Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd : हिंदी व्याकरण और हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द रोजिंदा जीवन में बहुत उपयोग होता है। हमारे अभ्यास में भी इसे बहुत ज्यादा महत्व दिया है, इसलिए आज में अनेक शब्दों के एक शब्द वाले कुछ उदाहरण बता रहा हु।
बोहत सारे शब्द मिलकर किसी एक शब्द की रचना होती है। यहां पे एक से ज्यादा शब्दों का उपयोग होता है। जैसे की धनुष धारण करने वाला तो हम उसे धनुर्धारी भी बोल सकते है।
इसी तरह बोहत उदाहरण है जो आपके प्रैक्टिस में बोहत उपयोगी आयंगे। आप इन्हे पढ़कर अपने व्याकरण का एक मुद्दा अच्छे से सिख सकते है। बोहत सारे शब्दों की लिस्ट मेने निचे दी है।
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd List
अनेक शब्द
एक शब्द
जिसको गिनती नहीं हो सकती
अनगीनत
जो साध्य न हो
असाध्य
जो दिखाई दे
दृश्य
जो दिखाई ना दे
अदृश्य
जिसका पार न हो
अपार
जिसमे दया हो
दयालु
जिसमे दया न हो
निर्दय
जो बूढ़ा नहीं हो सकता या जो पुराना नहीं हो सकता
अजर
जिसकी उपमा न हो
अनुपम
जो न जानता हो
अज्ञ
जिसके पास ज्ञान हो
ज्ञानी
जिसपे पास ज्ञान न हो
अज्ञानी
जिसमे बुद्धि कम हो
अल्पबुद्धि
जिसका उल्लंघन करना सही नहीं है
अनुलंघनीय
जिसका कोई चरित्र ना हो
चरित्रहिन
कभी न मरने वाला
अमर
जिसको की क्षमा नहीं हो सकती
अक्षम्य
जो परीक्षा में पास हुआ हो
उत्तीर्ण
जिसका मूल्य न हो
अमूल्य
आशा से कहीं बढ़कर
आशातीत
जिसने अपराध किया हो
अपराधी
जो प्रशंसा के योग्य हो
प्रशंसनीय
अनेक शब्दों के
एक शब्द
जिसमें कपट न हो
निष्कपट
समान समय में होनेवाला
समसामयिक
जो आकाश में विचरण करने वाले
खेचर
किसी का पक्ष लेनेवाला
पक्षपाती
चरित्र पर दोष होना
कलंक
मोक्ष या मुक्ति की इच्छा रखनेवाला
मुमुक्षु
आग निकलने वाला पहाड़
ज्वालामुखी
अपने हाथ से लिखा हुआ
हस्ताक्षर
जो हमेशा बदलता रहे
परिवर्तनशील
अपने मतलब से काम रखने वाला
मतलबी
इतिहास को जाननेवाला
इतिहासज्ञ
जिसे कोई मोह नहीं है
सन्यासी
जिसमें कोई विकार न आता हो
निर्विकार
देश से द्रोह करने वाला
देशद्रोही
पाप करने के पस्ताना
प्रायश्चित
जो सबको प्रिय हो
सर्वप्रिय
सत्व गुण रखने वाला
सत्वगुणी
माटीकम काम करने वाला
कुम्हार
तैरने में निपुण
तैराक
धनुष धारण करने वाला
धनुर्धारी
पुष्तकों का भंडार
पुष्तकालय
शिक्षा देने वाला
शिक्षक
किसी की हत्या करने वाला
हत्यारा
शिव का अंश
शिवांश
जिसने गदा धारण की हो
गदाधारी
भक्ति करने वाला
भक्त
राज्य से छलकपट करने वाला
राजद्रोही
जिसका हंस वाहन है
हंसवाहिनी
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
अनेक शब्द
एक शब्द
जो उचित नहीं है
अनुचित
गुरु की पत्नी
गुरुमाता
जिसने कपडे नहीं पहने है
नग्न
जो पराजय नहीं होता
अपराजित
जो शाश्त्रो का ज्ञान हो
शास्त्री
जो सोचा भी न गया हो
अतर्कित
अनुवादन करने वाला
अनुवादक
जिसका कोई अंत नहीं है
अनंत
जिसका आदि न हो
अनादि
जिसकी सिमा है
सिमित
विज्ञानं को जानने वाला
वैज्ञानिक
