उपसर्ग किसे कहते हैं और उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं

Upsarg Kise Kahate Hain : नमस्कार, हिंदी बाराखड़ी डॉट कॉम पे आपका स्वागत है। व्याकरण के पॉइंट उपसर्ग किसे कहते हैं और उपसर्ग के प्रकार के बारेमे आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं
उपसर्ग किसे कहते हैं

उपसर्ग किसे कहते हैं

उपसर्ग की परिभाषा : ऐसे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नए शब्द का निर्माण करते हैं यानि नए अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है।

शब्दांश होने के कारण वैसे इनका स्वतंत्र रूप से अपना कोई महत्व नहीं होता किन्तु शब्द के पूर्व संश्लिस्ट अवस्था में लगकर उस शब्द विशेष के अर्थ में ये परिवर्तन कर देते हैं।

जैसे की

  • अनु+शासन = अनुशासन
  • अव+लोकन = अवलोकन
  • आ+गमन = आगमन
  • प्र+ताप = प्रताप
  • नि+डर = निडर
  • परि+आवरण = पर्यावरण

उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं

आपको इंटरनेट पे उपसर्ग के अलग अलग भेद मिल जायँगे लेकिन यह हम हिन्दी व्याकरण के बहुत ज्यादा प्रचलित हैं ऐसे उपसर्ग के बारेमे बताने वाले है जो निचे मुजब है। उपसर्ग मुख्य तीन प्रकार के होते हैं।

  1. संस्कृत उपसर्ग
  2. हिन्दी उपसर्ग
  3. अरबी-फारसी-उर्दू उपसर्ग

1 – संस्कृत के उपसर्ग 

अप + राध अपराध
आ + जीवनआजीवन
अप + मानअपमान
अनु + मानअनुमान
अनु + पातअनुपात
अव + लोकनअवलोकन
अव + शेषअवशेष
अभि + यानअभियान
अधि + कारअधिकार
अधि + पतिअधिपति

2 – हिन्दी के उपसर्ग 

अ + भावअभाव
अ + कालअकाल
भर + पूरभरपूर
कु + पुत्रकुपुत्र
अन + मोलअनमोल
अन + देखीअनदेखी
अध + कचराअधकचरा
उन + तीसउनतीस
नि + डरनिडर
पर + दादापरदादा

3- अरबी-फ़ारसी (उर्दू) के उपसर्ग 

ब + जायबजाय
अल + विदाअलविदा
अल + बेलाअलबेला
कम + जोरकमज़ोर
ना + राजनाराज़
बे + ईमानबईमान
बे + चाराबेचारा
बद + माशबदमाश
हम + शक्लहमशक्ल
हर + दमहरदम

सारांश

ऐसे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नए शब्द का निर्माण करते हैं यानि नए अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। तो दोस्तों Upsarg kise kahate hain, upsarg kitne parkar ke hote hain यह आप अच्छे से समज गए होंगे।

धन्यवाद

यह भी जरूर पढ़िए।

Leave a Comment