Sarvanam in Hindi: दोस्तों आपका मेरे इस पोस्ट में स्वागत हैं, आज में आपको बताउंगा कि सर्वनाम किसे कहते हैं, और उसके कितने भेद होते हैं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपनी प्रतिक्रिया संदेश के रूप में दे।
हिंदी व्याकरण में सर्वनाम का काफी महत्व है और जो व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, उस विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण में सर्वनाम को पढ़ना बहुत ही जरूरी है।(Sarvanam in Hindi)
सर्वनाम क्या हैं?
सर्वनाम, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द हैं, उन शब्दों के रूप में परिभाषित किए जाते हैं जो सभी नामों की जगह लेते हैं। सर्वनाम में (मैं, आप, हम, वे, आप, आदि) जैसे शब्द शामिल हैं।
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं –
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम: जो पुरुषों जिसमे (स्त्री और पुरुष ) के नाम के बदले आते हैं, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। यह सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं, उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, और अन्य पुरुष। वक्ता (बोलने वाले) या लेखक (लिखने वाले) के लिए उत्तम पुरुष का प्रयोग किया जाता हैं। श्रोता (सुनने वाले) के लिए मध्यम पुरुष तथा इन दोनों के अलावा किसी अन्य के लिए ‘अन्य पुरुष’ का प्रयोग किया हैं।(Sarvanam in Hindi)
Also Read: योग पर निबंध | Essay on Yoga in Hindi
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है
- उत्तम पुरुष
- मध्यम पुरुष
- अन्य पुरुष
तो चलिए अब पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकारों को विस्तार से समझते है ।
उत्तम पुरुष – बोलने वाला व्यक्ति स्वयं अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उत्तम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – मै, मेरा, मुझे, हम, हमारा, हमें आदि ।(Sarvanam in Hindi)
उतम पुरुष के कुछ उदाहरण
- मैं पढाई करना चाहता हूँ।
- मेरा शहर छतरपुर है।
- मैं मध्यप्रदेश में रहता हूँ।
- मैं रोजाना क्रिकेट खेलता हूँ।
- मेरे बहुत सारे मित्र हैं।
- मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
- मुझे कॉलेज जाना पसंद है।
- मेरा घर इंदौर में है।
- मुझको बारिश पसंद है।
- इस साल मेरे नंबर बहुतअच्छे आये हैं।
मध्यम पुरुष – जो सर्वनाम शब्द सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते है, उन्हें मध्यम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – तू, तुम, तेरा, तुझे, आदि।
मध्यम पुरुष के कुछ उदाहरण
- तुम मुझे बहुत पसंद हो।
- तेरा नाम क्या है?
- तुमको किसी दूसरी जगह रहना चाहिए।
- जो मैंने तुझे कहा था तू वही करना है।
- तू बोलता है तो सब ठीक ही होगा।
- आप आज ठीक नहीं लग रहे।
- तुम यहाँ आकर बैठ सकते हो ।
- आपका नाम क्या है?
- आजकल आप दिख नहीं रहे हो हैं ?
अन्य पुरुष – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने अथवा सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है, उन्हें अन्य पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – वह, वे, उसे, उनके आदि।
Also Read: Essay Writing in Hindi | Nibandh Lekhan for Class 8, 9, 10, 11, 12
अन्य पुरुष के कुछ उदाहरण(Sarvanam in Hindi)
- वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
- मैंने आपको कुछ बताया था|
- वह पढाई में कमजोर है।
- वह विदेश जाने के सपने देख रहा है।
- उसका सपना एक दिन जरुर पूरा होगा।
- मैंने उसे कहा था कि उसे वहां नहीं जाना चाहिए।
- यह नोटबुक उसकी है।
- उन सबको यहाँ लेकर जल्दी आओ।
- इनकी तुममे कोई रूचि ही नहीं है।
- इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।
निश्चयवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों से किसी दर के या समीप वस्तु, व्यक्ति प्राणियों, निश्चितता का जिक्र हो, उन शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। जैसे- यह, ये, उस, इस, वे आदि।
निश्चयवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण
- आजकल यह ज्यादा बोलती नहीं है।
- वह एक बार फिर दसवीं कक्षा में प्रथम आया है।
- वह गाड़ी अच्छी है
- यह मेरी कार है।
- ये मोहिनी की किताबें हैं।
- यह मेरा फॉर्म हाउस है।
- यह वहीं गाय है जो रोजाना 10 लीटर दूध देती हैं।
- वह कौन है जो मेरी गाड़ी चला रहा है?
- वे वह कौन है जो गाड़ी पर चढ़े हुए हैं?
- वह तुम्हारी कार है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम: ऐसे शब्द जिनमें स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि के द्वारा निश्चितता का बोध न होता हो अर्थात् वह शब्द जो वस्तु या पदार्थ के निश्चित होने का बोध नहीं करवाता हो, वे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे कुछ, किसी, कोई आदि।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण
- कोई आया था और आपके लिए कुछ लाया था।
- हमारे घर कोई आया है।
- तुम्हारे लिए कोई रिश्ता आया है।
- कुछ लोगों से मिल लिए और कुछ से मिलना है।
- मैं कुछ कहना चाहता हूं।
- दही में कुछ गिर गया है, उसे निकालकर खाना।
- किसी ने कहा था वह संगीतकार बनना चाहता है।
- उसे कुछ गाना है।
- कोई जा रहा है।
- मुझे बाज़ार से कुछ लेकर आना है।
- वह कुछ खा रहा है।
- मुझे कोई नज़र आ रहा है।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम
सम्बन्धवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं।
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- जो मेहनत करेगा उसको सफलता मिलेगी ।
- मेरा वह गिफ्ट कही खो गया जो मुझे जन्मदिन पर मिला था।
- जो पढाई करेगा, वह पास हो जायेगा।
- जितना कर्म करोगे, उतना जल्दी लक्ष्य मिलेगा।
- जो सोवेगा सो खोवेगा जो जागेगा सो पावेगा।
- जैसी करनी वैसी भरनी।
- जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
- जिसकी लाठी उसकी भैंस।
- यह वही लड़का है जो घर आया था।
- जितना काम करोगे, उतनी पगार मिलेगी।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम: जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जाने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण
- देखो तो कौन आया है?
- तुम बाज़ार से क्या लाये हो?
- मेरा बटुआ किसनें लिया?
- यह पता कहाँ है?
- तुम दिनभर कहाँ रहते हो।
- देखो दरवाजे पर कौन खड़ा है ?
- मोहन किताब किसने ली?
- भारत में आगरा कहाँ है?
- राहुल कहाँ रहता है।
- आपके घर पर कौन आया है।
निजवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम: जिन शब्दों में काम करने वाले व्यक्ति के साथ अपनापन प्रकट होता है। उन शब्दों को निजवाचक सर्वनाम के रूप में जाना जाता है। जैसे: आप, स्वयं, अपना, हमारा इत्यादि।
निजवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण
- मैं अपनी बाइक लेकर जा रहा हूं।
- मैं खुद आ जाऊंगा।
- आप अपना काम खुद करो।
- वह काम स्वत: ही हो जाना चाहिए।
- अपने आप काम करो।
- आप आ गए आपकी बहन नही आयी |
- आपको इस बैठक से संबंधित सूचना नहीं थी।
- मे स्वयं अपना करए करता हूँ
- मे अपनी गाडी चलाता हूँ
- मे अपने पापा के साथ आऊंगा(Sarvanam in Hindi)