जिसका क्षय नहीं हो सकता
अक्षय
जो सही समय पर न हो
असामयिक
अनुवाद किया हुआ
अनुदित
धन से सबंधित
आर्थिक
जिसका दो बार जन्म होता है
द्विज (पक्षी
जो परीक्षा में पास न हुआ हो
नापास (अनुतीर्ण)
साधारण नियम से विरुद्ध या अलग हो
अपवाद
मनुष्य के लिए जो उचित नहीं है
अमानुषिक
जिसकी संख्या सिमित नहीं है
असीमित
Anek shabdon ke liye ek shabd likhiye
अनेक शब्द
एक शब्द
जो होने से पहले समय का अनुमान करने वाला
अनागतविधाता
इंद्र की पूरी
अमरावती
विष्णु का धाम
वैकुण्ठ
कुबेर की नगरी
अलकापुरी
जो परीक्षा अग्नि के समान कठिन हो
अग्नि परीक्षा
जो ईश्वर में विश्वास न करता हो
नास्तिक
जो धर्म न करता हो
अधर्मी
युद्ध करने की जगह
युद्धभूमि
जिसने मुरली धारण की है
मुरलीधर
जो विद्या की देवी है
सरस्वती
जिसमे थोड़ा ज्ञान हो
अल्पज्ञानी
दोपहर के बाद का समय
अपराह्न
पर्वत के ऊपर की समतल भूमि
अधित्यका
जिसको ईश्वर में विश्वास हो
आस्तिक
जो विश्वास के पात्र हो
विश्वाशु
जिसका का कोई सहारा न हो
अनाथ
जिसमे भय न हो
अभय
खुद की हत्या करना
आत्महत्या
दुसरो का बुरा करने वाला
अपकारी
दुसरो पे उपकार करने वाला
उपकारी
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd In Hindi
अनेक शब्द
एक शब्द
जिसकी मृत्यु नहीं हो सकती
अमर
आठ अध्याय वाला पुष्तक
अष्टाध्यायी
जिसने पढाई नहीं की है
अनपढ़
दुसरो के मन की बात जानने वाला
अंतर्यामी
जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता
अवर्णीय
जो जरुरी है
अनिवार्य
जिसे काटा नहीं जा सकता
अकाट्य
किसी नहीं चीज की खोज करना
अविष्कार
जो साधा नहीं जा सकता
असाध्य
अभिनय करने वाला पुरुष
अभिनेता
अभिनय करने वाली स्त्री
अभिनेत्री
नृत्र्य करने वाली स्री
नृतकी
बिना वेतन के
अवैतनिक
फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार
अश्त्र
किसी का मान या सत्कार करना
अभिनन्दन
किसी के दुःख से दुखी होकर उसपर दया करना
अनुकम्पा
किसी वस्तु को पाने की ह्र्दय से इच्छा
अभिलाषा
जिसकी आने की तिथि मालूम (ज्ञात) न हो
अतिथि
जो योग्य नहीं है
अयोग्य
जिसे जीता न सके
अजय
बिना प्रयास के
अनायास
आलोचना करने वाला
आलोचक
सिर से लेकर पैर तक
आपादमस्तक
जिसके आरपार देखा जा सके
पारदर्शी
जिसके पार देखा न जाय
अपारदर्शी
जो संभव नहीं है
असंभव
जो कम बोलने वाला हो
अल्पभाषी
बालक से लेकर वृद्ध तक
आबालवृद्ध
जो खाने योग्य नहीं है
अखाद्य
जिसकी आशा न की गई हो
अप्रत्याशित
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
पूर्व दिशा
प्राची
पश्चिम दिशा
प्रतीची
उत्तर दिशा
उदीची
दक्षिण दिशा
अवाची
किसी छोटे से प्रसन्न हो उसका उपकार करना
अनुग्रह
जिसका पति मर गया हो
विधवा
लोहे का काम करने वाला
लुहार
खेती करने वाला
किसान
जो टूट न सके
अटूट
अंग पोछने का कपडा
अंगोछा
जो व्याकरण द्वारा सिद्ध न हो
अपभ्रंश
झूठा मुकदमा
अभ्याख्यान
माँ–बहन संबंधी गाली
आक्षारणा
जिसे शाप दिया हुआ है
शापित
न कहने योग्य
अवाच्य
जिसके पास हथियार न हो
निहथ्था
बार बार बोलना
अनुलाप
