Digital Marketing Kaise Kare | डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें।
Digital Marketing Kaise Kare
आपको बता दूं कि आज हम आपको डिजिटल मार्केट के बारे में बहुत विस्तार से बताने जा रहे हैं क्योंकि आज के समय मे Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए digital marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।
यह एक आधुनिक तरीका है अपने business को फैलाने और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बनाती है।
जब कोई कंपनी किसी नये business या फिर किसी नये Product को लॉन्च करती है। तो उसके बाद उसे successful बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing क्योंकि यही एक तरीका है जिसे उसे ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।
पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing campaign चलने के लिए TV, newspaper, magazines, radio, paplets, Poster और Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग करती थी और बहुत सारी कंपनियां घर-घर जाकर अपने Product के बारे में बताती थी। परन्तु अब समय के साथ marketing करने के तरीकों में परिवर्तन हो चुका है।
अब internet दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिसे digital marketing कहते है।
दुनिया की आधे से ज्यादा जनसंख्या internet का इस्तेमाल करती है और यह आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। यही कारण है कि digital marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है।
india में भी digital marketing तेजी से आगे बढ़ रही है। क्योंकि जब से india में internet data सस्ता हुआ है तब से india में internet user की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है India दुनिया मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है।
Digital marketing क्या है – What is digital marketing
Digital marketing दो शब्दों से मिलकर बनी है digital मतलब internet और marketing मतलब बाजार यानी internet का बाजार अनुसार वह service या product जिसे बेचने के लिए हम digital technologies जैसे internet और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते है उसे digital marketing या online marketing कहते है।
Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। offline marketing की तुलना में online marketing में बहुत अंतर है।
क्योंकि online marketing का इस्तेमाल करके target audience तक अपने product को promote कर सकते है। digital marketing बहुत fast तरीका है।
अपने Product को सही लोगो तक पहुचने के लिए-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है। इसका सबसे बड़ा कारण है।
internet पर लोगो द्वारा अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि internet इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हर दिन 3 घण्टे internet पर बीता है। इसलिए internet सबसे बड़ा marketing place बन चुका है।
Digital Marketing क्यो जरूरी है।
हम सब जानते है कि marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है। इसके लिए कंपनियां अगल से अपना बजट तैयार करती है। offline marketing करना बहुत महंगा होता है। जबकि online marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है। तो चलिए जानते है digital marketing क्यो जरूरी है।
1.यह एक सरल और fast तरीका है अपने product को promote करने के लिए
2. Offline marketing की तुलना online marketing सस्ता होता है।
3. Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है।
4. यह आपके product को target audience तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है।
5. Digital marketing में आपको हज़ारो तरीके मिलते है अपनी service और product को promotion करने के लिए जरुरी है।
6. digital marketing से आपकी कंपनी की Branding value बढ़ती है।
7. यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने product को globally promote कर सकते है।
8. digital marketing से आप product की marketing करने के साथ उसे online बेच सकते है।
Digital marketing कैसे शुरू करें ।
digital marketing में कदम रखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है और आप इस पर free में काम कर सकते है। बहुत सारे लोगो ने अपने blogging care से ही digital marketing की दुनिया मे कदम रखा और वह digital expert बन चुके है। यह आपको सीखने और सिखाने दोनों का काम करता है।
Search Engine Optimization(SEO)
अगर आप search engine के द्वारा अपनी website पर बहुत सारी traffic या customer पाने चाहते है तो आपको SEO का ज्ञान होना जरूरी है। क्या आप जानते है बहुत सारी कंपनी अपनी website के SEO पर हजारों और लाखों रुपये खर्च करती है। अगर आप SEO expert बन जाते है। तो आप एक अच्छी सैलरी वाली job भी प्राप्त कर सकते है।
YouTube Channel
आपको बता दूं कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप YouTube कोआज के समय मे दूसरा सबसे बड़ा search engine है जिसका मतलब है कि YouTube पर बहुत अधिक traffic रहता है। यह एक ऐसा ज़रिया है जहाँ पर आप अपने product को video द्वारा promote करते है।
बहुत सारी कंपनी अपने Product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े-बड़े youtuber को अपने Product का रिव्यु करने के लिए पैसे देती है।
अगर आप एक video creator है तो आप YouTube का इस्तेमाल करके digital marketing start कर सकते है। यह भी एक free platform है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।
Social Media
digital marketing करने के लिए यह सबसे आसान और popular तरीका है। बहुत सारी कंपनियां अपने promotion के लिए social media का इस्तेमाल करती है। अपने भी कई बार social media पर बहुत सारी कंपनियों के विज्ञापन जरूर देखें होगें जैसे Facebook, Twitter, Instagram etc.