ा बढ़ाकर आप इसमें अधिक से अधिक रुपया कमा सकते हैं अगर आपका फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी है तो आप आसानी से इस ऐप क द्वारा लाखों रुपया कमा सकते हैं आपको बता दूं कि रुपए कमाने की कुछ तरीके इस प्रकार हैं।
- Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
Koo App के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. Koo App पर आप अपने Niche से सम्बंधित पोस्ट नियमित रूप से पब्लिश कर सकते हैं और जब आपके पास अच्छे Follower तो आप रुपैया अधिकतम कमा सकते हैं
2.Brand Promotion करके Koo App से पैसे कमाए
जब आपके Koo App पर अच्छे – खासे Follower हो आप कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में एक पोस्ट के द्वारा बता सकते हैं, इसके बदले में कंपनी आपको अच्छा – खासा Payment करती है. हालाँकि Brand Promotion के द्वारा अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके पास Follower की अधिक संख्या होनी चाहिए।
3.खुद के Product बेचकर Koo App से पैसे कमाए
Koo App के द्वारा बेचकर पैसे कमा सकते हैं.कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए पहले आपको अपनी ऑडियंस का भरोसा जीतना होगा. आप Koo एप्प पर फ्री में High Quality Content देकर अपनी ऑडियंस का भरोसा जीत सकते हैं ।
प्रोडक्ट में Quality होनी चाहिए तभी लोग आपके प्रोडक्ट को अन्य लोगों को लेने का सुझाव देंगे. अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं होगा तो आपकी ऑडियंस आप पर भरोसा भी नहीं करेंगीं.
4.Link Shorting करके Koo App से पैसे कमाए
Link Shorting ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा प्रोग्राम हैं जिसमें आपको किसी वेबसाइट के Main URL को Link Shortener वेबसाइटों के द्वारा Short करना होता है और उस Short Link को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है. आप Koo App पर भी Short किये गए लिंक को शेयर कर सकते हैं.
5.Refer and Earn App के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
Play Store पर अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या किसी अन्य लोगों को Refer कर सकते हैं और जब कोई यूजर आपकी Referral Link पर क्लिक करके एप्लीकेशन में अकाउंट में बनाता है तो एप्लीकेशन आपको कुछ पैसे देती हैं. Play Store पर कुछ ऐसी एप्लीकेशनभी मौजूद हैं जो एक Refer के 400 से 500 रूपये देती
6.ब्लॉग में ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है जिसमें आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग या किसी अन्य तरीके के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको जरुरत पड़ती है ट्रैफिक की. बिना ट्रैफिक के आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते हैं. लेकिन अगर आप Koo App का इस्तेमाल करते हैं तो Koo App के द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और ब्लॉग में विभिन्न माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
Koo App Se Paise Kaise Kamaye । कू ऐप से पैसे कैसे कमाए हिंदी में