मानसिक भाव छिपाना
अवहित्था
तट का जो भाग जल के भीतर हो
अन्तरीप
संख्याओं का प्रयोग होने वाला गणित
अंकगणित
दूसरे के गुणों में दोष निकालना
असूया
आलस्य में अँभाई लेते हुए देह टूटना
अंगड़ाई
जिसके पास कुछ भी नहीं हो
अकिंचन
सेना के आगे लड़ने वाला योद्धा
अग्रयोद्धा
आगे का भाग
अग्र
पीछे का भाग
पृष्ठ
जिसकी चिकित्सा न हो सके
अचिकित्स्य
चिकित्सा करने वाला
चिकित्सक
प्रसूता को दिया जानेवाला भोजन
अछवानी
पीसे हुए चावल की मिठाई
अँदरसा
नाटक में बड़ी बहन
अत्तिका
अपने आप पर विश्वास होना
आत्मविश्वास
जो प्रमाण से सिद्ध न हो
अप्रमेय
जिसे मापा न जा सके
अपरिमेय
आलोचना के योग्य हो
आलोच्य
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
शिव का धनुष
पिनाक
जिसका घर न हो
बेघर
जिसका जन्म न हुआ हो
अजन्मा (आत्मा)
घर के सबसे ऊपर के खंड की कोठरी
अटारी
जोर जोर से हास्य करना
अट्टहास्य
होठों पर चढ़ी पान की लाली
अधरज
ऐसा व्यक्ति जिसके एक के ऊपर दूसरा दाँत हो
अधिकदंति
जिसकी इच्छा न की जाती हो
अनभिलषित
आठ पदवाला
अष्टपदी
हित न चाहनेवाला
अनहितू
जिसने अनुभव किये हो
अनुभवी
उतरती युवावस्था का
अधेर
देह का दाहिना भाग
अपसव्य
प्रेम उत्पन्न करनेवाला
अनुरंजक
धूप से बचाने वाला छाता
आतपत्र
बंधक रखा हुआ
आधीकृत
आम का बगीचा
अमराई
मंत्र के माध्यम से देवता को बुलाना
आवाहन
विपत्ति के समय विधान करने का धर्म
आपद्धर्म
जल से परिपूर्ण
अनूप
स्वर्ग की वेश्या
अप्सरा
रथ पर चढ़ा हुआ योद्धा
अधिरथ
अध्ययन किया हुआ
अधीत
आज के दिन से पूर्व का समय
अनद्यतनभूत
शीघ्रता का अभाव होना
तीव्रता
मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआ
अतिकृत
जो ऊँचा न हो
अतुंग
जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न हो
अतिन्द्रिय
व्यर्थ प्रलाप करना
अतिकथा
अति सूक्ष्म परिमाण
अणिमा
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd Hindi Mein
अनेक शब्द
एक शब्द
जिसकी आकृति का कोई और न मिले
अप्रतिरूप
दूध पिलानेवाली धाय
अन्नाधाय
जो अपमानित हो चुका हो
अनादृत
जिसका अनुभव किया जा सकता हो
अनुभवजन्य
उपासना करने योग्य
उपास्य
ऐसी भूमि जो उपजाऊ नहीं है
ऊसर
जो उड़ा जा रहा हो
उड्डीयमान
पानी भरनेवाला
अम्बुवाह
जो इन्द्रियों के बाहर हो
इन्द्रियातीत
किसी के शरीर की रक्षा करनेवाला
अंगरक्षक
ऐसा द्रव्य जिसे पिने के बाद अमर हो जाय
अमृत
जो चोट खाया हुआ है
आहत
जिस पेड़ के पत्ते झड़ न हो
अपर्ण
अनुसंधान की इच्छा
अनुसंधित्सा
किसी को भय से बचाने का वचन देना
अभयदान
घर के सामने का मंच
आलिन्द
जिसका पति आनेवाला है
आगमिष्यत्पतिका
वृक्षों को जल से थोड़ा सींचना
आसेक
जिसका पति आया हुआ है
आगत्पतिका
महल के भीतर का भाग
अन्तःपुर
जो शोक करने योग्य न हो
अशोच्य
जिसका अनुभव किया गया हो
अनुभूत
जिसका दूसरा उपाय न हो
अनन्योपाय
जिसके जल का प्रवाह गुप्त हो
अन्तस्सलिल
जो जन्म लेते ही मर जाय
आदण्डपात
उच्च वर्ण के पुरुष के साथ निम्न वर्ण की स्त्री का विवाह
अनुलोम विवाह
