आवेदन पत्र फॉर्मेट और उदाहरण के साथ पूर्ण समजुती

Aavedan Patra

Aavedan Patra : हेलो, दोस्तों हिंदी बाराखड़ी डॉट कॉम पे आपका स्वागत है। लेखन कौशल हमे परीक्षा में अच्छे मार्क्स देते है। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन पत्र के बारेमे जानने वाले है।

aavedan patra
aavedan patra

किसी कार्यालय या स्कूल या कही और कुछ आवेदन करने के लिए हमे आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। अगर आप आवेदन पत्र को और इसके परूप को अच्छे से समज लेंगे तो बड़ी आसानी से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

आवेदन पत्र हमे कोई काम करवाना हो या किसीसे निवेदन करना हो तभी लिखना होता है। जैसे की नौकरी ले लिए आवेदन, किसी सुचना का आवेदन, या कोई बिज़नेस रिलेटेड आवेदन पत्र हो सकता है।

आवेदन पत्र फॉर्मेट

आवेदन पत्र का स्ट्रक्चर यानि फॉर्मेट निचे मुजब हैं।

आवेदन पत्र तीन तरीको से लिखा जा सकता है।

  • विद्यार्थी द्वारा
  • कर्मचारी द्वारा
  • जनसाधारण द्वारा

विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
स्कूल का नाम____
स्कूल का पता___
दिनांक _____

विषय: दो दिन अवकाश प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है, कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा ______ का छात्र हूँ। मुझे कल से मामा के शादी समारोह में जाने का निमंत्रण मिला है। इसलिए मैं स्कूल में दिनाँक __/__/__ से __/__/__ तक हाजिर नहीं हो पाऊँगा। ( या पाऊँगी)

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे __ दिन के लिए अवकाश देने कि कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। ( या रहूंगी)

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी
नाम_____
कक्षा_____
रोल नं______

आवेदन पत्र तीन भाग में लिखा जाता है।

  • नाम, दिनांक, विषय और सम्बोधन
  • मुख्य विवरण
  • आपका नाम और हस्ताक्षर

नाम दिनांक – नाम में आपको किसी कार्यालय, स्कूल कंपनी वगेरा का लिखना होता है। उसके निचे दिनांक लिखना होता है।

विषय – विषय में आपको जिसके बारेमे आवेदन करना चाहते है उसके बारेमे शार्ट में लिख दे। जैसे की रजा मंजूर करने हेतु।

सम्बोधन – सम्बोधन में महोदय, श्रीमान, श्री वगेरा लिखना होता है। जिसे हम सम्बोधित करते है उनके लिए यह एक मानवाचक वाक्य होता है।

आवेदन विवरण – आवेदन विवरण में आपको सम्पूर्ण आवेदन लिखना होता है की आप किस बारेमे आवेदन कर रहे है।

आपका नाम और हस्ताक्षर – सबसे लास्ट में आपको आपका नाम और हस्ताक्षर लिखने होते है।

यह भी पढ़े : मित्र को पत्र

कर्मचारी द्वारा आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,
मैनेजर का नाम____
कंपनी का नाम व पता____
दिनाँक___________

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

श्रीमान,

नम्र निवेदन है कि मैं__________ आपकी कंपनी में______________ के पद पर कार्य कर रहा हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे जरूरी कार्य _________________ की वजह से एक दिन जॉब पे नहीं या पाऊँगा/पाऊँगी। कृपया मुझे दिनाँक_________ की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासु
आपका नाम
मोबाइल नंबर________

साधारण जन द्वारा आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,
नगरपालिका अध्यक्ष का नाम (श्री___ )
अपने शहर या मोहल्ले का नाम ___
दिनांक__ __ ___

विषय – ______ _________

माननीय महोदय,

मेरा नाम____ मैं हरिनगर सोसाइटी में रहता हूँ। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरे सोसाइटी के सामने _____ ________ (समस्या लिखे,, कचरा, या पानी वगेरा)_____ अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या जल्द से जल्द हल करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासु
नाम

आवेदन पत्र लेखन के उदाहरण

आप कुछ उदाहरणों के माध्यम से Aavedan Patra को बोहत अच्छे से समज सकेंगे। उदाहरण निचे मुजब हैं।

उदाहरण 1

आपको दो दिन के लिए शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य से अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखे।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
गायत्री विद्यालय, जालोर
दिनांक- 15 फरवरी 2022

विषय: दो दिन अवकाश प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है, कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 का छात्र हूँ। मुझे कल से मामा के शादी समारोह में जाने का निमंत्रण मिला है। इसलिए मैं स्कूल में दिनाँक15 फरवरी से 16 फरवरी तक हाजिर नहीं हो पाऊँगा।

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे दो दिन के लिए अवकाश देने कि कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी
नरेश पटेल

उदाहरण 2

किसी कारणवश एक दिन की अवकास प्राप्त करने हेतु कंपनी को आवेदन पत्र लिखे।

सेवा में,
श्री शैलेश मात्रे
ऐ वन लिमिटेड कंपनी
दिनांक – 16/02/2022

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु।

श्रीमान,

नम्र निवेदन है कि मैं महेश तलपड़े आपकी कंपनी में डाटा एनालिस्ट के पद पर कार्य करता हु। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे जरूरी कार्य, अपनी बीवी को हॉस्पिटल ले जाने की वजह से एक दिन जॉब पे नहीं या पाऊँगा। कृपया मुझे दिनाँक 16/02 की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासु
महेश तलपड़े

उदाहरण 3

आपकी सोसाइटी से थोड़े दूर बोहत कचरा और गंदगी जमा हुई है उसे दूर करने हेतु नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखे।

सेवा में,
नगरपालिका अध्यक्ष श्री वैभव शाह
मालगढ़, शिवनगर सोसाइटी
दिनांक – 15 फरवरी 2022

विषय – साफसफाई कार्य हेतु निवेदन

माननीय महोदय,

मेरा नाम माणिक सोनी है। में शिवनगर सोसाइटी में रहता हूँ। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरे सोसाइटी के थोड़े बहार सामने से रास्ता है उसके पास बोहत सारा कचरा जमा हुआ है और गंदगी भी बढ़ गई है। इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासु
माणिक सोनी

Aavedan Patra लिखने के टिप्स

  • आवेदन पत्र हमेशा अच्छे अक्षर में लिखना चाहिए।
  • आवेदन पत्र के शुरुआत में नाम और दिनांक लिखने जरुरी है।
  • पात्र के अनुसार सम्बोधन जरूर करे.
  • विवरण सही और पूर्ण लिखे।
  • आवेदन पत्र पूर्ण होने के बाद नाम और हस्ताक्षर जरूर करे।

Conclusion

लेखन कौशल में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए हमे थोड़ी सी प्रैक्टिस करनी आवश्यक है। आवेदन पत्र अच्छे से लिखने के लिए उसका फॉर्मेट समझना जरुरी है। इस पोस्ट के माध्यम से aavedan patra फॉर्मेट और उदाहरणों के साथ लिखा है जो आपको बहुत उपयोगी होगा।

हमसे कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट कर के जरूर बताये।

धन्यवाद

यह भी जरूर पढ़े

Leave a Comment