Report Writing Format In Hindi / रीपोर्ट कैसे लिखे 2022

Report Writing In Hindi

Report writing format in hindi : किसी भी कार्य या घटना के संक्षिप्त लिखित वर्णन को रिपोर्ट कहते है। आज आप इस आर्टिकल माध्यम से रिपोर्ट कैसे लिखे उसका फॉर्मेट कैसा होता है जानने वाले है।

report writing in hindi
Report Writing Format In Hindi

एक रिपोर्ट मतलब किसी चीज या घटना का लिखित लेखा-जोखा है जिसे किसी ने देखा, सुना, किया या जांचा है। यह किसी घटना के तथ्यों और निष्कर्षों की एक व्यवस्थित प्रस्तुति है जो पहले ही कहीं भविष्य में हो चुकी है। रिपोर्ट का उपयोग लिखित मूल्यांकन के रूप में किया जाता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपने शोध या अनुभव से क्या सीखा है। 

आशा करता हूँ आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित होगा परन्तु यदि आपको इस विषय को विडिओ के माध्यम से अच्छे से पढ़ना चाहते हैं, या फिर हिंदी के अन्य किसी भी टॉपिक मे सहायता चाहते हैं तो hindi tuition की सहायता ज़रूर लें।

Report Writing Format In Hindi

जनरली रिपोर्ट राइटिंग दो प्रकार के होते है. 1- Newspaper टाइप रिपोर्ट राइटिंग, और 2- मैगज़ीन टाइप रिपोर्ट राइटिंग। CBSC एग्जाम क्लास 12 में दोनों टाइप के रिपोर्ट राइटिंग पूछे जाते है।

फॉर्मेट यानि रिपोर्ट राइटिंग का प्रारूप। जिसके माध्यम से आप समज सकते है की रिपोर्ट राइटिंग में हमे किस तरह टॉपिक को कवर करना होता है। रिपोर्ट राइटिंग का फॉर्मेट निचे मुजब है।

यह भी जरूर पढ़े

रिपोर्ट राइटिंग बहुत ही आसान है इसमें कुछ ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत हे ही नहीं बहुत आसान है। शीर्षक नाम और मुख्य मुद्दा लिखना है, बस।

शीर्षक : _________
तारीख __/__;/____
लेखक नाम :_____

क्यों लिखना चाहते है ( परिचय)
__________________
_______ _____

मुख्य कंटेंट

____ _____
_____ __
_________ ___
______________________
Report Writing Format In Hindi

रिपोर्ट के कुछ महत्वपूर्ण विभागों में बारेमे समजा देता हु ताकि भविष्य में आपको बहुत काम सके। जैसे की कभी न्यूज़ रिपोर्टिंग करनी हो वगेरा। परीक्षा में तो बहुत सिंपल सा रिपोर्ट लिखना होता है जो ऊपर के बॉक्स में मैंने बताया है। बाकि कुछ ज्यादा जानकारिया निचे कुछ विभागों में बारेमे बताई है।

शीर्षक विभाग : रिपोर्ट राइटिंग के सबसे ऊपर शीर्षक विभाग यानि टाइटल सेक्शन में शीर्षक, लेखक का नाम और तारीख लिखी जाती है।

निष्कर्ष : निष्कर्ष विभाग में आपको बहुत शॉर्ट में वर्णन कर देना है जिसे पढ़ते है पूरा रिपोर्ट संक्षिप्त में समज आ जाता है। बहुत लोग सिर्फ निष्कर्ष पढ़ कर ही समज लेते है और पूरा रिपोर्ट पढ़ना छोड़ देते है। ऐसे में इस निष्कर्ष एरिया में संक्षित में रिपोर्ट का सार यानी सारांश लिख दे। यह विभाग आप अंत में लिखे तो सबसे बेहतर रहेगा।

परिचय : यहां पे आपको रिपोर्ट का परिचय देना है की रिपोर्ट किस बारेमे है और क्यों लिख रहे है। परिचय शीर्षक से मिलता जुलता होना जरुरी है।

मुख्य विभाग (Body Content) : रिपोर्ट के मुख्य विभाग में आप अपना पूरा रिपोर्ट लिख सकते है। यहां आप Subtitle के साथ टॉपिक लिख सकते है।

सिफारिशों (Recommendations) : यहां पे आप रिपोर्ट के टॉपिक के हिसाब से सिफारिश सोलुशन वगेरा लिख सकते है।

परिशिष्ट : निष्कर्ष के सबंधित परिशिष्ट लिख सकते है। रिपोर्ट की वेशष जानकारियों का समावेश कर सकते है।

रिपोर्ट राइटिंग के उदाहरण

CBSC या किसी भी एग्जाम में एक सबसे मस्त पूर्ण मार्क्स प्राप्त हो सके वैसा रिपोर्ट लिखने के लिए हमे उदाहरणों के माध्यम से समजना होगा। तो में निचे कुछ उदाहरणों के माध्यम से आपको रिपोर्ट राइटिंग समझाने जा रहा हु।