उत्कंठा सहित मन का वेग
आवेग
दर्पण जड़ी अंगूठी जिसे स्त्रियाँ अँगूठे में पहनती हैं
आरसी
बच्चे को पहला अन्न खिलाना
अन्नप्राशन
तुलना द्वारा प्राप्त हुआ
आपेक्षिक
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
नई योजना का सबसे पहले काम में लाने का उत्सव
उद्घाटन
चारों ओर चक्कर काटना
परिक्रमा
तिनको से बनाया हुआ घर
उटज
जिसके दर्शन प्रिय माने गए हो
प्रियदर्शन
ऊपर की तरफ गति होना
ऊर्ध्वगती
ऊपर जानेवाला
ऊर्ध्वगामी
गरमी से पैदा हुआ
उष्मज
अन्य देश का पुरुष
परदेशी
उभरा या लाँधा हुआ
उत्क्रान्त
भूमि को भेदकर निकलनेवाला
उद्भिद्
त्वचा के ऊपर निकला हुआ मस्सा
इल्ला
जिसका जवाब न हो
लाजवाब
तुरंत जवाब देने वाला
हाजिरजवाबी
ऊपर कहा गया
उपर्युक्त
गर्भिणी स्त्री की लालसा
उकौना
स्वप्न में बकझक करना
उचावा
दो दिशाओं के बीच की दिशा
उपदिशा
नीचे लिखा हुआ
निम्नलिखित
अँगुलियों में होनेवाला फोड़ा
इकौता
जिसकी बुद्धि बुरी है
कुबुद्धि
सबके साथ मिलकर गाया जानेवाला गान
सहगान
आकाश से तारे का टूटना
उपप्लव
जो जन्म से अंधा पैदा हुआ हो
जन्मान्ध
जिसका कोई आसरा नहीं है
निराश्रित
जिसमें विष न हो
निर्विष
जिस औरत का पति जीवित हो
सधवा
जो बरतन बेचने का काम करता हो
कसेरा
जो तीनों कालों का समय जानता हो
त्रिकालज्ञानी
जो बहुत कुछ जानने वाला हो
बहुज्ञ
छाती का घाव
उरक्षत
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
जिसे कोई कर्तव्य न सूझ रहा हो
कर्त्तव्यविमूढ़
पन्द्रह दिनों का समूह
पक्ष
लेख की नकल करना
प्रतिलिपि
जो सब देशों का हो
सार्वदेशिक
जो आँखों के सामने है
प्रत्यक्ष
जो आँखों के सामने नहीं है
परोक्ष
जिसे प्यास लगी हो
प्यासा
जानने की इच्छा
जिज्ञासा
जानने की इच्छा रखने वाला
जिज्ञासु
जो मीठा बोलने वाला हो
मधुरभाषी
जो सम्पूर्ण लोको में हो
सार्वलैकिक
मांस अंडे खाने वाला
मांसाहारी
समाज से संबंध वाला
सामाजिक
केवल फल खाकर जीने वाला
फलाहारी
शासन हेतु नियमों का समूह
संविधान
जो चाँदी–जैसा सफेद हो
परुहला
सोने जैसे रंगवाला
सुनहला
जिसके होश ठिकाने न हो
मदहोश
जो देर तक स्मरण के योग्य हो
चिरस्मरणीय
लेने की इच्छा
लिप्सा
जो बात साफ–साफ करे
स्पष्टवादी
जिसे जरा सी भी लज्जा न हो
निर्लज्ज
दस वर्षों का समूह
दशक
सो वर्षो का समूह
शताब्दी
जो आसानी से मिल जाय
सुलभ
जो बहुत कठिनाई से मिले
दुर्लभ
जिसका इलाज न हो
लाइलाज
कम बोलनेवाला
मितभाषी
व्याकरण जाननेवाला
वैयाकरण
जो तत्त्व सदा रहे –
शाश्वत
जो संतान गोद ली हो
दत्तक
जो तरह–तरह के रूप बना सके
बहुरूपिया
जो किसी की ओर से बोले
प्रवक्ता
दो में से कोई एक
वैकल्पिक
वीर पुत्रों को जन्म देनेवाली
वीरप्रसूता
वीरों द्वारा भोगी जानेवाली
वीरभोग्या
जो रोग एक से दूसरे को हो
संक्रामक
जो सबको समान रूप से देखे
समदर्शी
जो सब जगह व्यापित है
सर्वव्यापक
किए गए उपकार को माननेवाला
कृतज्ञ
किए गए उपकार को न माननेवाला
कृतघ्न
लोगों में परंपरा से चली आई कथा
दन्तकथा
भूगोल से सबंधित
भौगोलिक
जो पुराणों से सबंधित हो
पौराणिक
