India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye: दरअसल आपको बता दूं कि India Mart हमारे India का बेस्ट B2B Marketplace प्लेटफार्म हैं B2B का सीधा सा मतलब हैं Business To Business जिसकी सहायता से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
India Mart की शुरुआत 1996 में की गयी और इसके सस्थापक दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल जी हैं जिन्होंने India Mart की स्थापना की और इसका Headquarter उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्थित हैं।
Wikipedia के अनुसार इंडिया मार्ट का कुल रेवेन्यू 750.21 करोड़ से ज्यादा हैं और साथ ही साथ इसमें 3600 से ज्यादा कर्मचारी India Mart में काम करते हैं और इसमें 6 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विस लिस्टेड हैं और साथ ही पुरे भारत में इनके 32 Offices है।
India Mart कैसे काम करता हैं। India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
India Mart काम कैसे करता हैं तो बता दे इसमें Sellers का Buyers के साथ Direct Contact होता हैं और यह सब डायरेक्ट काम करते हैं।
अब आपके मन में सवाल होगा की इसमें Sellers कौन होता हैं तो इसमें Manufacturer, Wholesaler और Corporates आदि Seller होते हैं।
इसके साथ ही इसमें Wholesalers, Retailers, और Corporates आदि Buyers होते हैं और यह सारे मिलकर डायरेक्ट काम करते हैं।
India Mart कैसे Use करे। India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
India Mart क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं आपको बता दे आप India Mart का इस्तेमाल Online Website और App दोनों तरीके से कर सकते हैं।
अगर आप Direct Website से India Mart का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल में India Mart सर्च करे और आपके सामने India Mart की Website खुल जाएगी जहां से आप India Mart मे Sign In कर सकते हैं।
दूसरा आप Play Store से India Mart App Download कर सकते हैं और उसके बाद App इनस्टॉल करके उसमे Sign In कर सकते हैं और India Mart का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार अगर आप India Mart App Download करके और इंडिया मार्ट वेबसाइट पर Sign Up करके किसी भी तरीके से इंडिया मार्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
India Mart में Registration कैसे करे | India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
- India Mart पर Sign In करने के लिए सबसे पहले India Mart App खोले
- उसके बाद आपको Sign In का विकल्प दिखाए देगा जहा आप अपना Mobile Number दर्ज करके Sign In पर Click करे
- उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
- उसके बाद आप अपना नाम दर्ज करे और Next पर Click करे।
- उसके बाद अपना Address दर्ज करे और आगे बढ़े।
- यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद India Mart पर आपका Account बनकर तैयार हो जाता हैं उसके बाद आपको बहुत सारे Products देखने को मिलते हैं और साथ ही साथ आपको बहुत सारे आपके नजदीकी एरिया के Wholesaler और Manufacturer की Details भी मिल जाती हैं।
India Mart से पैसे कैसे कमाए। India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
1 खुद के प्रोडक्ट इंडिया मार्ट पर सेल करके
अगर आपका पहले से कोई Business हैं और आप अपने Business को Online Grow करना चाहते हैं तो आप अपने Products को इंडिया मार्ट पर Listed कर सकते हैं और साथ ही साथ उसमे आप जिस भी जगह से आर्डर प्राप्त करना चाहते हैं वहां की लोकेशन भी सेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको पहले इंडिया मार्ट पर India Mart Seller Account बनाना हैं और उसके बाद अपने Products का Photos, Price और उसका Description Add करे।
और साथ ही साथ लोकेशन भी Select करले और उसे इंडिया मार्ट पर लिस्ट करदे जिससे अगर कोई व्यक्ति आपके लिस्ट किये Product को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे Direct कांटेक्ट कर सकता हैं।
इससे आपका Business Online Grow होगा और आपकी Selling बढ़ने लगेगी और आप बहुत अच्छे पैसे कमाना भी शुरू कर देंगे और आपके Products की Online बिक्री होगी तो आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
2 इंडिया मार्ट पर दुसरो के ProductsProducts सेल करके
यह तरीका उन लोगो के लिए हैं जिनके पास खुद का कोई Business भी नहीं हैं और Business शुरू करने के लिए कोई Investment भी नहीं हैं।
इसमें आपको पहले अपने आसपास के सभी Manufacturer से मिलना हैं और उनसे बात करे और Product की जानकारी ले।
उसके बाद आप उनके Products को अपने इंडिया मार्ट के Account पर लिस्टेड कर सकते हैं और उसके बाद अगर आपको इंडिया मार्ट से कोई भी आर्डर मिलता हैं तो आप वह आर्डर Manufacturer को दे सकते हैं और बीच में कमीशन कमा सकते हैं।
चलिए इसे और भी आसान तरीके से एक उदाहरण की मदद से समझते हैं- मान लीजिये मुझे इंडिया मार्ट से पैसे कमाने हैं और मेरे पास Business के लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं हैं
ऐसे में मै दूसरे तरीके से पैसे कमाना चाहता हु तो में सबसे पहले अपने नजदीकी Manufacturer या Wholesaler से मिलता हु।
उसके बाद उनके कुछ Product को इंडिया मार्ट पर List कर देता हैं और अपने आसपास का लोकेशन डाल देता हु। उसके बाद मान लीजिये मेने किसी Fan का अपने इंडिया मार्ट अकाउंट पर लिस्ट किया और उसके बाद मुझे इंडिया मार्ट से 10 Fan का एक साथ आर्डर मिल गया।
अब में उन Manufacturer से Contact करूँगा और उन्हें इस तरह के Fan का आर्डर दे दूंगा उसके बाद उन Fans को अपने कस्टमर को Deliver कर दूंगा इससे यह मुनाफा रहेगा की आपको अपने पास Product स्टॉक में रखने का भी झंझट नहीं रहेगा और आप अच्छा पैसा भी कमा लेंगे।
India Mart भुगतान कैसे करता है। India Mart Kya Hai Or Isse paise kaise Kamaye
इंडिया मार्ट भुगतान कैसे करता हैं या आपको आपका कमीशन कैसे प्राप्त होगा तो इसके लिए आपको बता दे इंडिया मार्ट भुगतान के लिए तीन तरीके अपनाता हैं आप इन तीनो तरीको से इंडिया मार्ट से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
- चेक के माध्यम से इंडिया मार्ट आपको आपका Payment भेज देगा अगर आप चेक से प्राप्त करना चाहते हैं तो।
- PayPal- आप अपना कमीशन PayPal से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Demand Draft- इसमें आपको डाक के माध्यम से Money Order प्राप्त हो जायेगा अपने कमीशन का तो आप इस तरीके से भी अपना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।