Online FIR Darz kaise Kare In Hindi
Online FIR Darz kaise Kare In Hindi
Online FIR Darz kaise Kare In Hindi: आपको तो पता ही है की सरकार देश की जनता को हर प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है और इसी के साथ ही हर संभव प्रयास भी कर रही है | इसी तरह सरकार ने फिर से देश के नागरिकों का ख्याल रखते हुए Online FIR दर्ज करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आपको बता दे की ऑनलाइन प्रक्रिया से दर्ज़ करवाई जाने वाली एफआईआर किसी भी विशेष व्यक्ति के नाम से दर्ज़ नहीं होती है, मतलब की यह एफआईआर केवल तो केवल अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज करवाई जा सकती है।
इसके बाद आपकी मर्ज़ी होती है की आप अपनी सुविधा के लिए अगर इस रिपोर्ट का प्रिंट निकलवाना चाहे तो निकलवा सकते है, वैसे देखी जाये तो आप इसका इस्तेमाल किसी भी स्थान पे भी बहुत आसानी से कर सकते है। ऑनलाइन FIR केवल आप अपनी किसी खोयी हुई चीज़ के लिए ही करा सकते है।
ऑनलाइन FIR दर्ज़ करवाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरुरत पारर सकती है जैसे की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको अपना मोबाईल सिम , के साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस, और तो और आधार कार्ड, उसके साथ भी बैंक पासबुक इत्यादि की जानकारी देनी पार्टी है |
इसलिए आपको तो यह पता चल ही गया होगा की ऑनलाइन FIR के फायदे कितने है तो यदि आप भी Online FIR दर्ज कराने के बारे मे अच्छे से जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Online FIR कैसे दर्ज़ करनी होती है इसके बारे मे पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो इस आर्टिकल के एन्ड तक बने रहिये।
Online FIR Kaise Kare/Karvaye? | Online FIR Darz kaise Kare In Hindi
यदि आप अपनी FIR पुलिस स्टेशन पर या फिर ऑनलाइन एफआईआर करना चाहते है तो आपको जयादा समय न लेते हुए ऑनलाइन Fir नागरिक सेवाओ के अंतर्गत कुछ ही वक़्त मे दर्ज़ कर सकते है |
इससे पहले की आपलोग प्रक्रिया की शुरुआत करे, हम आपको बताना चाहेंगे कि सभी राज्यों का पुलिस विभाग अलग होता है तो ऑनलाइन एफआईआर दर्ज़ करने के लिए आपको अपने राज्य पुलिस के नागरिक सेवा पोर्टल जाकर चेक करना होगा |
आपको अपने राज्ये पुलिस की नकरीक सेवा पोर्टल ढूंढने मैं दिक्कत न हो इसके लिए हम निम्न राज्यों के साथ उनके पोर्टल का वेब यूआरएल भी साथ मे ही लिख कर दे रहे है, आप भी इन्हे विजिट करके ऑनलाइन Fir दर्ज़ करवा सकते है।
- Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
- Online FIR UP – uppolice.gov.in
- Online FIR Delhi – delhipolice.nic.in
- FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
- Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
- Online FIR Bihar – biharpolice.इन
आपको जानकारी के लिए बता दे की Fir करने के लिए साइट सबकी अलग अलग होती है लकिन ऑनलाइन FIR करने के लिए हर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शामे ही रहता है| इसलिए हम उम्मीद करते है की आपको प्रोसेस समझने मैं कोई दिक्कत नहीं आएगी।
ऑनलाइन एफआईआर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :-
- अगर आप ऑनलाइन एफआईआर करने जा रहे है तो ध्यान से प्रक्रिया पढ़े शुरू करने से पहले और तो और निम्न बिन्दुओ पर विचार जरूर करे ताकि आपको आगामी कार्यवाही में कोई दिक्कत न हो |
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपके पास एक Valid Email ID होना बहुत जरुरी होता है।
- FIR करने के लिए आपको एक एक्टिवेट मोबाइल नंबर होना भी जरुरी है|
Online FIR रजिस्ट्रेशन | Online FIR Darz kaise Kare In Hindi
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको सबसे पहले आपको जिस स्टेट मैं आप रहते हो उसका पुलिस FIR पोर्टल पर विजिट करना होगा