उदाहरण 1

टॉपिक : स्कूल में हुए किसी भी एक सांस्कृतिक कार्यकर्म पे रिपोर्ट तैयार करे।

स्वतंत्र दिन में योजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
तारीख : 15 August
लेखक : मुकेश सोलंकी

हमारी श्री सरस्वती माध्यमिक स्कूल में १५ अगस्त यानि हमारे स्वतंत्र दिन पे सांस्कृतिक कार्यकर्म रखा गया। सबसे पहले तो हमारे गांव के सरपंच के द्वारा ध्वज वंदन हुआ। ध्वज वंदन के पश्चात देश भक्ति गीत, लोक गीत पे डांस योजित किया गया। जिसमे मुख्य भाग हमारे स्कूल की बहनोंने लिया था। डांस कार्यकर्म पूर्ण होने के बाद स्कूल के श्रेष्ठ विद्यार्थीओ को इनाम वितरण भी किया गया। और गांव के सरपंच और प्रिंसिपल ने स्वातंत्र्य दिन के के बारेमे भाषण भी दिया। कार्यकर्म समाप्त होने के बाद सब अपने अपने घर गए।
Report Writing Format In Hindi

उदहारण 2

टॉपिक – गांव में हुई चोरी का रिपोर्ट तैयार करे

गांव में हुई चोरी
तारीख : 12/5/2021
प्रफुल्ल दवे

हमारे गांव हरिनगर में दिनांक 11/5/2021 की रात को लगभग 3 बजे परेशभाई के वहा चोरी हो गई है। परेशभाई का कहना है की चोरी होने के बाद मेरी नींद खुल गई जैसे ही मेने घर के आसपास देखा तो कुछ चोरी हुआ ऐसा आभास हुआ। आसपास देखा तो उन्हें कुछ भी नजर नहीं आया। उनकी तिजोरी में रखे हुए कुछ सोने के आभूषण और रोकड़ राशी गायब थी। सुबह उन्होंने पुलिस स्टेशन जाके कम्प्लेन की। पोलिश ने चोरी किसने की उसकी खोज चालू कर दी है।
Report Writing Format In Hindi

उदहारण 3

टॉपिक : प्रदूषण की वजह से बढ़ रहे रोगो पे रिपोर्ट तैयार करे

प्रदूषण की वजह से बढ़ रहे रोग
प्रमोद चौधरी
15/5/2021

आज के इस आधुनिक युग की सबसे तेजी से बढ़ी जा रही समस्या प्रदूषण है। प्रदूषण बहुत प्रकार के बढ़ रहे है जैसे की हवा, पानी में तो बहुत तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। और इन्ही प्रदूषण की वजह से रोगो में बढ़ावा हो रहा है। हवा के प्रदूषण से तो ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से बारिश अनियमित होने लगी है।
बढ़ते जा रहे पानी के प्रदूषण से रोगो में बढ़ावा आया है। कारखाने या फैक्ट्री का दूषित पानी नदी और तालाबों में जाता है। और ऐसा गन्दा पानी पिने के कई तरह की बीमारिया पैदा होती है। पानी और जल के प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभवत प्रयास करने चाहिए।
लोगो को प्रदूषण के खिलाफ जागृत करने की जरुरत है। पानी और जल का प्रदूषण कम हो ऐसे पदार्थो का हमे उपयोग करना चाहिए। और प्रदुषण के खिलाफ सिबिर का आयोजन करना चाहिए।
Report Writing Format In Hindi

रिपोर्ट राइटिंग के लिए जरुरी टिप्स

  • रिपोर्ट लेखन के दरमियान हमेशा सिंपल भाषा का उपयोग करे।
  • रिपोर्ट राइटिंग हमेशा सुन्दर सब्दो में लिखे। स्पेलिंग मिस्टेक ना हो उसका ध्यान रखे।
  • रिपोर्ट राइटिंग क्लियर सब्दो में लिखे। घुमा फ़िराक़े टॉपिक न लिखे।
  • रिपोर्ट काम सब्दो में पूर्ण लिखे। ताकि हर किसी को आसानी में समज में आ जाय।

Conclusion

रिपोर्ट कैसे लिखे रिपोर्ट का फॉर्मेट और रिपोर्ट के उदाहरण Report Writing In Hindi मेने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अच्छे से समझाया है। रिपोर्ट लिखना कोई कठिन काम नहीं है बहुत आसान है। आप एग्जाम में पूछे गए रिपोर्ट राइटिंग के पूर्ण मार्क्स प्राप्त कर सकते है। ये रिपोर्ट राइटिंग आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। ताकि उन्हें हेल्पफुल हो सके।

यह भी पढ़े

Leave a Comment