(What is Online Marketing)ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है, आसान तरीका 2023
दरअसल आपको बता दूं कि आजकल सभी लोग के मन में यह बात आती है कि ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) क्या है आपको बता दूं कि यह बात जानने के लिए हम आपको उन खास लोगों को जो कि ऑनलाइन फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं या जो अपनी बिजनेस को ऑनलाइन में ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो वे अपना ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) या नॉर्मल या ऑफलाइन मार्केटिंग से किसी भी प्रकार एक प्रकार का मार्केटिंग है जो बस ऑफलाइन के बदले ऑनलाइन में काम कर रहा है।
आजकल इंटरनेट का जमाना है इसलिए सभी लोग इंटरनेट का यूज करते हैं जैसे कि हम जानते हैं कि इंटरनेट की पहुंच बहुत ज्यादा है और ऐसे में दोनों ब्रांड और एडवाइजर को इससे बहुत फायदा होता है।
आपको हम आज बताते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है और इसे किस प्रकार किया जा सकता है सभी विषयों को हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे यह हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आएगा की ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) क्या होता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) क्या है
दरअसल आपको बता दूं कि आजकल सभी लोगों के मन में बहुत ही डाउट होती है सही मायने में ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है बहुत से लोग समझ नहीं पाते आपको बता दूं कि ऑनलाइन का है की सही में Online Marketing क्या है. तो में आपको बता दूँ की Online एक ऐसी मार्केटिंग है जब आप Internet का इस्तमाल एक मध्यम के तोर पर किया जाता है वेबसाइट पर ट्रैफिक पाने के लिए।Messages को सही customers के पास पहुँचाने के लिए target किया जाता है. Online Advertising के इस्तमाल से Advitisers सही तरीके से अपने Targeted Customers तक पहुँच सकते हैं।
आपको हम बता दें कि हम जानते हैं कि अब के दौर में ऑनलाइन का बहुत ही मांग है ऐसे में ऑनलाइन के अगर किसी ब्रांड को अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना है तो सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है
आपको बता दूं कि भारत में ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन चीजों पर ही विश्वास नहीं करते इसलिए ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) के बारे में पूरी जानकारी आपको होना जरूरी है क्योंकि किसी चीज को ऑनलाइन में डिस्प्ले करने से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच जाता है
और जिनको उन चीजों की जरूरी होगी हुए उनके बारे में ऑनलाइन सर्च कर भी सकते हैं इसलिए ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) का मौत अभी भी के समय में काफी बढ़ गया है आजकल सभी लोग ऑनलाइन पर विश्वास करने लगे हैं आपको बता दूं कि 1990s से Internet को इस्तमाल करने वालों की संख्या बहुत मात्रा में बढ़ गयी है,
जिसके कारण ऑनलाइन advertising की exponential increase हुई है. धीरे धीरे ये छोटे बड़े organization में भी अपना विस्तार बढ़ा रही है. Online चेकिंग मार्केटिंग को Internet मार्केटिंग या Advertising
- Static Images – ये वही basic banner और square ads होते हैं जो की आपके content के around दिखाई देते हैं
- Text – ये text ads होते हैं जिन्हें की algorithms के मदद से बनाया गया होता है और जिसे surrounding contents के सम्बंधित ही तैयार किया जाता है
- Floating Banners – ये ads regular website’s content के ऊपर से float कर सकते हैं और screen के चारों तरफ भी move कर सकते हैं
- Wallpaper – ये मुख्यतः website के background में दिखाई देते हैं जो की पुरे page को cover कर लेते हैं
- Popup Ads – ये नए windows के जैसे website content के सामने appear होते हैं और अगर कोई visitor इन्हें click करे तो ये main screen के सामने ही display हो जाते हैं
- Flash – ये moving ads के तरह होते हैं जिन्हें “flash” कहा जाता है और ये viewer को अलग अलग content दिखाते हैं
- Video – ये छोटे videads होते हैं जो की कई बार autplay हो जाते हैं और कई बार इन्हें play करना पड़ता है user के द्वारा अगर वो इसे देखना चाहे तो
दरअसल आपको बता दूं कि display ads ज्यादातर affordable होते हैं. अगर आप किसी third-party site को directly contact करें तब वो आपको मेह्जुदा rates बता सकते हैं. ये rates sites tsite अलग अलग होते हैं
कुछ third-party site जैसे की google display network, आपको allow करते हैं की जिससे आप demographic, geographic, contextual and/or behavioral targeting ads अपने site पर दिखा सकते हैं वो भी आपके audience के हिसाब से, मतलब की आपके audience को target कर जो की आपके products को देखना या खरीदना चाहते हैं
Social Media
दरअसल आपको बता दूं कि आजकल हम 2017 की बात करें तो एक survey से ये बात सामने आई है की social media commerce से करीब $190 billion की trade हुई है पुरे दुनिया में. ये एक ऐसा marketing arena है जो की केवल efficient ही नहीं बल्कि उतनी effective भी है. ये display ads से बहुत similarity रखता है, जहाँ से simple banner or image से लेकर auto-play कुछ भी हो सकता है
दरअसल आपको बता दूं कि social media advertising बहुत ही अच्छा advertising है क्यूंकि यहाँ पर आप अपने audience को अच्छे तरीके से target कर सकते हैं. उदहारण के लिए facebook में आपके पास बहुत से options हैं जैसे की age, region, interests, educational background इत्यादि।
यह दो प्रकार के होते हैं
- Organic – जो की loyalty बनाती है और आपको अपने target audience से feedback प्रदान करती है, जिसे की हम word-of-mouth का एक नया versionहै
- Paid – ये promoted posts से leverage प्रदान करती है और specific people में मदद करती है
- Facebook Display के लिए और and funnel marketing के
ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए अच्छे प्लेटफार्म चुन सकते हैं
1.google
2.pinterest
3.instagram
4.tumbl
4.reddi
यहाँ पर आप खुद भी अपने social media campaigns तैयार कर सकते हैं या आप किसी marketing agency के साथ काम कर अपने campaign बनवा सकते हैं
Search Engine Marketing
ये online paid advertising का सबसे भरोसेमंद marketing है. sem काम करता है keywords के base पर – आप या दुसरे businesses आपके जैसे. यहाँ पर आप अपने keywords पर bid करते हैं search engines के मदद से ताकि आप अपने website को serp (search engine results page) पर बेहतर rank कर हैं
सभी sem ads जो की appear होते हैं google, bing और search engines पर वो सारे text ads होते हैं. वो हमेशा से serp के top और sides पर listed होते हैं. paid ads या तो pay per click (ppc) होते हैं
आपके bid जो की keywords और आपके results पर होते हैं वो अपने bid value के हिसाब से serp के top पर appear होते हैं
आपको बता दूं कि आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) बहुत ही आसान हो गया है जिससे लोगों की समय की बचत होती है लोग ऑनलाइन सामान कर देते हैं और उन्हें अच्छा प्रोडक्ट घर पर प्राप्त हो जाता है ऐसे में सभी लोग आजकल ऑनलाइन से जुड़ चुके हैं