जो वेदों से सबंधित हो
वैदिक
जो सब कालों में एक समान हो
सार्वकालिक
जिस स्त्री के सन्तान न होती हो
बाँझ
जहाँ शिव का निवास है
कैलाश
पर्वतो का समूह
पर्वतमाला
जहाँ नाटक का अभिनय किया जाय
रंगमंच
पर्वत के नीचे की समभूमि
उपत्यका
जो काम कठिन हो
दुष्कर
दिन में होनेवाला
दैनिक
मध्य रात्रि का समय
निशीथ
मरने के करीब
मरणासन्न
जिस सेना में हाथी, घोड़े, रथी और पैदल हों
चतुरंगिणी
किसी कलाकार की कलापूर्ण रचना
कलाकृति
पृथ्वी से संबंध रखनेवाला
पार्थिव
जो समाज की सेवा करे
समाजसेवक
जो अपनी इच्छा से सेवा करे
स्वयंसेवक
अनेक शब्दो के लिए एक शब्द
अनेक शब्द
एक शब्द
जिसका रूप अच्छा हो
सुरूप
अच्छा बोलनेवाला
सुवक्ता
बुरे मार्ग पर चलनेवाला
कुमार्गगामी
जिसका आचरण अच्छा हो
सदाचारी
जिसका आचरण अच्छा नहीं हो
दुराचारी
जिसके सभी दाँत झड़ चुके हों
पोपला
नीति को जाननेवाला
नीतिज्ञ
व्यक्तिगत आजादी
स्वतंत्रता
जो नया जन्म हुआ हो
नवजात
अनुचित बातों के लिए आग्रह
दुराग्रह
जो नया आया हुआ हो
नवागन्तुक
बिक्री करनेवाला
विक्रेता
जो पहरा देता है
पहरेदार
जो वचन से परे हो
वचनातीत
जो शत्रु की हत्या करे
शत्रुघ्न
जो पत्नी की हत्या करे
पत्नीहंता
जो माता की हत्या करे
मातृहन्ता
जो पिता की हत्या करे
पितृहंता
बिना अंकुश का
निरंकुश
जो संगीत जानता हो
संगीतज्ञ
सत्य के लिए आग्रह
सत्याग्रह
जो क्षमा पाने के लायक हो
क्षम्य
जो बहुत बोले
वाचाल
जो पुरुष स्त्री के स्वभाव का हो
स्त्रैण
नींद पर विजय प्राप्त करनेवाला
गुडाकेश
इन्द्रियों को जीतनेवाला
जितेन्द्रिय
जो अच्छे कुल में जन्म लिया हो
कुलीन
सामूहिक आजादी
स्वाधीनता
जो तुरंत जन्मा है
सद्यःजात
जिसकी गर्दन सुन्दर हो
सुग्रीव
प्राण देनेवाली
प्राणदा
गगन चूमनेवाला
गगनचुंबी
याचना करनेवाला
याचक
युग का निर्माण करनेवाला
युगनिर्माता
पुत्र की वधू
पुत्रवधू
पुत्र का पुत्र
पौत्र
जंगल की आग
दावानल
यात्रा करनेवाला
यात्री
जो करने योग्य हो
कर्तव्य
नाव से पार करने योग्य नदी
नाव्य
पुत्री का पुत्र
दौहित्र
जिसकी बुद्धि कुश केअग्रभाग जैसी समान हो
कुशाग्रबुद्धि
दूर से मन को आकर्षित करनेवाली गंध
निर्हारी
जिसकी प्रतिज्ञा दृढ़ हो
दृढ़प्रतिज्ञ
मुख को सुगंधित करनेवाला पान
मुखवासन
बिना तार की वीणा
कोलंबक
सोना, चाँदी पर किया गया रंगीन काम
मीनाकारी
स्थिर रहनेवाली वस्तु
स्थावर
विष्णु का चक्र
सुदर्शन
करने की इच्छा
चिकीर्षा
खाने की इच्छा
बुभुक्षा
तेजी से चलने वाला
द्रुतगामी
जो तर्क द्वारा सम्मत हो
तर्कसम्मत
जो व्याख्या करे
व्याख्याता
जो पूजने योग्य हो
पूजनीय
जो सुनने योग्य हो
श्रव्य
जो मन को हर ले
मनोहर
जो सबसे प्रिय हो
प्रियतम
जो देखने योग्य हो
दर्शनीय
जो किसी विषय को विशेष रूप से जाने
विशेषज्ञ
सारांश
तो दोस्तों, अनेक शब्दों के एक शब्द की लिस्ट मेने उपरोक्त दी है जिसे आप अच्छे से समज सकते है। आप Anek shabdon ek liye ek shabd की लिस्ट अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर सकते है। ताकि उन्हें भी उपयोगी हो सके।