- उसके बाद ऑनलाइन अकाउंट बानाने के लिए http://164.100.181.132:41/ इस यूआरएल के इस्तेमाल से बनाना पड़ेगा, जिसके बाद आपको आपकी यूजर आई डी व पासवर्ड मिल जायेगा |
- अब जो आपकी ईद बन के आयी है उसके आधार पर लॉग इन करे उसके बाद आप देखेंगे की आपके सामने वेबसाइट का एक पेज खुलकर सामने आएगा, जिस पर आपको तीन विकल्प शो हो रहे होंगे:-
- Existing User
- New User
- Authenticate Submitted Report
- इसके बाद आपको नयी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,क्लिक करते ही आपके सामने एक नई पेज खुल के समाने आएगा यहाँ पर आपसे वो कुछ इनफार्मेशन मांगेगा जैसे की नाम, इसके साथ ही ईमेल और फिर फ़ोन नंबर की इतयादि, लेकिन ये सब इनफार्मेशन फइलल करते वक़्त आपको बेहद ही ध्यान से इनफार्मेशन को Fill करना है क्यूंकि एक बार फिल होजे के बाद इसमें आप कुछ भी चंगेस नहीं कर सकते है।
- नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर के इन्फो फिल करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर और इसके साथ ही साथ वही कोड आपकी ईमेल पर सेंड किया जायेगा, इस कोड की आवश्यकता आपको फाइनल सबमिट के समय होगी |
- फिर इसके बाद आप “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस पर जैसे ही आप क्लिक करते है उसी वक़्त आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा, जिसमे आपका नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर पहले से ही फिल होगा |
- इसके बाद आपसे इस पेज पर आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी जाएगी जैसे- पिता का नाम, साथ ही साथ पता, और फिर घटना की विस्तृत जानकारी देने के लिए एक कॉलम दिखाई देगा, जहां पर आपके साथ जो भी व्यतीत हुआ उसकी पूरी जानकारी भरनी होगी, लेकिन इसके साथ ही लिए यहां अपर आपको केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग कर सकते है क्योंकि, इसमें दूसरी भाषा सपोर्ट नहीं करती है, साडी जानकारी सही से फिल करने के बाद ही आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से आप के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा |
- इसमें आपसे आपके उस वास्तु के बारे में जानकारी मांगी जाएगी जो आपका खू गया है, जैसे की– अगर आपका मोबाइल खो गया है, तो आपको उसका मोबाइल का सिम नंबर, साथ ही साथ मोबाइल की कम्पनी का नाम और मॉडल नंबर, और तो और मोबाइल का ईएमआई नंबर भी इसके साथ ही आप अपने मोबाइल का विवरण भी नीचे दिए हुए कॉलम में बता सकते है।
- इसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगा, जिसमे आप से FIR का वेरिफिकेशन कोड पूछा जायेगा, तो आपकी मर्ज़ी है की आप चाहे मैसेज का इस्तेमाल करे या फिर ईमेल का मर्ज़ी आपकी आपको फटा फट से कोड देख कर फिल करना होगा।
- जैसे ही आप कोड डालेंगे वैसे ही आपका रिपोर्ट सबमिट हो जायेगा और फिर आपकी ईमेल पर भी इसकी प्रति तुरंत ही मिल जायेगा।
- जिसका आप प्रिंट भी निकल सकते है और फिर आप उसका प्रयोग कही भी कर सकते है, आपके मोबाइल नंबर पर भी FIR का सफलतापूर्वक का रिपोर्ट का एसएमएस पर दे दिया जायेगा |
ऑनलाइन FIR कैसे चेक करें ? | Online FIR Darz kaise Kare In Hindi
यदि आप ऑनलाइन FIR दर्ज करवा चुके है और आपको चेक करना हो की आपकी शिकायत पर क्या कोई कार्यवाही हो भी रही है या आपकी FIR का फ़िलहाल क्या Status hai? इन सरे क्वेश्चन का जबाबा जानना हो तो आप इसे भी बेहद आसान तरीके से जान सकते है । Online FIR का स्टेटस चेक करने के लिया आपको निचे दिए गए कुछ निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
- अपने अपने स्टेट के FIR पोर्टल पर Login करना होगा |
- जैसे ही आप लॉग इन कर लेंगे तो आपको अपने द्वारा दर्ज़ कराई गयी ‘एफआईआर की स्थिति देखे’ के आप्शन दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपसे आपके शिकायत नम्बर मांगी जाएगी जिसे आपको फिल करना होगा |
- पंजीकृत शिकायत नम्बर डालते ही आपको आपके एफआईआर की हालिये स्टेटस शू होने लगेगा।
- आप अपनी ऑनलाइन एफआईआर कॉपी का प्रिंट आउट भी यही आकर ले सकते है।