ऋ की मात्रा वाले शब्द
Ri Ki Matra Wale Shabd : हेलो दोस्तों, नमस्कार हिंदी बाराखड़ी डॉट कॉम पे आपका स्वागत हैं। प्राथमिक शिक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण मात्रा का ज्ञान होता हैं। अगर आप छात्र है या शिक्षक है या बच्चे के पेरेंट्स है तो आपको ऋ की मात्रा वाले शब्द जानने जरुरी हैं।

ऋ के मात्रा के शब्दों की संख्या बाकि शब्दों की संख्या से कम है। क्यों की व्यावहारिक जीवन में ऋ का उपयोग कम होता हैं।
हम Ri ki matra wale shabd अलग अलग तरीको से जानेंगे। जैसे की दो अक्षर के ऋ की मात्रा वाले शब्द, तीन अक्षर के ri ki matra wale shabd और चार अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द।
दो अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द
ऋषि, ऋचा, ऋजु, ऋतु, ऋण, कृषि, तृषा, कृति, वृक्ष, वृष्टि, वृथा, मृदा, कृपा, मातृ, नृत, कृत, पितृ
नृप, कृत, गृह, कृश, कृष्ण, कृमि, तृण, मृदा, भृगु, वृष्टि, पृथ्वी, मृत्यु, मृद, वृंद, ख़रीद, दृष्टि, कृप
तीन अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द
ऋषभ, ऋत्विज, पृथक, वृषभ, वृषभ, अमृत, भृकुटी, मृदुता, कृपालु, गृहिणी, गृहात, कृपाल, कृत्रिम
कृतज्ञ, प्रवृति, कृपण, तृतीय, श्रृंखला, कृषक, श्रृंगार, अमृता, कृपाली, कृपया, दृश्य, कृतघ्न, कृत्रिम
चार अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द
ऋषिमुनि, ऋषिपुत्र, ऋषिराज, कृषिमंत्री, मृणालिनी, वृक्षावली, ऋत्विजा, संस्कृत, वृक्षावली, कृपराज
ऋ की मात्रा वाले वाक्य
- ऋषभ कृपाली का लड़का हैं।
- ऋषि मुनि बोहत ज्ञानी होते हैं।
- ऋषि के पुत्र को ऋषिपुत्र कहा जाता हैं।
- गृह प्रवेश सुबह मुहर्त में होता हैं।
- कृपया मेरी बुक मुझे दो।
- कृष्ण भगवान थे।
- वृक्ष को काटना बोहत गलत काम हैं।
- ऋचा गांव से कल आएगी।
Conclusion
हमसे जितना हो सके उतना प्रयास ऋ की मात्रा वाले शब्द ढूंढने का किया है। ऊपर ऋषि की मात्रा वाले तमाम शब्दों की लिस्ट है जिसे आप पढ़ सकते हैं या अपने विद्यार्थीओ को पढ़ा सकते हैं।
इसके आलावा भी अगर आप अलग अलग हिंदी मात्राओ के शब्द जानना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक से जान सकते हैं।