YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ,और पैसे कैसे कमाए
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye: दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप भी घर बैठे रुपया कमाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से रुपए कमा सकते हैं जिसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए सुझाव को ठीक से पढ़ना पड़ेगा और उसे follow करना पड़ेगा ।
अगर हमारे द्वारा दिए गए इस सुझाव को आप अच्छी तरीके से follow करेंगे तो आप घर बैठे हैं यूट्यूब चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक रुपया कमा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है चलिए हम आपको यूट्यूब के बारे में बताते हैं कि आप इसे कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे रुपया कमा सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है अपना खुद का यू ट्यूब चैनल बनाएं और यूट्यूब से पैसे कमाएं।
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले कुछ जरुरी टिप्स –
- सबसे पहली बात ये कि कॉपीराइट कंटेंट और किसी दूसरे की वीडियो तो बिलकुल भी अपने चैनल पर न डालें। ऐसा कोई भी काम न करें जो यूट्यूब की पालिसी का उल्लंघन करता हो।
- शुरू में बनाई गयी वीडियो में आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। उससे घबराएं नहीं क्यूंकि हर व्यक्ति शुरू से ही शुरू करता है। पिछले वीडियो में हुई गलतियों को सुधारें। आपका आने वाला नया वीडियो बेहतर होता जायेगा।
- चैनल बनाने से पहले आप ये तय कर लें कि आपको किस विषय पर ज्यादा जानकारी है, ताकि दर्शकों को अच्छी जानकारी दे पाएं और जल्द ही अपने चैनल को बड़ा कर पाएं।
- उदहारण के लिए हेल्थ, फिटनेस, पॉलिटिक्स, न्यूज़, स्पोर्ट्स, गैजेट का रिवीव, मोटिवेशनल और हाउ टू वीडियो आदि विषयों पर भी चैनल बनाये जा सकते हैं।
- दर्शकों से जुड़ें, उनकी राय लें और कमेंट का जवाब जरूर दें। ये जानने की कोशिश करें कि आपके दर्शक वीडियो के बारे में क्या पसंद करते हैं और क्या नहीं?
- वही विषय चुनें जिसमें आपको भी दिलचस्पी हो। जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाएं पहले उससे रिलेटेड वीडियो यूट्यूब पर सर्च करके देख लें कि इस तरह के वीडियो को लोग कितना पसंद करते हैं।
YouTube Channel कैसे बनाएं। YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye
दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब चैनल डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको अपने मोबाइल में आपको Chrome Browser में जाना है।
फिर आपको www.youtube.com लिख कर Search करना है और उसके बाद Right Hand Side में :3 Dot दिखाई देगे उस पर Click करके आपको Desktop site पर Click करना है जिसे आपके मोबाइल में YouTube Desktop Mode में Open होगा उसके बाद आप Step 1 के नीचे दिए गए सभी Step को Follow करे।
Step 1= सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में Chrome Browser ओपन करके, वहाँ www.youtube.com सर्च करना है।
Step 2=अब आपको Right Side में अपनी Gmail Id का Profile Photo दिखाई देगा उस पर Click करना है ( अगर आप पहले से यूट्यूब में sign in किये हुए हैं , तभी यहाँ आपको प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। अन्यथा पहले sign in कर ले। )
Step 3= उसके बाद अब आपको Create a channel पर Click करना है.
Step 4= अब आपके सामने एक Window Open होगा, आपको उसमें Get Started पर Click करना है.
Step 5= अब उसके बाद उसमे आपको नीचे Photo की तरह दिखाई देगा
Step 6=आपने Use A Custom Name को Select किया है तो आपको नीचे photo की तरह दिखाई देगा .आपको Add Channel Name लिखा है वहा पर आप अपने Channel का जो Name रखना चाहते है वो लिख ना है
अब आपको Box में ☑️ कर देना है, उसके बाद आपको CREATE बटन पर Click करना है
Step 7= Channel Description : यहा पर आप अपने Channel के बारे में लिख सकते है,आपको बढ़िया ढंग से एक्सप्लेन करना है अपने चैनल के बारे में , कि आप क्या दिखाना चाहते हैं अपने चैनल पर।
Step 8= Add Links To Your Site : यहा पर आप अपने Website, Instagram, Facebook, Twitter कि Link Add कर सकते हैं ।
Step 9= अब आपको CUSTOMIZE CHANNEL पर Click करना है आपको Branding पर Click करना है उसके बाद Profile Picture, Banner Image, Video Watermark
Upload पर Click करके Profile Picture, Banner Image, और Video Watermark Upload कर सकते है
Step 10= उसके बाद आपको Right Side में दिए गए PUBLISH बटन पर Click करना है अब आपकी YouTube Channel बन गई है आप VIEW CHANNEL पर Click करके देख सकते हऐ आप Video Upload कर सकते है और लोगो को Share कर सकते है
YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye
AdSense : जब आपका चैनल 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लें, तब आप मोनतीज़ेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ से आपकी main इनकम होती है।
Affiliate Marketing : इसके लिए आपको जो कंपनी एफिलिएट प्रोगाम चलाती है, वहाँ अपनी अकाउंट ओपन करना होगा। उसके बाद आप उनके प्रोडक्ट को बेचेंगे जो कमिशन मिलता है। इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता हैं। product link को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डालना है। लोगो को बस एक बार वीडियो में बता देना है, लिंक डिस्क्रिप्शन में है, जो लोग आपके लिंक पर क्लिक कर के प्रोडक्ट लेते हैं तो आपकी कमाई होती है।
Sponsorship : जब आपके वीडियो पर हजारो व्यूज आने लगते है तो बहुत कंपनी और प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए आपसे सम्पर्क करती है, जहाँ से आपकी अच्छी इनकम होती है।
चैनल का नाम क्या रखें?
आपको ये तो मालूम हो गया होगा कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? लेकिन यूट्यूब चैनल बनाते समय एक समस्या ये आती है कि यूट्यूब चैनल अकाउंट यानी यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब चैनल नाम रखते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
- अपने चैनल का ऐसा नाम चुनें जो पहले से यूट्यूब पर न हो।
- नाम छोटा हो और जिस विषय पर वीडियो अपलोड करना है उससे रिलेटेड हो तो और अच्छा है।
- चैनल का नाम व उसकी स्पेलिंग आसान हो ताकि आपके दर्शकों को आसानी से याद हो जाये।
- नाम में नंबर और सिम्बल का यूज़ न करें।
- जो भी नाम चुनें पहले ये चेक कर लें कि उस नाम की डोमेन नेम उपलब्ध है की नहीं। ताकि चैनल की वेबसाइट बनाने में डोमेन से रिलेटेड प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।