Pariksha Ki Tayari Kaise kare | परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
Contents
Pariksha Ki Tayari Kaise kare
Pariksha Ki Tayari Kaise kare: दरअसल आपको बता दूं कि एग्जाम की तैयारी आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए सबसे कठिन काम अपने किसी एग्जाम की तैयारी करना होता है। क्यूंकि एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको काफी मेहनत से पढ़ाई करनी होती है। इसमें आपको एग्जाम के सिलेबस को पढ़ना और बुक से पढ़कर अपने नोट्स तैयार करना है।
आपको इस तरह के कई काम करने होते है। इसके अलावा आपको अपने बनाये हुए सभी नोट्स को पढ़ना होता है जिससे आप अपने एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सके।
क्योंकि बहुत से लोगों का पढने में मन नही लगता है और वो सोचते रहते है कि कल से पढ़ाई करेंगे और तब तक एग्जाम आ जाता है ।
हर स्टूडेंट आज सफलता हासिल करने के लिए काफी मेहनत करते है, वैसे भी आज शिक्षा के क्षेत्र में काफी कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है ऐसे में किसी भी एग्जाम को पास आसान नहीं है।
परीक्षा की तैयारी कैसे करें टिप्स | Pariksha Ki Tayari Kaise kare
- टाइम टेबल
- परफॉर्मेंस एनालिसिस करे
- पूरी नींद और ब्रेक लें
- रिवीजन करे
- सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी
- तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करे।
एग्जाम के तैयारी लिए Time Table बनाएँ | Pariksha Ki Tayari Kaise kare
बिना टाइम टेबल के पढ़ाई करना थोड़ा अजीब सा लगता है न?, पर यहाँ टाइम टेबल का नियमित अध्ययन से कोई समानता नही है. टाइम-टेबल के साथ नियमित पढ़ाई करना, सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है।
अगर स्टूडेंट्स इस सीढ़ी से चढ़ना शुरु कर दिए तो उनकी सफलता (एग्जाम में अच्छे मार्क्स) उनसे बस दो ही कदम दूर हो सकते है जो अगले प्रयास में आसानी से पूरा कर सकते है।
1. Time-Table कैसे बनाए
निर्भर करता है की आप किस Standard में पढ़ते है, अगर आप 10th Class (10th standard) में पढ़ते है, तो सब्जेक्ट के हिसाब से 35-45 मिनट के बिच टाइम रख सकते है. और हर दो सुब्जेस्ट्स यानि 1:30 घंटे के बाद 15-20 मिनट्स का break अवश्य रखे. क्योंकि, स्टडी के दौरान 15 मिनट का ब्रेक स्वास्थ के लिए और तनाव से फ्री होने के लिए अतिआवश्यक होता है।
2.एग्जाम के 3 महीने पहले से प्रत्येक सब्जेक्ट के टाइम में 15 मिनट्स का इज़ाफा कर दे।
सब्जेक्ट का सिरीज़ हमेशा इंटरेस्ट base पर ही रखे. जैसे; सबसे कम पसंदिता सब्जेक्ट पहले रखे, उसके बाद उससे कम इंटरेस्ट वाला सब्जेक्ट, फिर उससे कम, अंत में सबसे पसंदिता सब्जेक्ट, ताकि आप बोर फील ना करे।
11th और 12th के लिए सब्जेक्ट सिरीज़ इंटरेस्ट base पर ही रखे और स्टडी टाइम 45-1:00 घंटा, फाइनल एग्जाम डेट से 4 Months पहले सब्जेक्ट टाइम में 1:15-1:30 घंटे रखे, ताकि आप नियमित रूप से एग्जाम के लिए अच्छे तैयारी कर सके।
3.महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे दोस्तों से परामर्श करे
Important टॉपिक्स या question दोस्तों के बिच हमेशा डिस्कस करे. ऐसा करने से आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी. बार-बार डिस्कस होने से वह टॉपिक या प्रश्न आपके दिमाग से चलता रहेगा जो जल्दी याद होगा और लम्बे समय तक याद भी रहेगा।
अगर आप किसी टॉपिक को बार-बार पढ़कर भी नही समझ पा रहे है, तो उस टॉपिक को अपने क्लासरूम में दोस्तों के साथ रखे और उन्हें चैलेंज करे।
4.एग्जाम में पूछे गए पुराने question के साथ प्रैक्टिस करे
महात्मा गाँधी जी ने कहा था “थोड़ा-सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशो से बेहतर है।
इसलिए, अगर आप सफल होना चाहते है, तो जितना हो सके उतना अभ्यास करे ताकि आपके अंदर की हिचक दूर हो सके. प्रैक्टिस केवल डर को ही दूर नही करता बल्कि ये आपके अन्दर एक कभी न जाने वाली हिम्मत पैदा करता है जिससे आप गर्व से बोल सकते है कि मैं इस काम को अब आसानी से कर सकता हूँ।
5.पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकाने वाली वस्तुएँ साथ न रखे
कहा जाता है जिस काम में मन या ध्यान नही लगता, वो काम अच्छे तरीके से नही होता है. खासकर जब पढ़ाई की बात हो, तो इसमें ध्यान का ही सबसे बड़ा role होता है।
अपने आस-पास कोई भी ऐसी चीज़, जो स्टडी के दौरान, ध्यान भटकाता हो, उसे साथ न रखे. जैसे मोबाइल, TB, वीडियो गेम, शोरगुल, बच्चे आदि।
6.एग्जाम के दिनों के लिए प्लानिंग करे
सुनिश्चित कर ले कि एग्जाम के लिए तैयारी अच्छे तरह से कर लिए है. कोई भी काम कल पर न छोड़े. बाद में कही ऐसा न हो कि आपने तैयारी ही नही किए थे. जिससे आपका result बदल गया. इसलिए, एग्जाम day की सारी तैयारियाँ पहले ही कर ले।
बोर्ड एग्जाम के रूल्स और रेगुलेशन के बारे में पहले से सुनिश्चित कर ले. एग्जाम सेंटर कहाँ है, जाने का रास्ता, स्कूल,कॉलेज कैसा है आदि।
7.बेहतर पढ़ाई के लिए अपने आप को Motivate अवश्य करे
खुद को प्रोत्साहित (Motivate) करना बहुत आवश्यक होता है. जैसे कोई भी ऐसा काम करे, जिसे करना थोड़ा मुश्किल हो, अगर उस काम को आप कर लेते है, तो खुद को प्रुस्कृत करे. जैसे मूवी देख ले, थोड़े समय के लिए खेलने चले जाए या फिर दोस्तों से बात कर ले।
ऐसा करने से आपके मन में विश्वास पैदा होगा और आप अच्छे से एग्जाम की तैयारी कर पाएँगे।
जरूरी नही की हमेशा दुसरो से ही प्रेरित हुआ जाए कुछ ऐसे भी काम होते जिसका श्रेय खुद को भी दिया जाता है. एग्जाम की तैयारी कैसे करे, उसी में से एक है।
8.एग्जाम की तैयारी कैसे करे के लिए कुछ खास टिप्स
- मन को हमेशा स्थिर रखें
- हमेशा सकारात्मक सोचें
- पौष्टिक भोजन करें
- हमेशा स्मार्ट वर्क करें
- अपने notes खुद ही बनाएं
- टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो करें
- उच्चारण का ध्यान करें
- दुसरें से मदद ले.
- Model papers को हल करे.
- सोते सोते पढ़ाई ना करें
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करे.