Gmail kaise logout kare| Gmail कैसे लॉग आउट करें ।
Gmail kaise logout kare
Gmail kaise logout kare: दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से Gmail Logout कैसे करे? यदि आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो उसमे आपका एक जीमेल एप होता है और उसको इस्तेमाल करने के लिए लॉगिन करना होता है, यदि अपने लॉगिन किया है और अब चाहते है अपने जीमेल को Logout करेंगे तो बिलकुल कर सकते है।
Gmail Account से Logout करना जरुरी है। कभी-कभी, किसी भी वजह से, हम लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस पर Gmail में Log In करते हैं। एक बार लॉग इन करने के बाद, आप Gmail Account से Logout करने की जानकारी नहीं होती हैं।
आपके Gmail Account का कभी भी Hack किया जा सकता है। यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो आप अपने जीमेल खाते से किसी भी ऐप में Logout कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको Gmail में Sing In करना होगा।
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि एक जीमेल खाते से कितनी Google Service जुड़ी हैं। जैसे Gmail, YouTube, AdSense, Google Drive, Google Photos और भी बहुत कुछ। ऐसे मामले में, यदि आपके Gmail Khata Hack किया जाता हैं,
वैसे तो लैपटॉप पर या किसी ब्राउज़र से जीमेल इस्तेमाल करने पर Logout है लेकिन मोबाइल एप में ऐसा कोई बटन नहीं है जिस पर क्लिक करने पर अकाउंट लॉगआउट हो जायेगा। तो चलिए सीखते है मोबाइल से जीमेल ID को लॉगआउट किसे करते है।
अभी जो तरीका हम शेयर करने जा रहे है ये सिर्फ एंड्राइड के लिए नहीं है यदि आप Iphone इस्तेमाल करते है या Ipad या कोई भी Tab इस्तेमाल करते है तो उसमे भी ये तरीका काम करेगा।
मोबाइल से Gmail Logout कैसे करे?
मोबाइल से मतलब जीमेल एप से जीमेल को लॉगआउट करने के लिए आपको जो कुछ करना है निचे स्टेप बताया गया सिर्फ उन ही स्टेप को फॉलो करे आपका जीमेल लॉगआउट हो जायेगा।
1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल से Gmail एप को ओपन करना है, अब आपको ऊपर थ्री लाइन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
2.अब आपको बिलकुल निचे एक Settings नाम से बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
3.अब आपके सामने Settings पेज खुलेगा, राइट साइड में आपको थ्री डॉट दिख रहा है उस पर क्लिक करे, उसके बाद Manage accounts पर क्लिक करे।
4.Manage accounts पर क्लिक करने के बाद आप जिस ईमेल को लॉगआउट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे, जैसे की मेरा 3 ईमेल लॉगिन है यदि आपका एक है तो उसीको को सेलेक्ट करे।
5.अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा उसमे आप जिस ईमेल को लॉगआउट करना चाहते है वो दिखेगा और उसके लिए Remove account बटन दिखेगा अब आपको Remove account पर क्लिक करना है।
आपको बता दूं कि Gmail account को Logout करने से पहले कुछ जानकारी रहने चाहिए ऊपर Remove account के मतलब इस जीमेल के एप से आपका अकाउंट रिमूव हो गया यानि Logout हो गया, आपका जीमेल डिलीट नहीं हुआ है आप अपने इसी जीमेल को फिर से लॉगिन कर सकते है।
read also: Dhanteras Pooja Kaise Kare | धनतेरस पूजा कैसे करें।
iPhone या iPad पर जीमेल Logout कैसे करे?
यदि आपके पास iPhone है या Apple का iPad है और उसमे आपको अपना जीमेल लॉगआउट करना है तो निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे आपका जीमेल लॉगआउट हो जायेगा।
1.सबसे पहले आपको अपने Iphone पर Gmail App को ओपन करना है।
2.अब आपको ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
3.निचे आपको Settings बटन पर क्लिक करना है।
4.अब आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना है, उसके बाद Manage accounts पर क्लिक करना है।
5.अब जिस ईमेल को लॉगआउट करना है उस पर क्लिक करना है।
6.बस आपको निचे Remove form this device देखने को मिल रहा है उस पर क्लिक करना है।
मोबाइल में जीमेल से लॉगआउट कैसे करें।
मोबाइल में जीमेल से लॉगआउट करना बहुत आसान है, सबसे पहले जीमेल एप खोले, Settings पर क्लिक करे, Manage account पर क्लिक करे, जिस ईमेल को लॉगआउट करना है उस पर क्लिक करे, Remove account पर क्लिक करे। पूरी जानकारी के लिए ऊपर आर्टिकल को रीड करे।
डेस्कटॉप पर कैसे करें लॉगआउट
https://www.gmail.com पर जाएं। इससे आपके जीमेल अकाउंट का डिफॉल्ट इनबॉक्स खुल जाएगा
अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। यह पेज के ऊपरी-दांये ओर मौजूद एक गोल आयकन होगा। इसके बाद एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू स्क्रीन पर सामने आएगा।
अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाई है, तो ऐसे में यह आयकॉन रंगीन गोले में आपके नाम का पहले अक्षर डिस्प्ले करेगा।
साइन आउट पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के निचले-दाएं कोने में मौजूद मिलेगा। ऐसा करते ही आप अपने जीमेल (साथ ही कंप्यूटर में लॉगिन अन्य जीमेल अकाउंट ) अकाउंट से लॉगआउट हो जाएगा।
जीमेल एप पर ईमेल ऐड कैसे करे।
यदि आपको अपने जीमेल एप पर किसी ईमेल को ऐड यानि लॉगिन करना है तो ये बिलकुल आसान है, सबसे पहले एप को खोले, अब निचे settings पर क्लिक करे, Add account पर क्लिक करे Google पर क्लिक करे, अब अपना ईमेल ID टाइप करे, उसके बाद पासवर्ड डाले ऐड हो जायेगा।