Online Photo Bechkar Paise kamaye | ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाए।

Online Photo Bechkar Paise kamaye

Online Photo Bechkar Paise kamaye: दरअसल आपको बता दूंगी कि पैसा तो बहुत तरीके से कमाया जा सकता है लेकिन हम आपको आज ऑनलाइन फोटो बेचकर कर आप रुपया कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में आपको हम आसान तरीके बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से फोटो बेचकर रुपया कैसे कमा सकते है। सबसे पहले इसके लिए जरूरी है कि जब आप किसी का फोटो भेज रहे हो तो निम्नलिखित बातों को ध्यान देना होगा आपको जैसे

बढ़िया photos click कीजिए।

सबसे पहले तो आपको बहुत ही बढ़िया और अच्छी quality की फोटोस खींचनी होंगी, यह फोटोस आप professional कैमरा या फिर फोन के कैमरा से भी खींच सकते हैं। लेकिन फोटोस बहुत ही बढ़िया आनी चाहिए और आप जो भी टॉपिक उसके अंदर दिखाना चाहते हैं, वह ढंग से दिखना चाहिए।

फोटो सेलिंग वेबसाइट पर Contributor Account बनाइए।

बढ़िया फोटोस खीचने के बाद आपको trusted फोटो सेलिंग वेबसाइट पर कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होगा और यह अकाउंट बनाने का बटन आपको उस वेबसाइट के लॉगइन पेज पर ही मिल जाएगा।

फोटो सेल करने के लिए उन वेबसाइट्स पर डालिए।

उसके बाद आपने जो बढ़िया फोटोस click करी हैं, वह आपको उन वेबसाइट्स पर डालनी होगी और यह काम आप बिना कोई पैसा दिए कर सकते हैं, अगर कोई फोटो सेलिंग वेबसाइट आपसे इस काम के पैसे मांगती है, तो आपको एक beginner के तौर पर वहां अपनी फोटोस नही डालनी चाहिए।

Read Also

फोटो सेल होने पर आपको पैसे मिलेंगे।

जब आपकी डाली गई फोटो उस वेबसाइट पर बिकती है, तो उस वेबसाइट का मालिक अपना कमीशन लेकर बाकी पैसा आपको दे देता है और इसी तरीके से आप ऑनलाइन फोटोस बेचकर महीने के 50 से 70 हजार रुपए कमा सकते हैं और ज्यादा पैसे कमाने के लिए कई वेबसाइट्स पर अपनी फोटोस डाल सकते हैं।

फोटोज बेचकर ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कई popular और trusted वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको अब बताएंगे।

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें।

1. Shutterstock पर फोटो सेल करके पैसे कमाए।

जब बात फोटो सेल करके पैसे कमाने की आती है, तो सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट शटरस्टॉक है, यह एक अमेरिकन कंपनी है और शटरस्टॉक पर 270 मिलियन से भी ज्यादा स्टॉक फोटोज अवेलेबल हैं, जिनका इस्तेमाल लोग 24 घंटे करते रहते हैं और यहां पर स्टॉक फोटोज के अलावा वीडियोस और graphics भी मौजूद हैं।

2. Adobe Stock पर फोटो सेल करके पैसे कमाए।

एडोब स्टॉक इमेज एक बहुत ही ज्यादा फेमस और ट्रस्टेड फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जहां पर आप एचडी फोटोस और मुफ्त में इमेजेस खरीद और बेच सकते हैं, साथ ही में इस वेबसाइट पर 3D इमेजेस, 4K वीडियोस और editorial templates भी मौजूद है, जिनका इस्तेमाल दुनिया भर में लोग कर रहे हैं। साथ ही में दुनिया के सबसे ज्यादा बड़े बिजनेस एडोब स्टॉक इमेजेस से फोटोस खरीदते हैं।

3.iStock पर फोटो बेचकर पैसे कमाए।

आईस्टॉक फोटो भी एक popular फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जहां पर आप ऑनलाइन फोटोस बेचकर पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आप मुफ्त में registration कर सकते हैं। लेकिन आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं, जिसके बाद आप आईस्टॉक फोटो की वेबसाइट पर अपने फोटोस को ऐड कर सकते हैं और जैसे ही वह फोटोस बिकेंगी।

4.Alamy पर फोटो सेल करके पैसे कमाए।

Alamy एक stock photography की वेबसाइट है, जोकि 1999 में लॉन्च हुई थी और यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है। जहां पर रोजाना लाखों फोटोस अपलोड व सेल हो रही हैं, साथ ही में alamy से पैसा कमाने के लिए भी आपको एक कंट्रीब्यूटर के तौर पर register करना पड़ता है और फिर आप कैमरे या फिर मोबाइल से खींची गई फोटो को अपलोड कर सकते हैं और alamy की वेबसाइट से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

5.123RF पर फोटो बेचकर पैसे कमाए।

क्या आप 2022 में बढ़िया फोटोस खेचकर बेचना चाहते हैं, तो एक बार 123आरएफ की वेबसाइट जरूर चेक कीजिए, क्योंकि यहां पर आप स्टॉक इमेजेस, ऑडियो और वीडियोस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। साथ ही में यहां पर आप कंट्रीब्यूटर बन के फोटोस पर 30 से 60% तक का कमीशन कमा सकते हैं।

6.500px पर फोटो बेचकर पैसे कमाए।

500px के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है, लेकिन आप यहां पर भी फोटोस ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं और 500px की वेबसाइट टॉप फोटो सेलिंग वेबसाइट्स में आती है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस वेबसाइट के बारे में मालूम है।

7.Dreamstime पर फोटो सेल करके पैसे कमाए।

ड्रीमस्टाइम की वेबसाइट के बारे में लगभग हर फोटोग्राफर को मालूम है और यहां पर आप स्टॉक फोटोज के साथ में वीडियो और ऑडियो भी बेच सकते हैं और महीने के 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर फोटोस बेचने के लिए आपकी इमेज JPEG format में होनी चाहिए और उसका resolution 3 megapixels के ऊपर होना चाहिए।

8.PhotoShelter पर फोटो सेल करके पैसे कमाए।

फोटो शेल्टर एक फोटो बेचने वाला प्लेटफार्म है, जहां पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर हाई क्वालिटी की फोटो बेचकर पैसे कमाते हैं। लेकिन फोटो शेल्टर के ज्यादातर फीचर्स paid हैं, जिनको इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं और फोटो शेल्टर की वेबसाइट को आप अपनी फोटोस स्टोर करने के लिए रख सकते हैं।

यहां पर आप अपनी खुद की एक ऑनलाइन फोटो बेचने वाली block या इसे आप ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट समझ सकते हैं। लेकिन यहां पर काम करने के लिए आपको एक फोटो hosting की जगह खरीदनी पड़ती है, जिसको आप मंथली भी pay कर सकते हैं और साल भर में एक बार भी।

9.Foap पर फोटो बेचकर पैसे कमाए।

Foap एक अच्छी ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जहां पर आप बहुत ही आसानी से फोटोस सेल कर सकते हैं और यहां पर आपको हर फोटो के ज्यादातर 10 डॉलर मिलते हैं और आप बहुत ही आसानी से 10 फोटोस बेचकर 100 डॉलर के आसपास या फिर 7500 रुपए के आसपास कमा लेते हैं, जो कि एक बहुत ही बढ़िया अमाउंट है और यही foap की सबसे बढ़िया बात है।

Read More

Leave a Comment